दोपहर समाचार :- 03/02/2015

मुख्य समाचार
  • रिजर्व बैंक का रेपो रेट में कोई बदलाव नहींएसएलआर में आधा प्रतिशत की कमीरिलायंस और आदित्य बिड़ला समूह लघु बचत और भुगतान बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों में।
  • आम आदमी पार्टी ने उच्‍चतम न्‍यायालय से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के खातों की एस आई टी से जांच की मांग की। वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा-न्यायालयों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
  • जम्‍मू कश्‍मीर में भारी हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद।
  • राजस्‍थान में स्‍वाइन फ्लू से 52 लोगों की मौत।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से सभी बंधकों को तत्काल रिहा करने को कहा।
-------
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मुम्बई में जारी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति में मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो दर सात दशमलव सात पांच प्रतिशत ही रहेगी। रिजर्व बैंक ने 15 जनवरी को अपनी दरों में कमी की थी। नकद आरक्षी अनुपात चार प्रतिशत है। एसएलआर को आधा प्रतिशत घटाकर 21दशमलव पांच प्रतिशत कर दिया गया है। वर्ष 2014-15 के लिए चालू खाता घाटा-सीएडी सकल घरेलू उत्पाद का एक दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पहले के अनुमान से बहुत कम है। 

आरबीआई ने जनवरी 2016 तक मुद्रास्फीति छह प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वर्ष 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद छह दशमलव पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है।

श्री रघुराम राजन ने एक बयान में कहा कि 15 जनवरी के बाद से अब तक मुद्रास्फीति में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ है इसलिए रिजर्व बैंक ने वर्तमान दरों को बरकरार रखा है।

हमने ब्याज दरों पर यथास्थिति बरकरार रखी है। हालांकि हमने कई अन्य दिशाओं में कदम उठाये हैं। इनमें से कुछ का उद्देश्य विकास प्रक्रिया को बढ़ाना है और कुछ का मकसद सिस्टम में स्थिरता लाना है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कृषि वृद्धि दर के संबंध में कहा कि उत्तर-पूर्वी मॉनसून और रबी की फसल की बुआई में देरी की वजह से चौथी तिमाही में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि परिवहनविद्युत और निर्माण क्षेत्र में नये निवेश से व्यापारियों में आत्मविश्वास बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2015-16 की वित्तीय नीति के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा सात अप्रैल को की जाएगी।

आर्थिक विश्लेषक डी के जोशी का कहना है कि फिलहाल ब्याज दर कम होने की उम्मीद नहीं है।

