दोपहर समाचार :- 09/02/2015

मुख्य समाचार:
  • बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम में एक और नाटकीय मोड़। जनता दल युनाइटेड के अध्‍यक्ष शरद यादव ने मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी को पार्टी से निकाला। नीतीश कुमार का राज्‍य में नई सरकार के गठन का दावा।
  • वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने कहा - विदेशी बैंकों में धन जमा करने वाले नये लोगों के नाम सामने आए। अधिकारी इनकी पुष्‍टि करेंगे।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में नक्‍सल प्रभावित  राज्‍यों के प्रतिनिधियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय बैठक जारी।
  • भारत के दो संगीतकार रिकी केज और नीला वासवानी 57वें ग्रेमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित। 
  • अंतिम समाचार मिलने तक सेंसेक्‍स में करीब तीन सौ 40 अंक की गिरावट।
--------------
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम में आज एक और नया मोड़ आया है। जनता दल युनाइटेड के अध्‍यक्ष शरद यादव ने श्री जीतनराम मांझी को पार्टी से निकाल दिया है। श्री नितीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री यादव ने श्री मांझी से मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने को कहा था।

श्री नितीश कुमार आज राज्‍य में नई सरकार के गठन का दावा पेश कर रहे हैं। वे आज जनता दल युनाइटेड के अध्‍यक्ष शरद यादव और राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ राज्‍यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। और अब ताजा जानकारी के लिए सीधे चलते हैं पटना में राजभवन जहां हमारे संवाददाता कृष्‍ण कुमार लाल मौजूद हैं। कृष्‍ण कुमार राजभवन में क्‍या हलचल है। उधर, मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने राज्‍यपाल से अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार करने के लिए और समय मांगा है।  243 सदस्‍यों वाली बिहार विधानसभा में जनता दल युनाइटेड के 111, भारतीय जनता पार्टी के 87, राष्‍ट्रीय जनता दल के 24, कांग्रेस के पांच और पांच निर्दलीय विधायक हैं, जबकि दस सीटें खाली हैं। नितीश कुमार ने 130 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

इस बीच, जनता दल युनाइटेड के विधायक राजेश्‍वर राज ने विधायक दल के नेता के रूप में नितीश कुमार को चुने जाने की वैधानिकता को चुनौती देते हुए पटना उच्‍च न्‍यायालय में आज एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्‍होंने श्री जीतनराम मांझी के विधायक दल का चयनित नेता होने के बावजूद श्री शरद यादव द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाने को भी चुनौती दी है।
--------------
वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि विदेशी बैंकों में खाता रखने वाले लोगों की ताजा सूची में कुछ नये लोगों के नाम सामने आए हैं। वे आज एक अखबार में छपी खबर पर टिप्‍पणी कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय इन नामों की सच्‍चाई की जांच कर रहा है। श्री जेटली ने कहा कि सूची में दिए गए नामों में से अधिकांश के बारे में सरकार को जानकारी है।

आज जो डिटेल आई हैं इसमें अधिकतर नाम वही हैं जो भारत सरकार के पास या रेवेन्‍यु विभाग के पास पहले से ही हैं। सवाल नामों का नहीं है, नामों के साथ-साथ उन नामों के अकाउंट्स की एविडेंस और एविडेंस इन एडीशन टू द स्‍टोलन डेटा चाहिए। ताकि पुख्‍़ता केस बन पाए। केवल नाम हैं उससे पर्याप्‍त कार्यवाही अदालत में नहीं हो पायेगी।

इस बात पर जोर देते हुए कि पिछले छह महीनों में केन्‍द्र ने काले धन का पता लगाने के लिए एक प्रभावशाली प्रणाली बनाई है, श्री जेटली ने कहा कि विदेशी बैंकों में धन जमा करने वालों में से 60 लोगों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एचएसबीसी बैंक की नई और पुरानी सूचियों में से कुछ नाम दोनों में शामिल हैं, इसलिए दोनों की सावधानी से जांच की जाएगी। छह सौ भारतीयों की पहली सूची 1999 से सन् 2000 की अवधि की सूचना पर आधारित थी जबकि नई सूची 2006-2007 से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर बनी है। विशेष जांच दल अवैध खातों के बारे में पहले से ही जांच कर रहा है। खाताधारकों के नाम एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित होने पर विभिन्‍न राजनीतिक दलों ने कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर कालाधन खाताधारकों के नाम लीक किये हैं। कांग्रेस नेता पी सी चाको ने कहा कि यदि पार्टी से संबंधित किसी व्‍यक्ति का खाता है, तो यह उसका व्‍यक्तिगत मामला है और पार्टी का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है। उधर, आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार, कालेधन से संबंधित सारी जानकारी संसद में पेश करे। पार्टी प्रवक्‍ता योगेन्‍द्र यादव ने कहा कि सरकार निश्चित समय में कालेधन के मुद्दे पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दे। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता डी राजा ने कहा है कि खाताधारकों के नाम सार्वजनिक हैं और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। समाचार कक्ष से मैं अर्चना साह अग्रवाल।
--------------
नक्‍सली समस्‍या से निपटने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में इस समय नई दिल्‍ली में गृह मंत्रालय में उच्‍चस्‍तरीय बैठक हो रही है। इसमें छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्रियों सहित नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। वरिष्‍ठ पुलिस ओर खुफिया अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।
--------------
जम्‍मू-कश्‍मीर में भारत-पाकिस्‍तान अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सीमा से लगे आर एस पुरा सैक्‍टर में पाकिस्‍तान की सेना ने  एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्‍लंघन कर भारत की अग्रिम चौकियों और असैनिक ठिकानों पर भारी गोलाबारी की है। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के अनुसार आठ अग्रिम चौकियों और दो गांवों को निशाना बनाया गया है। सीमा पार से पाकिस्‍तानी सेना ने कल रात करीब ग्‍यारह बजे से अकारण गोलाबारी शुरू कर दी।  सीमा सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलाबारी होती रही।
--------------
जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर से पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में मुजफ्फराबाद के बीच साप्‍ताहिककारवां ए अमन बस सेवा आज से स्‍थगित कर दी गयी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पार से सलामाबाद व्‍यापार सुविधा केन्‍द्र पर एक ट्रक से मादक पदार्थ मिलने के बाद एक ड्राईवर की गिरफ्तारी को लेकर उत्‍पन्‍न गतिरोध के कारण यह कदम उठाया गया है।

