समाचार संध्‍या 03/02/2015

मुख्य समाचार :-     
  • रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के लिए एसएलआर में आधा प्रतिशत की कमी की। रेपो दर सात दशमलव सात पांच प्रतिशत पर बरकरार।
  • पेट्रोल और डीजल के दाम घटे। पेट्रोल में दो रूपये 42 पैसे और डीजल में दो रूपये 25 पैसे प्रति लीटर की कमी।
  • भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आरोप कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने दिल्‍ली के 16 साल बरबाद किए। आम आदमी पार्टी ने उच्‍चतम न्‍यायालय से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के खातों की विशेष जांच दल से जांच की मांग की। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए काले धन का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया।
  • राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्‍ली में वसंत कुंज के चर्च पर कल हुए हमले के आरोपों के बारे में केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय और दिल्‍ली सरकार से विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी।
  • 35वें राष्‍ट्रीय खेलों में ओलंपियन विजय कुमार ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता, जसवीर कौर ने महिलाओं की वेटलिफटिंग की 63 किलो वर्ग में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।
             -------------------
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मुम्‍बई में जारी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति में मुख्‍य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो दर सात दशमलव सात पांच प्रतिशत है। आरबीआई ने 15 जनवरी को अपनी दरों में कमी की थी। नकद आरक्षी अनुपात चार प्रतिशत है। एसएलआर को आधा प्रतिशत घटाकर 21 दशमलव पांच प्रतिशत कर दिया गया है। वर्ष 2014-15 के लिए चालू खाता घाटा-सीएडी सकल घरेलू उत्‍पाद का एक दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है जो पहले के अनुमान से बहुत कम है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने एक बयान में कहा कि 15 जनवरी के बाद से अब तक मुद्रास्‍फीति में कोई उल्‍लेखनीय बदलाव नहीं हुआ है इसलिए रिजर्व बैंक ने वर्तमान दरों को बरकरार रखा है।
-------------------
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसे लघु वित्‍त बैकों के लाइसेंस के लिए 72 और भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए 41  आवेदन मिले हैं। बड़े कारपोरेट घरानों जैसे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, आदित्‍य बिड़ला ग्रुप, एयरटेल, वोडाफोन और फ्यूचर ग्रुप ने  छोटे वित्‍तीय बैंक खोलने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
-------------------
रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव  करने के बाद लगातारतीसरे सत्र गिरावट दर्ज करते हुये बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक गिरकर 29 हजार पर बंद हुआ। ब्‍याजदरों से प्रभावित बैंकिंग और रियलटी क्षेत्रों में सबसे अधिक गिरावट आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी41 अंक गिरकर 8 हजार 757 हो गया। हालांकि बैंकों और निर्यातों द्वारा की गई डॉलर की बिक्री के चलते रूपयाडालर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हुआ और एक डालर की कीमत 61 रूपये 67 पैसे दर्ज हुई।
-------------------
पेट्रोल की कीमत में दो रुपये 42 पैसे और डीजल की कीमत में दो रूपये 25 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमत अब दिल्‍ली में 56 रुपये 49 पैसे प्रति लीटर हो जायेगी।  चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 58 रुपये 88 पैसे, मुम्‍बई में 63 रुपये 90 पैसे और कोलकाता में 64 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर कर दी गई है । डीजल की कीमत दिल्‍ली में 46 रुपये एक पैसे, चेन्‍नई में 48 रुपये 91 पैसे, मुम्‍बई में 52 रुपये 99 पैसे और कोलकाता में 50 रुपये 99 पैसे प्रति लीटर होगी।

अक्‍तूबर के बाद पेट्रोल की कीमत में दसवीं बार और डीजल में छठी बार कमी की गई है। यह अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट के अनुरूप है।
-------------------
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 48 घंटे से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए एडी़ चोटी का जोर लगा रहे हैं। भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनावी रैलियों को सम्‍बोधित किया और विभिन्‍न मुद्दों पर अपनी पार्टी की राय पेश की। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से-- 
भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर पश्चिमी दिल्‍ली में एक रैली को सम्‍बोधित करते हुए गरीबों को 2022 तक आवास मुहैया कराने का वादा किया। श्री मोदी ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी पर फर्जी कम्‍पनियों से कथित रूप से चंदा लेने के संबंध में कटाक्ष किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्‍लीवासियों के बहुमूल्‍य 16 वर्ष बर्बाद किए। 