आज आर बी आई ने इन्ट्रेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने यह कहा है कि अब वो बजट और बाकी इन्फलेशन के के डेटा को ऑब्जर्व करेंगे। उसके बाद वो फैसला लेंगे। पर ये तो तय है कि आगे रेट कम होंगेपर कब होंगे और कितने होंगे ये इसके ऊपर अन-र्स्टेनिटी है। और दूसरी बात यह है कि एक महत्वपूर्ण कदम जो आरबीआई ने आज उठाया हैवो है कि एस एल आर को कम कर दिया है जिससे कि बैंक के पास अब थोड़ा ज्यादा फ्लैक्सिब्लिटी रहेगीप्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर को लेंड करने के लिएवो आगे चलते हुए मददगार होगा। फिलहाल अभी इंट्रेस्ट रेटलेंडिंग रेट कम होने की उम्मीद नहीं है। 
-------
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसे लघु वित्त बैकों के लाइसेंस के लिए 72 और भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए 41  आवेदन मिले हैं। बड़े व्यापारिक घरानों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडआदित्य बिड़ला ग्रुपएयरटेलवोडाफोन और फ्यूचर ग्रुप ने  छोटे वित्तीय बैंक खोलने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। आज मुम्बई में द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आर बी आई ने इन आवेदनों के मूल्यांकन के लिए दो बाहरी सलाहकार समितियो का गठन किया है। भुगतान बैंकों को विभिन्‍न माध्‍यमों से भुगतान और रकम भेजने की सुविधा देने की अनुमति होगी। हालांकि ऐसे बैंक क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेंगे और न ही ऋण देने संबंधी गतिविधियां चला सकेंगे। लघु वित्‍तीय बैंक मूल बैंकिंग काम जैसे रकम जमा करना और उचित बैंकिंग सुविधा से वंचित रहे वर्गों को ऋण देंगें। ऐसे वर्गों में छोटी व्‍यापारिक इकाइयांलघु और सीमान्त किसानलघु और सूक्ष्म उद्योग और असंगठित क्षेत्र की इकाइयां शामिल हैं।
-------
रिज़र्व  बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन न करने की घोषणा के बाद सेन्‍सेक्‍स में उतार-चढ़ाव जारी है। अब से कुछ देर पहले यह 55 अंक की गिरावट के साथ 29 हजार 60 पर था। शुरूआती कारोबार में यह131 अंक की बढ़त के साथ 29 हजार 253 पर खुला था। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक घटकर 8 हजार 778 पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया पन्द्रह पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 65 पैसे का बोला गया। रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले  निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपया मजबूत हुआ।
-------
आम आदमी पार्टी ने आज उच्चतम न्यायालय से भारतीय जनता पार्टीकांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी मुख्य राजनीतिक दलों के खातों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की अपील की है। पार्टी ने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है और जिस पार्टी को दोषी पाया जायेगा उसकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए और दंड देना चाहिए। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि इन आरोपों के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने दावा किया कि जिस स्वैच्छिक संगठन एसवीएएम ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया हैउसने भाजपा से हाथ मिला रखे हैं।
-------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने दावा किया है कि काले धन को पार्टी कोष के रूप में इस्तेमाल करने के मामले में आम आदमी पार्टी रंगे हाथों पकड़ी  गई है। मीडिया से बातचीत में वित्तमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी को चंदा उपलब्ध कराने संबंधी तथ्य सामने है और पार्टी के मोह भंग होकर निकले सदस्य ही यह तथ्य सामने ला रहे हैं।
वित्तमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इन कंपनियों का इस्तेमाल कालेधन को सफेद बनाने के लिए माध्यम के रूप में किया गया। श्री जेटली ने कहा है कि अदालतों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
-------
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के चंदे की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की आम आदमी पार्टी की अपील बेकार है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आम आदमी पार्टी से विवादास्पद चंदे पर जवाब देने को कहा।
-------
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर कालेधन का इस्‍तेमाल फंड  के रूप में करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्‍ता आनन्‍द शर्मा ने कहा कि इन आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के पार्टी फंड में पारदर्शिता के दावे का पर्दाफाश हो गया है। प्रवक्‍ता ने आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी मतदाओं को अपने पक्ष में करने के लिए कालेधन का इस्‍तेमाल कर रही हैं।
---------
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली छावनी इलाके में कल जांच के दौरान चार ऐसी इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें मिलीं जिनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों में ऐसी फेरबदल की गई थी कि चाहे मतदाता किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट डाले लेकिन वोट भाजपा के पक्ष में ही जाएगा। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि चंदे के मामले में फंसने पर आम आदमी पार्टी गलत आरोप लगा रही है।
-------
बेंगलूरू सिटी के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के बेगलूरू में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। तोगड़िया पर 11 फरवरी तक इस शहर की किसी भी सार्वजनिक सभा या समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा रहेगा। आदेश में कहा गया है कि तोगड़िया के भडकाऊ भाषणों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इससे साम्प्रदायिक शांति भंग होने की संभावना है। विश्व हिंदू परिषद आठ फरवरी से बेंगलूरू में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। प्रवीण तोगड़िया को इसमें हिस्सा लेना था।
-------
झारखंड में मुख्य विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टीराष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड के गैर निवासियों के खिलाफ दिए गए भाषण की निंदा की है। राज्य के शहरी विकास मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि श्री सोरेन के बयान से सामाजिक तनाव पैदा होगा और राज्य सरकार इसे सहन नहीं कर सकती। राष्ट्रीय जनता दल नेता राजेन्द्र यादव और जनता दल यूनाइटेड के स्थानीय नेताओं ने भी श्री सोरेन के बयान की आलोचना की है।
-------
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि केन्द्र सरकार झारखंड को स्वर्णरेखा जैसी बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सहायता देगी। रांची में आज सरकारी अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों पर परियोजनाओं को लम्‍बे समय तक पूरा न करने के आरोप लगते रहे हैं जबकि इन परियोजनाओं की बहुत अधिक जरूरत है।
-------
देश में जनवरी में स्वाइन फ्लू के कारण 190 से अधिक  लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में तीन और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बावन हो गयी है। स्‍वाईन फ्लू से पीडि़त राज्‍य के गृह मंत्री गुलाब चन्‍द कटारिया का भी उदयपुर में ईलाज चल रहा है। राज्‍य में इस वर्ष 931 मरीजों के खून की जांच की गयी जिसमें से दो सौ उनसठ में स्वाईन फ्लू के लक्षण मिले।