पाक अधिकृत कश्‍मीर से विविध सामग्री लेकर 22 ट्रक इस्‍लामाबाद उड़ी में खड़े हैं जबकि पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने यहां से सीमापार सामान लेकर गए 50 भारतीय ट्रकों को अपने वहां रोक कर रखा हुआ है। पाकिस्‍तानी अधिकारियों की यह मांग है कि भारत वो सभी नशीले पदार्थ व ट्रक ड्राइवर को उसको सौंप दें ताकि वो उस मामले की कार्यवाही पाक अधिकृत कश्‍मीर में अपने नियमों के हिसाब से करें। 2008 में आरपार व्‍यापार शुरू होने के बाद ये ऐसा तीसरा मौका है जब सीमापार से आने वाले किसी पाकिस्‍तानी ट्रक से नशीले पदार्थ पकड़ी गई हो। इस बीच कश्‍मीर घाटी में क्रॉस एलओसी ट्रेड से संबंधित अधिकारी इस गतिरोध को सुलझाने के लिए नई दिल्‍ली में विदेश मंत्रालय से संपर्क बनाये हुए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए श्रीनगर से आर.के. रैना।
--------------
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दो मतदान केन्द्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। दिल्ली छावनी में मतदान केन्द्र संख्या 31 और रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 132 पर दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। इन केन्द्रों में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराबी पाई गई थी।
--------------
निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए व्‍यापक इंतजाम किेये हैं। दिल्‍ली के 14 केन्‍द्रों पर कल मतगणना होगी। 70 सदस्‍यों वाली विधानसभा चुनाव में 67 दशमलव एक चार प्रतिशत मतदान हुआ था।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि मतगणना की वीडियोग्राफी की जाएगी।

आम आदमी पार्टी के नेता एक्जिट पोल के अनुमान से उत्‍साहित हैं और अपनी जीत के प्रति आश्‍वश्‍त हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा को भी अपनी जीत का भरोसा है और मानती है कि पहले भी कई बार एक्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए हैं। कांग्रेस आत्‍म मंथन की मुद्रा में दिख रही है। उसने परि णाम आने से पहले ही जनादेश को स्‍वीकार कर लिया है। पार्टी नेता अजय माकन ने कहा कि जो भी जनादेश आयेगा कांग्रेस उसका सम्‍मान करेगी। मतगणना केन्‍द्रों पर तीन स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था के इंतजाम हैं। जिसमें 673 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत इलैक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद है। संत बहादुर के साथ मैं दीपेन्‍द्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्‍ली।
--------------
असम में 32 नगर पालिका बोर्डों और 42 समितियों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। राज्‍य के निर्वाचन आयुक्‍त एच एन बोरा ने बताया कि मतदान शांति से चल रहा है और अंतिम समाचार मिलने तक करीब बीस प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।  मतदान केन्‍द्रों में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती बारह फरवरी को होगी।
--------------
सूचना और प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत का एक औपचारिक युद्ध इतिहास होना चाहिए जिसे प्रत्‍येक बच्‍चे को पढ़ना चाहिए। आज नई दिल्‍ली में वार्षिक संदर्भ पुस्‍तक भारत 2015 को विमोचन करते हुए श्री जेटली ने कहा कि उन्‍होंने रक्षा मंत्रालय को इस बारे में सुझाव दिया है इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत उन कुछ देशों में हैं जिसके युद्ध इतिहास के बारे में कोई औपचारिक दस्‍तावेज नहीं हैं। श्री जेटली ने कहा कि पहले विश्‍वयुद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों में सबसे अधिक संख्‍या भारतीयों की थी।