श्री मोदी द्वारा गरीबों के लिए आवास मुहैया कराने संबंधी बात का जवाब देते आम आदमी पार्टी नेता अरविन्‍द केजरीवाल ने कहा कि ऐसे वादे मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जाते हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा झुग्‍गी झोंपडि़यों को हटाने की है।
केन्‍द्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता आनन्‍द शर्मा ने  आरोप लगाया कि भाजपा नेता किरण बेदी के खिलाफ रूपये की कथित अनियमितता के संबंध में मामले को बंद करने में केन्‍द्र ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया।

इस बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है और यह मतदाताओं के ऊपर है कि वे अपना मत किसको दे दें। दिल्‍ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनन्‍द कुमार।
-------------------
भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिल्‍ली में रोहिणी में एक जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि देश की समस्‍याओं का समाधान केवल विकास से ही किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि अध्‍यादेश लाने के लिए उनकी सरकार की आलोचना की जाती है, लेकिन ऐसा लोगों की सुविधा के लिए किया गया है।
-------------------
उधर, आम आदमी पार्टी ने आज उच्‍चतम न्‍यायालय से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी मुख्‍य राजनीतिक दलों के खातों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की अपील की है। पार्टी ने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है और जिस पार्टी को दोषी पाया जायेगा उसकी मान्‍यता रद्द की जानी चाहिए तथा दंड देना चाहिए।
-------------------
इस बीच, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से कहा है कि वह दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को चंदे के रूप में पचास लाख रूपये और उससे अधिक राशि देने वाले व्‍यक्तियों और कम्‍पनियों के नाम बताये। पार्टी प्रवक्‍ता आनन्‍द शर्मा ने पार्टी चंदे के लिए काले धन के इस्‍तेमाल के आरोपों की जांच की मांग की है। श्री शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनाव में कालेधन का इस्‍तेमाल कर रही हैं।
-------------------
राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्‍ली के वसंत कुंज सेंट एलफोंसा चर्च पर हमले के आरोपों के बारे में केन्‍द्रीय गृह सचिव, दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और दिल्‍ली के पुलिस आयुक्‍त से जांच की‍ स्थिति सहित बयौरेवार रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने चर्च में तोड़फोड़ की इस घटना का मीडिया की खबरों के आधार पर स्‍वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने रिपोर्ट  के लिए अधिकारियों को दस दिन का समय दिया है।
आयोग को एक वकील से टेलीफोन पर भी सूचना मिली थी, कि फादर विंसेंट सल्‍वातोर की लिखित शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कुछ अधिकारियों के साथ आयोग के सदस्‍य न्‍यायमूर्ति साइरिक जोसेफ ने कल चर्च का दौरा किया। उनके दौरे के वक्‍त चर्च में मौजूद  एसीपी और एसएचओ ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि इस बारे में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी, जिसमें चोरी या लूटपाट का अपराध दिखाया गया था।
-------------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने प्राइवेट कम्‍पनियों को 2014 के विवादास्‍पद कोयला अध्‍यादेश के कुछ प्रावधानों की वैधता को वि‍भिन्‍न उच्‍च न्‍यायालयों में चुनौती देने से रोकने को कहा है। प्रधान न्‍यायाधीश एच एल दत्‍तु की अध्‍यक्षता में एक पीठ ने निजी कम्‍पनियों की पांच याचिकाओं को विभिन्‍न उच्‍च न्‍यायालयों से उच्‍चतम न्‍यायालय में स्‍थानांतरि‍त करने के केन्‍द्र के अनुरोध को खारिज कर दिया और साथ ही मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने से भी इन्‍कार कर दिया जिसमें बी एल ए पावर लिमिटेड को राज्‍य में कोयला खदानों के आवंटन की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई है।
-------------------
अंडरवर्ल्‍ड सरगना दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्‍कर और उसके साथी को हमला करने और धन ऐंठने के आरोप में  मुम्‍बई में गिरफ्तार किया है। जे.जे. मार्ग थाने के इंस्‍पेक्‍टर अनिल माडवी ने बताया कि इन्‍हें घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। रियल एस्‍टेट एजेंट सलीम शेख ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि कास्‍कर ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की थी।
-------------------
केन्‍द्रीय कानून मंत्री सदानन्‍द गौड़ा ने कहा है कि वित्‍तीय मामले निपटाने के लिए उच्‍च न्‍यायालयों में वाणिज्यिक पीठ स्‍थापित की जायेगी। असम में गुवाहाटी में उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामलों का जल्‍द निपटारा करना समय की जरूरत है। श्री गौड़ा ने कहा कि सरकार देश में  कारोबार को सुगम बनाने के लिए संसद के आगामी सत्र में मध्‍यस्‍थता कानून में संशोधन लाएगी। श्री गौड़ा ने आश्‍वासन दिया कि सरकार भूमि अधिग्रहण वि धेयक और किसानों के हित के अन्‍य सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है।
-------------------
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने किसानों को गन्‍ने की बकाया राशि के भुगतान के बारे में पांच सितम्‍बर के अपने आदेश का पालन न करने के लिए उत्‍तर प्रदेश में दस जिला मजिस्‍ट्रेटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। न्‍यायालय ने पिछले पिराई सीजन के लिए बारह चीनी मिलों पर करीब 725 करोड़ रुपये की बकाया राशि के भुगतान के आदेश दिए हैं। न्‍यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की है।
-------------------
दिल्‍ली में आज स्‍वाइन फ्लू के 71 नये मामलों का पता चला है। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक इस बीमारी से पीडित मरीजों की संख्या बढकर 581 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

