समाचार प्रभात :- 09/02/2015

मुख्‍य समाचार
  •  बिहार में जनता दल युनाईटेड के विधायक दल के नव निर्वाचित नेता नीतीश कुमार नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज राज्‍यपाल से मिलेंगे, मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
  •  हरियाणा महिला आयोग ने रोहतक में मानसिक रुप से मंद महिला के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या के आरोपी को मृत्युदंड की मांग की।
  •   उच्‍चतम न्‍यायालय टू जी घोटाला मामले में सम्‍मन के बारे में मारन बंधुओं की याचिका पर आज सुनवाई करेगा।
  • असम में 32 नगर पालिका बोर्ड और 43 समितियों के लिए मतदान शुरू।
  •   मिस्र की राजधानी काहिरा में फुटबॉल प्रेमियों के बीच झड़पों में 30 लोगों की मौत।
  • राष्‍ट्रीय खेलों में आज से एथलेटिक्‍स प्रतिस्‍पर्धाएं शुरू।
-----
जनता दल यूनाइटेड विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार बिहार में नई सरकार बनाने के लिए आज अपना दावा पेश करेंगे। वे दोपहर बाद राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कल श्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड विधायक दल के नेता की मान्यता दे दी थी।

मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी और जदयू विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नितीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत का दावा किया है।  इस सिलसिले में दोनों आज राज्‍यपाल से मिल रहे हैं। नितीश कुमार ने दावा किया है कि उन्‍हें 130 वि धायकों को समर्थन प्राप्‍त है। श्री कुमार ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वे राजभवन में विधायकों का परेड कराने को तैयार है। दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने कहा है कि वे विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे। श्री मांझी आज मंत्रिमंडल विस्‍तार करने के बारे में राज्‍यपाल से बातचीत करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्‍ण कुमार लाल। 

राष्ट्रीय जनता दलकांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों की कुल संख्या 30है और वे पहले ही अपने समर्थन का पत्र राजभवन को सौंप चुके हैं। 243 सदस्यों की विधानसभा में इस समय 233 सदस्य हैं। श्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड के कुल 111 विधायकों में 97 का समर्थन प्राप्त है। राज्य विधानसभा की मौजूदा संख्या को देखते हुए श्री कुमार को बहुमत साबित करने के लिए 117 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

इस बीचश्री मांझी ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से इनकार किया। पत्रकारों से बातचीत में श्री मांझी ने कहा कि वह विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो पद छोड़ देंगे। श्री मांझी ने कहा कि नितीश कुमार का असली चेहरा अब सामने आ गया है।

पार्टी प्रेसीडेंट को कहीं अधिकार नहीं है बीच में से पार्टी की बैठक बुलाने का और उन्‍होंने बुलाया बिना मेरे कंसेंट से बुलाया और इस तरह से हमारे नितीश कुमार जी बहुत अच्‍छे आदमी रहे हैंलेकिन सत्‍ता के बिना वो नहीं रह सकते यह साबित हो गया है। यह नकली चेहरा बाहरी था असली चेहरा छिपा हुआ था। वही असली चेहरा को उन्‍होंने लाकर के दिखलाया है और आज मुख्‍यमंत्री बनने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाए बिना नहीं रह रहे है।
-----

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दो मतदान केन्द्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। दिल्ली छावनी में मतदान केन्द्र संख्या 31 और रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 132 पर दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। पुनर्मतदान का फैसला चुनाव पर्यवेक्षकों की सिफारिश पर किया गया। इन केन्द्रों में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराबी थी।
-----
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतगणना के व्यापक प्रबंध किये हैं। राजधानी के 14 केन्द्रों में कल मतगणना की जाएगी। मतगणना प्रक्रिया की पूरी रिकॉर्डिंग होगी। इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को 14 विभिन्न स्थानों पर 70 कमरों में रखा गया है। इन स्थानों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।
-----
असम में आज 32 नगर पालिका बोर्ड और 42  समितियों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरु हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।

746 सीटों के लिए कुल दो हजार 901 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनावों में 367 सीट महिला उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।  14 लाख 84 हजार से अधिक मतदाता निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की है। ज्‍यादातर सीटों पर कांग्रेसभाजपा और असम गण परिषद के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है। वोटों की गिनती बृहस्पतिवार को होगी। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।  
-----
हरियाणा महिला आयोग ने रोहतक में मानसिक रूप से मंद एक नेपाली महिला के साथ दुष्कर्म और बर्बर हत्या के दोषियों को मौत की सजा की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। आयोग की अध्यक्ष कमलेश पांचाल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और कहा कि वह इस अपराध के दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग करेंगी। उन्होंने हैवानियत की शिकार नेपाली महिला के परिजनों को बताया कि आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अदालती सुनवाई पूरी करके फांसी पर लटकाये जाने की मांग की जाएगी।

