मुख्य समाचार
- निर्वाचन आयोग ने कहा-आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल विधानसभा चुनाव लड़ने के योग्य।
- आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी तीन प्रमुख राजनीतिक दलों के चंदे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच टीम बनाने की मांग की।
- पंजाब आधार से जुड़े ई-राशन कार्ड जारी करेगा।
- देश भर में जनवरी में स्वाइन फ्लू से एक सौ नब्बे से अधिक लोगों की मौत।
- अमरीका के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में बर्फीले तूफान और हिमपात के कारण तीन हजार से अधिक उड़ाने रद्द।
- 35वें राष्ट्रीय खेलों में ग्यारह स्वर्ण सहित 15 रजत पदकों के साथ हरियाणा पदक तालिका में सबसे ऊपर।
-------
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मतदाता हैं और विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनने के योग्य हैं। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कल कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के दिन ही इस मामले में निर्णय ले लिया था। निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया का यह तर्क खारिज कर दिया कि श्री केजरीवाल के आवासीय पते में परिवर्तन के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया जाना चाहिए।
निर्वाचन आयोग का यह फैसला श्री केजरीवाल की उम्मीदवारी रद्द करने की श्रीमती किरण वालिया की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा श्री केजरीवाल के मांगे गए जवाब के बीच आया है।
--------
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों को प्राप्त होने वाले चंदे के स्रोत की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाले विशेष जांच दल से कराई जाए। कल रात नई दिल्ली में पार्टी नेता योगेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव से पहले झूठे आरोप लगाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। संदेहास्पद कंपनियों से धन लेने की भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए श्री यादव ने कहा कि दोषी पाये जाने पर उनकी पार्टी किसी भी कार्रवाई का सामना करने को तैयार है।
पहले तमाम तरह का कीचड़ उछाला जायेगा। पिछली बार भी हुआ था, इस बार भी हुआ। अभी तो यह हुआ है, आने वाले दो तीन दिन में और कुछ भी होगा। आप देखते जाइये। हम हर किसी जांच के लिए तैयार हैं।
-------
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी से उसके कुछ उम्मीदवारों को चुनने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी का आरोप है कि इन लोगों के नक्सलवादियों से संबंध हैं और कुछ लोग आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार के दौरान वैट के छापों में शामिल थे।
-------
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मात्र दो दिन शेष रह गये हैं। चुनाव प्रचार चरम पर है। विभिन्न राजनीतिक दल रैली, रोड शो और जन सभा के जरिए लोगों से वोट मांग रहे हैं।
-------
पंजाब सरकार अनाज सब्सिडी वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिये आधार से जुड़े ई राशन कार्ड जारी करेगी। राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने कहा कि पहचाने गये सभी लाभार्थियों को आधार से जुड़े राशन कार्ड दिये जा रहे हैं। ई-राशन कार्ड की शुरुआत करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लागू होने के बाद सब्सिडी वाले अनाज का वितरण राशन कार्ड धारियों के डिजिटल आंकड़ों के आधार पर किया जा रहा है। पंजाब, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 को पहले लागू करने वाले राज्यों में से एक है।
-------
जम्मू-कश्मीर में तीन सौ किलोमीटर लम्बा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल रास्ते में फंसे वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्रीनगर में फिर दो दशमलव पांच सेंटीमीटर बर्फ गिरी।
जवाहर टनल के दोनों तरफ डेढ़ फुट बर्फ जमा हो गई है जिसके कारण प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। बीआरओ ने राजमार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया है। राज्य प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वो बाहर न निकलें और अपने घरों के अंदर ही रहें। आकाशवाणी समाचार के लिए श्रीनगर से आर के रैना।
उधर, उत्तराखंड की कुमाउं और गढ़वाल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है।
गढ़वाल, हिमालय के चार धाम क्षेत्रों, फुलों की घाटी और हेमकुंड साहेब में बर्फबारी जारी है। कुमाउं मंडल में पिथौरागढ़ जिले के धारचुला और मुंसिआरी की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी होने से शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जिलों में भी हल्की बारिश होने के समाचार हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज के लिए विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मध्यम से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई है। संजीव सुंदरियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून
-------
देश में इस वर्ष जनवरी में स्वाइन फ्लू से 190 से अधिक लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मरीज हैं। उसके बाद दिल्ली का स्थान है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आज प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बीमारी से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।
जनवरी में समूचे भारत से स्वाइन फ्लू के कुल दो हज़ार अड़तीस मामलों का पता चला। दिल्ली में चार सौ अट्ठासी लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आये, जिनमें से पांच की मौत हो गई। तेलंगाना में629 मामले दर्ज किये गये, जिनमें 34 लोगों की मौत हो गई। हमारे संवाददाता ने बताया कि गुजरात में तीन सौ नौ मामले सामने आये और 42 लोगों की मौत हुई।
