समाचार संध्‍या :- 09/02/2015

मुख्य समाचार :-          
  •  दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के कल होने वाली मतगणना के लिए व्‍यापक इंतजाम।
  •  बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने सदन में बहुमत साबित करने के लिए राज्‍यपाल से समय मांगा। जनता दल यूनाइटेड ने श्री मांझी को पार्टी से निकाला।
  • हरियाणा में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में आठ लोग गिरफ्तार।
  • सरकार का अनुमान मौजूदा-वित्‍त वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर सात दशमलव चार प्रतिशत।
  • सेंसेक्‍स में लगातार सातवें सत्र में 491 अंक की गिरावट।
  • राष्‍ट्रीय खेलों में सेना ने ट्रायथलोन स्‍पर्धा में टीम और व्‍यक्‍तिगत दोनों स्‍पर्धाओं में स्‍वर्ण पदक जीता। महिलाओं की स्‍पर्धा में गुजरात की पूजा चौरोश को स्‍वर्ण जीता।
      
------------------
निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए व्‍यापक इंतजाम किये हैं। वोटों की गिनती कल राजधानी के 14 केन्‍द्रों पर होगी। 70 सदस्‍यों की विधानसभा के चुनाव  के  लिए शनिवार को हुए मतदान में 67 दशमलव एक तीन प्रतिशत वोट डाले गए थे। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना केन्‍द्रों पर इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के लिए तीन स्‍तरीय व्‍यवस्‍था की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल छह सौ 73 उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला होगा।

कल मतों की गिनती से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्‍साह देखा जा रहा है। उनका मानना है कि जनता का समर्थन पार्टी के साथ है। वहीं भाजपा नेता किरन बेदी ने कहा है कि वो चुनाव परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी चुनाव परिणाम के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। एक्जिट पोल के अनुमानों ने भले ही पिछले दो दिनों से आम आदमी पार्टी समर्थकों को सकून पहुंचाया हो और भाजपा और कांग्रेस के खेमे में परेशानी बढ़ायी हो पर अब कल वोटिंग मशीनों के खुलने के बाद पता चल जायेगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधता है। नई दिल्‍ली से संतबहादुर के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं दिवाकर।
------------------
दिल्‍ली के रोहताश नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्‍या 132 पर 66 प्रतिशत से अधिक और दिल्‍ली छावनी में मतदान केंद्र संख्‍या 31 पर 69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन मतदान केन्‍द्रों पर आज फिर से वोट डाले गए।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के मद्देनजर इन दोनों  केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। 
------------------
बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज दोपहर बाद राजभवन में राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। श्री मांझी ने राज्‍यपाल से अनुरोध किया कि उन्‍हें विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए समय दिया जाए। विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 20 तारीख से शुरू होना है। मुलाकात के बाद श्री मांझी ने श्री नितीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने को अवैध बताया।
जिस बहुमत साबित करने की बात उन लोग कर रहे हैं हम कहां उससे भाग रहे हैं हम तो सिर्फ कह रहे हैंचूंकि हम सृजक पार्टी और विधायक दल की बैठक ऑलरेडी बुला चुके हैं हम 19 को 20 को या 23 को हम अपनाबहुमत साबित करना चाहेंगे। सबसे पहले है कि वो नेता चुने गये हैं गलत नेता चुने गए हैं असंवैधानिक है।

उधर, श्री नीतिश कुमार ने कहा कि अगर श्री जीतन राम माझी को बहुमत साबित करने के लिए समय मिलता है तो वि धायकों की खरीद फरोख्‍त को बढ़ावा मिलेगा।

किसी भी प्रकार से इस मामले में कोई विलंब नहीं होना चाहिए और पूरी स्थिति एक-एक कर रख दी गई जो करनेकी कोशिश हो रही है और जनता दल यू विधानमंडल दल का जो निर्णय है और जनता दल यू विधायक नेता काप्रश्‍न है उसको विधानसभा ने और विधान परिषद ने मान्‍यता दे दी है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि आज जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष शरद यादव, राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार और कांग्रेस वि धायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भी राज्‍यपाल से मुलाकात की।