इस बीचपुलिस ने कल दावा किया कि उसे महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील ने कहा कि दोषियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। उत्तर भारत में बर्बर यौन हमलों की कड़ी में हुई इस घटना से बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया और प्रदर्शन हुए हैं। मारी गई महिला का क्षत-विक्षत शव फरवरी को हरियाणा में रोहतक-हिसार राजमार्ग के निकट एक खेत में पाया गया था।
-----
उच्चतम न्यायालय टू जी घोटाला मामले में आज समन के खिलाफ मारन बंधुओं की याचिका की सुनवाई करेगा। इससे पहले न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन की एयरसेल-मैक्सिस मामले में याचिका स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वे विशेष सीबीआई अदालत द्वारा आरोपी के रूप में समन जारी किए जाने के आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं।
पिछले वर्ष अक्तूबर में टूजी मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में मारन बंधुओं और छह अन्य को आरोपी के रूप में समन जारी किए थे।
-----
भारत और चीन की सीमा संबंधी पहली आधिकारिक बैठक से पहले दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की जर्मनी के म्यूनिख में मुलाकात हुई । अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने म्यूनिख में चीन के सुरक्षा सलाहकार यांग जी ईची से मुलाकात कर आपसी सहयोग मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से पहले दोनों पक्षों के बीच सीमा संबंधी मुद्दे को हल करने के तरीकों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री की चीन यात्रा का आधार बनाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में चीन गई थीं और उन्होंने वहां के राष्ट्रपति षी जिनफिंग और विदेश मंत्री वांग ई से बातचीत की थी।
-----
केरल में 35वें राष्‍ट्रीय खेलों में आज से एथलेटिक की स्‍पर्धाएं शुरू होंगी इसके अलावा तलवारबाजी और बैडमिंटन के मुकाबले भी आज से शुरू होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुरूष फुटबॉल के फाइनल में मिजोरम का मुकाबला पंजाब से होगा।

खेलों के आठवें दिन कल पुरूषों की कम्पाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में रजत चौहान ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा का रजत जीतने वाले अभिषेक वर्मा ने मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा में सुषमा के साथ कांस्य पदक हासिल किया। महिला टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण अरूणाचल प्रदेश ने जीता जिसने फाइनल में पंजाब को हराया । व्यक्तिगत वर्ग में आंध्र की पूर्वा शिंदे अव्वल रही। टेनिस में तमिलनाडु के रामकुमार ने श्रीराम बालाजी को हराकर पुरूष सिंगल्‍स का स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला वर्ग में खिताब गुजरात की अंकिता रैना को मिला ।  पुरूष डबल्‍स का स्वर्ण साकेत माइनेनी और विष्णु वर्धन ने जीता। अंकिता रैना और ईती मेहता ने महिला डबल्‍स का स्वर्ण पदक हासिल किया । साइकिलिंग में महाराष्ट्र की रूतुजा सतपुते ने 28 किलोमीटर व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वुशू में मणिपुर के एम सदानंदा ने पुरूषों की ताओलू स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता । महिला वर्ग में मणिपुर की संतोंबी चानू को स्वर्णउत्तर प्रदेश की रीता देवी को रजत और मध्यप्रदेश की साक्षी को कांस्य पदक हासिल हुआ ।
       -----
मिस्र की राजधानी काहिरा में कल प्रतिद्वंद्वी फुटबाल टीमों के समर्थकों की झड़पों और भगदड़ में कम से कम 30 लोग मारे गये हैं और अनेक घायल हुए हैं। इन घटनाओं के बाद मिस्र के मंत्रिमंडल ने फुटबाल लीग के मुकाबले अनिश्चित समय के लिये स्थगित कर दिए है। 
-----
सिंगापुर के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर टोनी तान केंग याम भारत की चार दिन की यात्रा पर कल शाम नई दिल्‍ली पहुंचे। राष्‍ट्रपति भवन में आज उनका पारम्‍परिक स्‍वागत किया जाएगा।
-----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर मन की बात के अगले कार्यक्रम में बोर्ड और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट पर छात्रोंअभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया। इस बारे में लोग वेब पोर्टल-mygov.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक का विषय है भारतीय युवा और कौशल विकास।  यह कार्यक्रम एफ.एम.गोल्‍ड चैनल और अतिरिक्‍त मीटरों पर रात साढ़े बजे से प्रसारित किया जाएगा।

       श्रोता टेलीफोन नम्‍बर - 011-2331 - 4444 पर सवाल पूछ सकते हैं।
-------
समाचार पत्रों से
अधिकांश अखबारों ने बिहार की राजनीतिक गहमा गहमी को प्रमुखता दी है। दैनिक भास्‍करने बॉक्‍स में खबर देते हुए शीर्षक दिया हैद ग्रेट इंडियन पॉलिटिकल थियेटरमांझी अड़े नीतिश की नैया डुबोने को। अमर उजाला के शब्‍द हैंमझधार में बिहार।

एक्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद दिल्‍ली में राजनीतिक हलकों में मचे तूफान को दैनिक जागरण ने शब्‍द दिये हैंमतदान के बाद मंथननेताओं ने किया चुनावी विश्‍लेषण।राजस्‍थान पत्रिका ने खबर को शीर्षक दिया हैनतीजों से पहले रणनीति बनाने में जुटे दल।इकनॉमिक टाइम्‍स ने अपने अनुमान को खबर बनाते हुए लिखा हैकेजरीवाल सरकार की धमक से हिल सकता है बाजार।

जनसत्‍ता के पहले पन्‍ने पर विस्‍तार से दी गई खबर का शीर्षक हैएच एस बी सी में भारतीयों की सूची हुई दुगुनी। पत्र ने लिखा है- 1195 नाम और जमा रकम 25 हजार 420करोड़ रूपये।

राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा हैचेन्‍नई के रेल कारखाने में ऐसे डिब्‍बे बनाने की तैयारी हो रही हैजिनकी प्रति घंटा 200 किलोमीटर दौड़ने की क्षमता होगी।

हिन्‍दी साहित्‍य के प्रख्‍यात आलोचक कृष्‍णदत्‍त पालिवाल के कल नई दिल्‍ली में देहांत होने को हरिभूमिराष्‍ट्रीय सहारा और कुछ अन्‍य अखबारों ने पहले पन्‍ने पर उनके चित्र सहित दिया है।
नवभारत टाइम्‍स और दैनिक जागरण की यह खबर ध्‍यान खींचती है कि मेरठ एक निजी अस्‍पताल में एक ऐसी महिला जो आनुवांशिक तौर पर पुरूष हैउसने जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म दिया।
       -----