वार्षिक संदर्भ पुस्‍तक भारत 2015 का उल्‍लेख करते हुए श्री जेटली ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह पुस्‍तक पुस्‍तकालयों की शोभा बढ़ाएगी। उन्‍होंने इस पुस्‍तक का सारा विवरण इसी साल से डिजिटल प्रारूप में उपलब्‍ध होने की बात बताई है और यह भी बताया है कि यह लोगों को मुफ्त उपलब्‍ध होगा। पुस्‍तक के प्रकाशन का यह 59 वां वर्ष है।
--------------
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय राजमार्गों से संबंधित निर्माण और सेवाओं के भुगतान के लिए निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इससे भुगतान की प्रक्रिया में और पारदर्शिता आएगी।

इसके कारण एक ट्रांसपैरेसी आई है जो हम लोग चाह रहें हैं कि पारदर्शिता आए। भ्रष्‍टाचार मुक्‍त प्रशासन हो, टाइम बॉन्‍ड हो, रिजल्‍ट ऑरियंटिड हों और हमारी निर्णय प्रक्रिया गतिशील है। इसमें से अनेक निर्णय जो हमने किये हैं उसमें से एक यह है और आगे चलकर लगातार डिर्पाटमेंट में अध्‍ययन करके हम सिस्‍टम को ऑनलाइन करेंगे और धीरे-धीरे हमारा ऑफिस पेपर लेस होगा, कंप्‍यूटराईज़ होगा। पूरी ट्रासंपेरेसी आयेगी और लोगों को राहत मिलेगी।
---------------
लॉस एंजलिस में 57वें ग्रेमी पुरस्‍कारों में दो भारतीयों रिकी केज और नीला वासवानी को पुरस्‍कार मिले हैं। बेंगलूरू के संगीतकार रिकी केज और अफ्रीकी बांसुरीवादक वोटर केलरमेन के संयुक्‍त एलबमविंडस ऑफ संसार को लॉस एंजलिस में हुए 57वें ग्रेमी पुरस्‍कार वितरण समारोह में नये युग के सर्वश्रेष्‍ठ एलबम का पुरस्‍कार मिला है। विंडस ऑफ संसार उनका 14वां एलबम है और इसमें जीवन चक्र का उल्‍लेख किया गया है।

नीला वासवानी को सर्वश्रेष्‍ठ बाल एलबम वर्ग में पुरस्‍कार दिया गया है। उन्‍हें आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्‍टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड दा वर्ल्‍ड एलबम के लिए सम्‍मानित किया गया है। इस एलबम में उन्‍होंने इसी नाम की पुस्‍तक को अपना स्‍वर प्रदान किया है।
--------------
बम्‍बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्‍सेक्‍स 362 अंक की गिरावट के साथ 28 हजार 356 पर आ गया। शुरूआती कारोबार में यह 286 अंक की गिरावट के साथ 28 हजार 431 पर खुला। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 95 अंक घटकर आठ हजार 565 पर था।

अन्‍तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया आज 38 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर62 रूपये सात पांच पैसे का बोला गया। शेयर बाजार विशेषज्ञ राजीव नागपाल ने आकाशवाणी को बताया कि अंतर्राष्‍ट्रीय हलचल की वजह से बाजार में गिरावट आई है।

आज की मंदी का प्रमुख कारण जो फ्राइडे को जो रूस में डेवलपमेंट हुई हैं और जो स्‍टेटमैंट आई हैं जर्मनी और फ्रांस के द्वारा कि ग्रीस को अपना स्‍टैंड क्लियर करना पड़ेगा कि बेल ऑउट पैकेज एकसैप्‍ट करेंगे या ग्रीस में एक्जिट करेंगे, अपने टर्म और कंडीशन क्लियर करने के लिए। और जो प्राफिट बुकिंग का ट्रेंड पिछले एक हफ्ते से भारतीय बाजारों में चल रहा है उस वजह से उसको थोड़ा सा पुश मिल गया। और बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की मंदी थोड़ी और बढ़ गई। जिसकी वजह से ब्रॉड मार्केट में हम थोड़ा वीकनेस देख रहे हैं।
---------------
मध्‍यप्रदेश सरकार ने नौंवी और दसवीं कक्षा के जनजातीय विद्यार्थियों के लिए केन्‍द्र की नई मैट्रिक पूर्व छात्रवृति योजना को मंजूरी दे दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इससे उन विद्यार्थियों को फायदा होगा, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रूपये तक है।
---------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर मन की बात के अगले प्रसारण में बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अपने विचार बतायेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट कर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा से जुड़े अनुभव बताने का आग्रह किया।  लोग वेब पोर्टल-mygov.in पर लॉग कर अपने अनुभव बता सकते हैं।
---------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक का विषय है - भारतीय युवा और कौशल विकास यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्‍ड चैनल और अतिरिक्‍त मीटरों पर रात साढ़े 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्‍बर - 011-2331 - 4444 पर सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे ट्विटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag ask air का इस्‍तेमाल करते हुए अपने सवाल पोस्‍ट कर सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच पर भी उलपब्‍ध रहेगा। 
---------------