समाचार संध्‍या 30/01/2015

मुख्य समाचार :- 
  • पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कांग्रेस छोड़ी। उन्‍होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया।
  • कांग्रेस ने श्रीमती नटराजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके इस्‍तीफे के समय पर सवाल उठाए। 
  • सीबीआई ने शारदा चिटफंड घोटाले में कथित रूप से लिप्‍त तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय से पूछताछ की। 
  • पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में शिया मस्जिद में हुए शक्तिशाली बम विस्‍फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत। 
  • शेयर बाजार में करीब पांच सौ अंकों की गिरावट। सकल घरेलू उत्‍पाद आधार वर्ष में बदलाव के बाद बढ़कर छह दशमलव नौ प्रतिशत।  
  • इंग्‍लैंड भारत को हराकर तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में। 
  • ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के फाइनल में।
---------------------------------
पूर्व केन्‍दीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कांग्रेस छोड़ दी है और श्री राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उन्‍होंने दावा किया है कि पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी देने में उन्‍होंने श्री गांधी के निर्देशों का सम्‍मान किया था, फिर भी केंद्रीय नेतृत्‍व ने उनको अपमानित किया और हाशिये पर डाल दिया।

मेरा विरोध केन्‍द्रीय नेतृत्‍व से है। मैं आन रिकार्ड कहना चाहती हूं कि राज्‍य इकाई से मेरा कोई विरोध नहीं है। केन्‍द्रीय नेतृत्‍व द्वारा हमें पूरी तरह से हाशिए पर रखा गया।

आज चेन्‍नई में श्रीमती नटराजन ने कहा कि वे यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान दी गई मंजूरियों की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पर्यावरण मंत्री के पद से इस्‍तीफा देने के बाद श्री राहुल गांधी के कार्यालय द्वारा उनकी प्रतिष्‍ठा गिराने के लिए समाचार छपवाए गए। उन्‍होंने निर्णय लेने के प्रक्रिया में श्री राहुल गांधी द्वारा हस्‍तक्षेप किए जाने का भी आरोप लगाया।

श्रीमती नटराजन ने कहा कि वे स्‍नूपगेट के मुद्दे पर श्री नरेन्‍द्र मोदी की आलोचना नहीं करना चाहती थीं, लेकिन पार्टी आलाकमान के कहने पर उन्‍हें ऐसा मजबूरन करना पड़ा।
---------------------------------
सरकार ने श्रीमती नटराजन के खुलासे के बाद पिछली यूपीए सरकार द्वारा पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं को दी गई मंजूरियों और नामंजूरियों की जांच कराने के संकेत दिए हैं। वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे साबित होता है कि यूपीए सरकार कुछ खास पसंदीदा पूंजीपतियों को ही प्रोत्‍साहन दिया करती थी। 

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी कहा है कि वे उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिन पर बाहरी प्रभाव का आरोप लगाया गया है।

जयंती नजराजन ने आज लोगों के सामने तथ्‍य लाया है और सोनिया जी को लिखा पत्र दिया है वो बेहद गंभीर है। अब मैं चूंकि पर्यावरण मंत्री हूं तो इसके लिए मेरा कर्तव्‍य बनता है कि जिन मसलों का जिन फाइलों का, जिन प्रकरणों का उन्‍होंने उनमें उल्‍लेख किया है, उसके बारे में मैं उन फाइलों को फिर से देखूं। 
---------------------------------
कांग्रेस ने श्रीमती नटराजन के इस्‍तीफे के समय पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि तत्‍कालीन यूपीए सरकार ने भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोपों के कारण उन्‍हें हटाया था। कांग्रेस प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्‍ली में उन आरोपों को पूर्णत: निराधार बताया कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर्यावरण मंत्रालय के कामकाज में हस्‍तक्षेप करते थे। उन्‍होंने कहा कि पार्टी अध्‍यक्ष को लिखा श्रीमती नटराजन का पत्र तथ्‍यों से परे है।