गुजरात में 320 मामले सामने आए हैं। इनमें से 42 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना में 629 मामले सामने आए हैंजिनमें से 34 की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में 73 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैंजिनमें से 22 की मृत्यु हो गई है।
-------
ओडि़शा में एक डॉक्‍टर के स्‍वाईन फ्लू से पीडि़त होने के साथ ही राज्‍य में स्‍वाईन फ्लू के मरीजों की संख्‍या पांच हो गयी है। ओडि़शा के जन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक कैलाश दास ने पत्रकारों को बताया कि डॉक्‍टर में स्‍वाईन फलू के लक्षण मिले हैं। डॉक्‍टर की हालत स्थिर बनी हुई है।
-------
दिल्ली में 488 लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं और पांच की मौत हो चुकी है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर नरेन्द्र सैनी ने आकाशवाणी के पब्लिक स्पीक कार्यक्रम में कल बताया कि लोगों को स्वाइन फ्लू की स्थिति से घबराने की आवश्यकता नहीं है।

यदि बुखार के साथ साथ आपका सांस फूल रहा हैआपको वोमटिंग बहुत ज्यादा आ रही हैंआपका खाना नहीं पच रहाआपको पैम्पिटेश्न्स हो रही हैंआपकी हार्ट बीट बहुत तेज हो गई हैआपको डिज़ीनेस है। ऐसी स्थिति में कोई वेट नहीं करना। इस बीमारी के लिए आप सीधा सरकारी अस्पताल में जायेंऔर वहां पे आपका शर्तिया इलाज होगा।
-------
कश्‍मीर घाटी के कई हिस्‍सों में आज लगातार तीसरे दिन भी हिमपात जारी है। इसके कारण श्रीनगर के कई इलाके बर्फ से ढक गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बर्फबारी की वजह से तीन सौ किलोमीटर लम्‍बा श्रीनगर जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी बंद है। हालांकि कल दोपहर सभी फंसे हुए वाहनों को निकाल दिया गया था।

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी हिमपात हो रहा है और जवाहर टनल के दोनों ओर एक से दो फिट बर्फ जमा हो गई है। केरनकरनाहमाचेलतंगधार,गुरेज़नीरू और टीटवाल से सीमावर्ती कस्बों का भारी बर्फबारी और रास्ता बंद होने से जिला मुख्यालयों से सड़क सम्पर्क कट गया है। दक्षिणी कश्मीर को जम्मू से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड भी कई जगहों पर भारी बर्फबारी की वजह से बंद है। आकाशवाणी समाचार के लिए श्रीनगर से आरकेरैना

उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा के बाद राज्य में तापमान एक बार फिर से गिर गया हैजिससे ठंड बढ़ गई है।
-------
मध्य प्रदेश को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के तहत किए गए श्रेष्ठ कार्यो के लिए दसवां राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया है। केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्‍द्र सिंह ने कल नई दिल्‍ली में मनरेगा सम्‍मेलन में राज्‍य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को यह पुरस्‍कार प्रदान किया। हमारे  संवाददाता ने बताया है कि प्रदेश में कुल एक करोड़ दो लाख परिवारों के पास मनरेगा रोजगार कार्ड हैं।
मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार मनरेगा और अन्य योजनाओं के कन्वर्जन से स्थायी आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने और स्थायी परिसम्पत्तियों के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। मनरेगा कन्वर्जन से स्थायी सम्पत्तियों के निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। राज्य में मनरेगा से 74प्रतिशत स्थायी परिसम्पत्तियों का निर्माण हुआ है। मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी के त्वरित भुगतान और हिसाब-किताब में पारदर्शिता के उद्देश्य से राज्य में पिछले वर्ष अप्रैल से इलेक्ट्रोनिक फंड मेनेजमेंट व्यवस्था लागू की गई है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-------
संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्‍लामिक स्‍टेट उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाये गए सभी लोगों की तुरन्‍त रिहाई की मांग की है। परिषद ने आईएसआईएस और अलकायदा से जुड़े संगठनों द्वारा बंधक बनाये सभी लोगों की अविलम्‍बसुरक्षित और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। 15 सदस्यों की परिषद ने जापान के पत्रकार केंजी गोतो का सर कलम करने के आईएसआईएस उग्रवादियों के दावे के बाद इसे घृणित और कायराना हरकत बताकर निंदा की है।
-------
आज गुरू रविदास जयन्ती मनायी जा रही है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुरू रविदास जयन्ती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
-------