स्‍वाइन फ्लू के सिलसिले में रेग्‍यूलर मानिट्रिंग मिनिस्‍टरी कर रही है। हर एक हेल्‍थ सेक्रेटरी के साथ बातचीत हो करके उनकी प्रिपेरनेस और उनको जो मेडिसन सपोर्ट चाहिए, जो उनको प्रोटेक्‍शन के लिए इक्‍यूपमेंट चाहिए वो सबको मुहैया कराये हैं और दवा भी उनको माकूल दी गई है। उसके साथ-साथ फाइनेंशियल सपोर्ट भी दिया हुआ है कि कोई यदि दवा लोकल लेबल पर भी लेनी पड़े तो वो लें, हमारे एक्‍सपर्ट डाक्‍टर्स की टीम हमेशा यहां तैयार है।
-------------------
राजस्‍थान सरकार, राज्‍य में स्‍वाइन फ्लू के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए व्‍यापक अभियान चलायेगी। राज्‍य के चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेन्‍द्र राठौड़ ने इस बारे में सभी जिला चिकित्‍सा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश जारी किए हैं।
-------------------
तिरूअनंतपुरम में राष्ट्रीय खेलों में आज पंजाब की जसबीर कौर ने 63 किलो वजन वर्ग की वेटलिफि्टंग में कुल 212 किलो वजन उठाकर नया राष्‍ट्रीय रिकार्ड बनाया। सेना के विकास ठाकुर ने भी वेटलिफ्टिंग की 85 किलो वजन वर्ग की स्‍नैच स्‍पर्धा में 153 किलो वजन उठाकर नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इस बीच ओलंपिक रजत पदक विजेता सेना के विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

सेना अब तक 16 स्‍वर्ण, दो रजत और 8 कांस्‍य सहित कुल 26 पदक लेकर पदक तालिका में शीर्ष पर है। हरियाणा 15 स्‍वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्‍य पदकों सहित कुल 26 पदक जीतकर दूसरे जबकि महाराष्ट्र तीसरे और केरल चौथे नंबर पर है।
-------------------
उत्‍तराखंड में अखरोट की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्‍य सरकार पूरे राज्‍य में अखरोट पंचायत योजना शुरू करेगी। क्‍लस्‍टर पर आधारित यह योजना पंचायत स्‍तर पर व्‍यक्तिगत और सामुदायिक स्‍तर पर लागू की जाएगी। अखरोट विकास परिषद भी गठित की जाएगी।
-------------------
पंजाब सरकार ने शिक्षा और धार्मिक संस्‍थानों के निकट तम्‍बाकू उत्‍पादों और मात्र एक सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री सुरजीत कुमार  ने सभी जिलों के उप-आयुक्‍तों को निर्देश दिया है कि वे इस निर्देश को पूरी शक्ति से लागू करें।
-------------------