कोई भी कारण रहा हो यह अत्‍यंत दुखद बात है कि एक ऐसा व्‍यक्ति जिसने चार कार्यकाल सांसद के रूप में बिना एक लोकसभा चुनाव लडे कई महत्‍वपूर्ण मंत्रालय, पार्टी के वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता की हसियत से दस वर्षों से ज्‍यादा समय बिताया है। उसमें इस प्रकार की अवसरवादी और आडमबर से ओत-प्रोत आरोप लगाए हैं।   
---------------------------------
उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा ने उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों पर अमल न करने के विरोध में राज्‍य में अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ रैली करने की धमकी दी है। मुख्‍यमंत्री हरीश रावत को लिखे पत्र में श्री बहुगुण ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सितारगंज में भू-खंड को नियमत करने का मुद्दा उठाया जो एक साल से लंबित पड़ा हुआ है।
---------------------------------
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि केन्‍द्र स्‍मार्ट सिटी विकसित करने के लिए सभी संबंधित लोगों की मदद लेगी। आज नई दिल्‍ली में श्री नायडू ने कहा कि स्‍मार्ट सिटी सार्वजनिक और निजी सहभागिता से विकसित की  जायेंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें हिस्‍सेदारी कर सके। इस सम्‍बन्‍ध में धन के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि बाजार में इसके लिए धन  उपलब्‍ध है, क्‍योंकि अनेक स्‍थानीय और विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं।

श्री नायडू ने कहा कि संबंधित पक्षों से विचार विमर्श अंतिम दौर में है और इसके बाद इस मामले को अंतिम रूप देने के लिए केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा।
---------------------------------
सी.बी.आई. ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में आज तृणमूल कांग्रेस महासचिव और पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय से लम्‍बी पूछताछ की। जांच एजेंसी ने कोलकाता में उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सी.बी.आई. ने इस संबंध में 12 जनवरी को उन्‍हें नोटिस जारी किया था। श्री राय ने पूछताछ के बाद कहा कि वे सी.बी.आई से सहयोग करने को तैयार हैं ताकि इस मामले की सच्‍चाई सामने आ सके।
---------------------------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय आपदा कोष के तहत राज्‍यों को सहायता देने के लिए नई दिल्‍ली में आज एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक के दौरान श्री सिंह ने पिछले साल आपदा से प्रभावित राज्‍यों का दौरा करने वाले केन्‍द्रीय दल के प्रस्‍तावों की समीक्षा की। समिति ने इस कोष के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर, केरल, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और हरियाणा को सहायता देने का फैसला किया।
---------------------------------
दिल्‍ली में सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शहर के विभिन्‍न इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी दलों के नेता रोड़ शो, नुक्‍कड़ सभाओं और सामुदायिक बैठकों में लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

चुनाव प्रचार की गहमा गहमी राजधानी में हर कोने में देखी जा रही है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा बस स्‍टैंड और अन्‍य सार्वजनिक जगहों पर लगे होडिंग्‍स और मेट्रो ट्रेनों के भीतर लगे पोस्‍टर ने  शहर की राजनीतिक फिजा को और गरमा दिया है। विभिन्‍न दलों द्वारा ऑटो रिक्‍शा पर लाउट स्‍पीकर के माध्‍यम से भी प्रचार किया जा रहा है। ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और एफ एम रेडियो का भी प्रयोग बडे स्‍तर पर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्‍यारोप लगने में किया जा रहा है। उधर, शहर में आचार संहिता के उल्‍लंघन से जुडे मामलों पर चुनाव आयोग कडी नजर बनाए हुए है। आयोग ने इस सिलसिले में राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ अब तक 147 मामले दर्ज किए हैं। नई दिल्‍ली से संत बहादुर के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं दिवाकर।
---------------------------------
भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा है कि दिल्‍ली को ऐसी सरकार की जरूरत है जो काम करने में विश्‍वास करती है, न कि धरना और आन्‍दोलन में।

2015 की शुरूआत दिल्‍ली से होने जा रही है। दिल्‍ली की जनता को भी मिलता हूं। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है दो तिहाई बहुमत के साथ दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।  