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री नितिन पटेल ने कहा है कि राज्य में स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों में से अधिकतर लोगों को उपचार के दौरान बचाया गया है। विषाणु विज्ञान के राष्ट्रीय संस्थान ने राज्य को स्वाइन फ्लू के ज्यादा नमूने भेजने को कहा है जिससे विषाणुओं का प्रकार सुनिश्चित किया जा सके। राज्य के स्वास्थ्य विभाग और अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य दलों ने अनेक निजी अस्पतालों का दौरा करके स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण किया।
राजस्थान में स्वाइन फ्लू के दो सौ पांच मामले दर्ज किये गये और इनमें से उनचास की मौत हो गई। महाराष्ट्र में तिहत्तर में से बाइस लोगों की मौत हुई।
-------
अमरीका के उत्तर पूर्व क्षेत्र में कल बर्फीले तूफान और हिमपात की वजह से तीन हजार से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा । शिकागो का ओहेयर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, न्यूजर्सी का नेवार्क, न्यूयॉर्क का लागार्जिया तथा बोस्टन का लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय मौसम विभाग का अनुमान है कि ग्रेटलेक्स क्षेत्र से लेकर उत्तर पूर्वी राज्य मैने तक बड़े पैमाने पर बर्फबारी हो सकती है। उत्तर पूर्वी शहर बोस्टन में स्कूल बंद कर दिये गये हैं।
-------
सीरिया में मानवाधिकार संगठन-सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने खबर दी है कि देश भर में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में हुए हवाई हमलों में चालीस से अधिक लोग मारे गए हैं। संगठन ने खबर दी है कि ये हवाई हमले कल दारा, इदलिब, अलेप्पो और दमिश्क के पास दोमा में हुए। हमारे संवाददाता के अनुसार संगठन ने खबर दी है कि कुछ हमलों में सीरियाई सैनिकों ने देसी बमों का इस्तेमाल किया।
सबसे ज्यादा नुकसान दारा में हुआ जहां 14 लोग मारे गए हैं और 25 घायल हुए। लेकिन इस बारे में कोई भी पुष्टि सीरिया सरकार की ओर से नहीं हुई है। इस बीच, सीरिया मामले पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टफान दी मिस्तुरा ने कहा है कि सीरिया संकट का कोई सैनिक समाधान संभव नहीं। ब्रसेल्स में यूरोपियन पार्लियामेंट की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी गुटों अलवाइट, सुन्नी, इसाई और कुर्द को साथ लेकर एक सर्वमान्य राजनैतिक समझौता ही एक मात्र उपाय है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई
-------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दिन की चीन यात्रा के बाद आज सुबह पेइचिंग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। यात्रा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग से भी मुलाकात की। हमारे संवाददाता ने बताया कि विदेश मंत्री का चीन दौरा बहुत कामयाब रहा।
भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने के लिए एक नये सकारात्मक माहौल का बनना और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला दर्रे से होकर एक और आसान रास्ते का इतनी शीघ्र खुलना द्विपक्षीय संबंधों में मुख्य बाते रहीं। भारत-चीन मीडिया फोरम का आयोजन और विजीट इंडिया ईयर की शुरूआत दोनों देशों के नागरिकों को और करीब लाने में मददगार होंगे। श्रीमती स्वराज की चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात दोनों देशों के संबंधों में एक नई ऊर्जा को दर्शाती है। त्रिपक्षीय स्तर पर भारत आतंकवाद के मुद्दे पर चीन और रूस को अपने कई साल पुराने प्रस्ताव के बारे में सहमत कराने में कामयाब रहा।
मुझे लगता है कि पहली बैठक में इतनी बड़ी चीज मैं लेकर जा रही हूं, इसको एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानती हूं और यह भी कह सकती हूं कि वाकई यह एक प्रभावी मंच है विचारों के आदान-प्रदान करने का।
विदेश मंत्री की इस यात्रा के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित चीनी दौरे से कुछ ठोस नतीजों की उम्मीद बढ़ गई है। राजीव जैन, आकाशवाणी समाचार, पेइचिंग
-------
35वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा 11 स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है। सेना आठ स्वर्ण सहित 14 पदक जीत कर दूसरे, महाराष्ट्र 6 स्वर्ण पदक जीत कर तीसरे, जबकि मध्यप्रदेश 5 स्वर्ण पदक जीत कर चौथे स्थान पर है।
-------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, चुनावी सरगर्मियों से अखबार भरे हुए हैं। दैनिक जागरण की सुर्खी है - चंदे के चक्रव्यूह में फंसी आप। जनसत्ता लिखता है - चुनाव आयोग पहुंची आप पार्टी। राष्ट्रीय सहारा का कहाना है - सियासी पैतरें तेज, चुनावी विज्ञापन को लेकर आप और भाजपा में ठनी। नवभारत टाइम्स के शब्द हैं - चक्रव्यूह में दिग्गज, वहीं दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है - दिन बचे चार, हिंसक हुआ जुबानी वार।
इन खबरों के बीच भाजपा प्रत्याशी किरण बेदी के दफ्तर पर हमले की खबर सभी अखबारों में है।
देशबंधु ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला रूस और चीन का समर्थन, शीर्षक से विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के इस बयान को छापा है कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर बदले संधि को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री के इस वीडियो संदेश को छापा है कि चीन से बंधन टूटेगा नहीं। वहीं दैनिक भास्कर की सुर्खी है -मोदी की मेहमान नवाजी भूल नहीं पाये हैं चीनी राष्ट्रपति। द्विपक्षीय मसलों के साथ ही भारत दौरे की यादें ताजा की।
नीति आयोग की पहली बैठक की तैयारी, दैनिक भास्कर की खबर है। अखबार लिखता है -अर्थशास्त्रीयों के साथ नीति बनायेंगे प्रधानमंत्री। बैठक में शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रीयों और सदस्यों सहित चालीस से अधिक लोग शामिल।
सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली द्वारा एक कार्यशाला में सूचना के व्यापक प्रसार की वकालत को वीर अर्जुन ने प्रमुखता से दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने उनके इस बयान को छापा है कि चैनलों और सोशल मीडिया ने बदली खबरों की परिभाषा।
नर्सरी में छात्राओं के लिए पांच प्रतिशत सीटों का कोटा खत्म, हिन्दुस्तान की खबर है। अखबार लिखता है कि स्कूल संघ के अनुसार कोटे छात्र-छात्राओं का संतुलन बिगाड़ा है।