राजभवन आज दिनभर गतिविधियों का मुख्‍य केन्‍द्र बना रहा।  मुख्‍यमंत्री जीतन राम माझी ने राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से  मिलकर बहुमत साबित करने के लिए समय मांगा। श्री माझी ने बहुमत साबित करने के लिए राज्‍यपाल से गुप्‍त मतदान कराने का भी अनुरोध किया। इस दौरान उन्‍होंने दोनों पक्षों की ओर से एक-एक पर्यवेक्षक रखने की भी बात कही। दूसरी ओर शरद यादव, नीतिश कुमार और लालू यादव ने राज्‍यपाल से मिलकर 130 विधायकों के समर्थन का दावा किया और सरकार बनाने के लिए राज्‍यपाल से मौका देने को कहा। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री जीतन राम माझी और चार विधायकों को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया। इस बीच जेदीयू के वरिष्‍ठ विधायक राजेश्‍वर राज ने पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका में विधायक दल के नेता के रूप में नीतिश कुमार के निर्वाचन को अवैध बताया है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्‍ण कुमार लाल।

243 सदस्‍यों वाली बिहार विधानसभा में दस सीटें खाली हैं और सरकार चलाने के लिए 117 विधायकों के समर्थकों की आवश्‍यकता है।

इस बीच, विधानसभा अध्‍यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी राज्‍यपाल से मुलाकात कर उन्‍हें राज्‍य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया है।
------------------
बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने आज मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया। श्री मांझी के, पार्टी के फैसले को मानने से इनकार करने के बाद पार्टी प्रवक्‍ता के सी त्‍यागी ने नई दिल्‍ली में यह घोषणा की। श्री त्‍यागी ने बताया कि अगर श्री नितीश कुमार को 48 घंटे के अंदर विधानसभा में शक्ति परीक्षण की अनुमति नहीं दी गई तो वे पार्टी विधायकों के साथ कल दिल्‍ली आएंगे और राष्‍ट्रपति के सामने पेश होंगे।
------------------
हरियाणा पुलिस ने रोहतक जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्‍त नेपाली महिला के साथ दुष्‍कर्म और उसकी नृशंस हत्‍या के सिलसिले में आठ व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने बताया कि गिरफ्तार आठ लोगों के अलावा एक आरोपी अभी लापता है।
श्री सिंघल ने बताया कि गिरफ्तार व्‍यक्तियों में नेपाल का एक नागरिक संतोष भी शामिल है जो एक आरोपी की दुकान पर काम करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौ आरोपियों के अलावा इस मामले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं।
------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत के युद्ध इतिहास के बारे में औपचारिक दस्‍तावेज होना चाहिए। आज नई दिल्‍ली में वार्षिक संदर्भ पुस्‍तक भारत 2015 को विमोचन करते हुए श्री जेटली ने कहा कि भारत उन कुछ देशों में हैं जिसके युद्ध इतिहास के बारे में कोई औपचारिक दस्‍तावेज नहीं हैं।
------------------
केन्‍द्र सरकार माओवाद से प्रभावित राज्‍यों, विशेषकर छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर क्षेत्र में विकास पर विशेष ध्‍यान देगी। वह इन क्षेत्रों में विकास के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को आवश्‍यकतानुसार लचीला बनाने पर भी विचार कर सकती है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में आज नई दिल्‍ली में नक्‍सल प्रभावित कुछ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में यह विचार व्‍यक्‍त किया गया। इस बैठक में छत्‍तीसगढ़ तथा महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्रियों और तेलंगाना तथा ओडिशा के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
------------------
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता है। जयपुर में आज पेट के कीड़े मारने के राष्‍ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि पहले चरण में 11 राज्‍यों के 14 करोड़ से अधिक बच्‍चों को सभी सरकारी अस्‍पतालों, स्‍कूलों और आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में कल दवा दी जायेगी।
------------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शेष बीस हजार बिना बिजली के गांवों में एक निश्चित समय सीमा के भीतर बिजली पहुंचाने के लिए संबंद्ध मंत्रालयों से मिशन मोड में काम करने को कहा है। नई दिल्‍ली में आज बुनियादी सुविधाओं के बारे में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नये-नये समाधान खोजे जाने चाहिए ताकि विभिन्‍न स्रोतों के जरिए सभी गांवों में बिजली पहुंचाई जा सके।
------------------
सिंगापुर के राष्‍ट्रपति डॉ टोनी तान केंग याम का आज राष्‍ट्रपति भवन में रस्‍मी स्‍वागत किया गया। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ0 याम और उनकी पत्‍नी श्रीमती मेरी तान का स्‍वागत किया। उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्‍होंने श्री मोदी और विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज से द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर विचार विमर्श किया। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके सम्‍मान में भोज का आयोजन किया है।
------------------
देश की अर्थव्‍यवस्‍था वर्ष 2014-15 में सात दशमलव चार प्रतिशत की दर से बढने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष यह दर छह दशमलव नौ थी। यह अनुमान नए फार्मूले पर आधारित है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार अक्‍टूबर से दिसंबर 2014 की तिमाही में अर्थव्‍यवस्‍था सात दशमलव पांच प्रतिशत की दर से बढी। वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी विकास दर संशोधन के बाद  साढे छह प्रतिशत हो गई है, जबकि पहले इसके पांच दशमलव सात प्रतिशत रहने का अनुमान था। आर्थिक विश्‍लेषक डी. के. जोशी का कहना है कि सुधार उपाय कारगर साबित हुए हैं और अर्थव्‍यवस्‍था ने गति पकड़ ली है।