श्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में एक चुनावी सभा में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल ने अपने 49 दिनों के शासन के दौरान लोगों के साथ विश्‍वासघात किया।
---------------------------------
आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री अरविन्‍द केजरीवाल और श्री अन्‍ना हजारे के चित्रों के साथ अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। पार्टी नेता संजय सिंह ने आज नई दिल्‍ली में कहा कि पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है और नकारात्‍मक प्रचार कर रही है।
---------------------------------
शिवसेना ने महाराष्‍ट्र सरकार की आलोचना करते हुए  कहा कि विदर्भ क्षेत्र के किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं जबकि मुख्‍यमंत्री व्‍यापार संबंधी सौदों को मंजूरी देने में व्‍यस्‍त हैं।  पार्टी के मुखपत्र सामना के सम्‍पादकीय में आरोप लगाया गया है कि राज्‍य सरकार लोगों की आकांक्षएं पूरी करने में विफल रही है।
---------------------------------
कश्‍मीर में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक, पी.एस.संधु ने कहा है कि बड़ी संख्‍या में आतंकवादी, पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर के प्रशिक्षण शिवरों में अब भी मौजूद हैं। आज बडगाम में उन्‍होंने कहा कि घुसपैठ विरोधी तंत्र आतंकवादियों के कश्‍मीर में प्रवेश के प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल और सेना के बीच पूरी तरह समन्‍वय है ताकि सीमा पार की किसी भी चुनौती का सामना किया जा सके।
---------------------------------
आर्थिक जगत की खबरें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 499 अंक लुढक कर 29 हजार 183 पर बंद हुआ। इस वर्ष एक दिन में होने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी 143 अंकों की भारी गिरावट दर्ज करता हुए 8 हजार 809 पर बंद हुआ। हमने बाजार विशेषज्ञ पुनित जेन से बाजार में आई इस गिरावट के कारणों के बारे में पूछा।
---------------------------------
राष्‍ट्रीय लेखा आंकड़ों की गणना के लिए आधार वर्ष में किए गए बदलाव से वर्ष 2013-14 की आर्थिक वृद्ध‍ि की दर बढ़‍कर छह दशमलव नौ प्रतिशत हो गई। पुरानी श्रृंखला के आधार पर वृद्ध‍ि दर का सरकार का पहले का अनुमान चार दशमलव सात प्रतिशत था। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन सचिव टी सी ए अनन्‍त ने कहा कि इस संशोधन के बाद वर्ष 2012-13 के लिए आर्थिक विकास की दर पहले के अनुमानित साढ़े चार प्रतिशत के मुकाबले बढ़ाकर पांच दशमलव एक प्रतिशत हो गई है। राष्‍ट्रीय लेखा आंकड़ों की गणना के लिए आधार वर्ष को 2004-05 की जगह 2011-12 कर दिए जाने के बाद आर्थिक विकास की दर में यह संशोधन आया है।
---------------------------------
सरकार के अब तक के सबसे बडे विनिवेश के प्रयास में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की दस प्रतिशत हिस्‍सेदारी की बिक्री का प्रयास आशा से अधिक कामयाब रहा। तयशुदा शेयरों से दशमलव शून्‍य सात प्रतिशत अधिक की बिक्री की बोली लगाई गई। इन हिस्‍सों की बिक्री से सरकार को 22 हजार छह सौ करोड़ रूपये प्राप्‍त होंगे और सरकार के बजट में विनिवेश का जो लक्ष्‍य रखा गया है वो आधे से अधिक पूरा हो जाएगा। ये देश में किसी भी सरकारी या निजी कंपनी के विनिवेश का सबसे बडा कदम है। इससे पहले 2010 में कोल इंडिया के ही हिस्‍सों की बिक्री से पन्‍द्रह हजार करोड़ रूपये प्राप्‍त हुए थे।
---------------------------------

पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के अनुसार आज सिंध प्रांत में एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए भीषण बम विस्‍फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं। धमाके में 50 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान से जुड़े एक संगठन जुनदुल्लाह ने ली है।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि अब भी कई घायल लोगों की हालात बहुत नाजुक है।
---------------------------------
खेल की खबरों के साथ मुकेश कुमार

पर्थ में तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आज भारत, इंग्‍लैंड से 3 विकेट से हार गया। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड फाइनल में पहुंच गया है। जहां पर उसका मुकाबला एक फरवरी को मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम दो सौ रन पर आउट हो गई। जवाब में इंग्‍लैंड ने सात विकेट खोकर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

उधर लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पेस और हिंगिस की जोड़ी ने चीनी ताइपे की सु वेइ सी और उरूग्‍वे के पाब्‍लो क्‍यूवाज की जोड़ी को हराया। लेकिन सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रुनो स्‍वारेज की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

इस बीच, सर्बिया के नोवाक जोकोविच पुरूष सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंच गये हैं, जहां पर उनका मुकाबला ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा। 

और लंबे इंतजार के बाद कल से तिरूअनंतपुरम में शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेल नये खिलाडि़यों को अपना हुनर दिखाने के लिये बड़ा मंच होंगे।
---------------------------------
कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्‍याय मंत्रालय की एक संसदीय स्‍थाई समिति ने श्रीलंका के उन तमिल शरणार्थियों को भारत की स्‍थाई नागरिकता देने की सिफारिश की है जो इस देश में रहना चाहते हैं। समिति के अध्‍यक्ष ई एम सुदर्शन नचियप्‍पन ने आज रामनाथपुरम में कहा कि इन शरणार्थियों में से कुछ लोग भारत में रहना चाहते हैं, जबकि कुछ लोग शिक्षा और रोजगार की गारंटी मिलने पर श्रीलंका लौटने के इच्‍छुक हैं।