आज सेंट्रल स्‍टेटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन ने 2014-15 फिस्‍कल  ईयर के लिए जीडीपी डेटा रिलीज किया जिसके मुताबिक इंडिया का जीडीपी ग्रोथ अब 7.4 परसेंट है जो चाइना की ग्रोथ से ज्‍यादा है। खासकर इम्‍प्रूवमेंट देखी गई है मेन्‍यूफेक्‍चरिंग सेक्‍टर में और सर्विसस सेक्‍टर में और कृषि क्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छा नहीं किया है तो ऐसा लगता है कि इकोनोमी ने रफ्तार पकड़ ली है   और अगर आप रिफॉर्म मेजर्स देखेंगे गवर्मेंट के तो ये ग्रोथ और ज्‍यादा बढ़नी चाहिए।
------------------
आर्थिक जगत की कुछ और खबरों के साथ अंबरीष सक्‍सेना।

मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन गिरावट दिखाई दी और सेंसेक्‍स 491 अंक की गिरावट के साथ तीन सप्‍ताह के न्‍यूनतम स्‍तर 28 हजार 227 अंकों पर बंद हुआ। 15 महीनों में यह सबसे लंबा गिरावट का दौर है। नेशनल स्‍टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी 135 अंक की गिरावट के साथ आठ हजार 526 अंकों पर आ गया। हमने इस बारे में विशेषज्ञ पुनीत जैन से बात की।
रूपये में 48 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। एक डालर का मूल्‍य 62 रूपये 17 पैसे रहा। जोकि लगभग चार सप्‍ताह का सबसे निचला स्‍तर है।
------------------
तिरुवनन्‍तपुरम में 35वें राष्‍ट्रीय खेलों में आज एथलेटिक्स में पुरूषों के ट्रायथलन में सेना ने टीम और व्‍यक्तिगत स्‍पर्द्धा का स्‍वर्ण पदक जीता। सेना के मीना चन्‍द्रा व्‍यक्तिगत मुकाबलों में पहले स्‍थान पर रहे। महिला वर्ग में गुजरात की पूजा चौरूषी ने पहला स्‍थान हासिल किया। तीरंदाजी में झारखंड का दबदबा रहा। पदक तालिका में सेना पहले, महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है।
------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीकका विषय है - भारतीय युवा और कौशल विकास।     यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्‍ड चैनल और अतिरिक्‍त मीटरों पर रात साढ़े 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टेलीफोन नम्‍बर - 011-2331 - 4444 पर सवाल पूछ सकते हैं।  
------------------
लॉस एंजलिस में 57वें ग्रेमी पुरस्‍कारों में दो भारतीयों रिकी केज और नीला वासवानी को पुरस्‍कार मिले हैं। बेंगलूरू के संगीतकार रिकी केज और अफ्रीकी बांसुरीवादक वूटर केलरमेन के संयुक्‍त एलबमविंडस ऑफ संसार को नये युग के सर्वश्रेष्‍ठ एलबम का पुरस्‍कार मिला।
नीला वासवानी को आई एम मलालाहाउ वन गर्ल स्‍टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड दा वर्ल्‍ड एलबम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ बाल एलबम वर्ग में पुरस्‍कार मिला।

------------------