दोपहर समाचार 04/02/2015

मुख्य समाचार
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अब सिर्फ एक दिन बाकीप्रचार अभियान चरम पर।
  • आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की  इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में हेर फेर की संभावना के संबंध में निर्वाचन आयोग से मुलाकात। 
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बर्द्धमान विस्‍फोट के संदिग्‍ध के निकट सहयोगी को पश्‍चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया।
  • जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर से जम्मू के बीच एकतरफा यातायात के लिए दोबारा खोला गया।
  • ताइवान के एक विमान के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत।
  • जॉर्डन ने अपने पायलट अल कसासबेह को आई एस आतंकवादियों द्वारा जिंदा जला देने के खिलाफ अलकायदा के दो कैदियों को फांसी दी।
-----
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अब सिर्फ एक दिन बाकी है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास कर रहे हैं। विभिन्‍न दलों के नेता रैलियांरोड़ शो और घर घर जाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में हैं।
-----
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट की और इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों-ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने की आशंका पर उनके समक्ष चिन्ता व्यक्त की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री केजरीवाल ने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि अगर कोई तकनीकी खामियां पाई गईतो उन्हें सुधार दिया जाएगा।

मशीनों को लेकर जो भी संदेह है मशीनों को टेंपर बिल्कुल नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा और कुछ टेक्निकल ऑब्जेक्शन हो सकती हैं वो तो कहीं भी पॉसिबल हैं। कुछ फिजीकल डैमेज हो सकता है मशीन को। और ऐसी मशीनों को चेंज किया जा रहा है। और जितनी भी मशीनें हैं उनको सबको दुरूस्त किया जायेगा और किसी को भी इस बारे में शंका और संदेह नहीं होना चाहिए।

भाजपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में जाने के लिए अरविन्द केजरीवाल की आलोचना की है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईवीएम को लेकर आम आदमी पार्टी ने जो चिन्ता प्रकट की हैवह इस पार्टी की घबराहट की प्रतीक है। कांग्रेस नेता पी सी चाको ने कहा कि यह प्रचार का हथकंडा है और यदि श्री केजरीवाल को लग रहा है कि कोई गड़बड़ी की जाएगीतो उन्हें चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए।
-----
दिल्ली उच्च न्यायालय में आज एक याचिका दायर की गईजिसके तहत आम आदमी पार्टी को पहले मिले और मौजूदा विदेशी आर्थिक योगदान को लेकर सीबीआई की जांच का अनुरोध किया गया है। आप वांलिटियर एक्शन मंच-अवाम ने इस जनहित याचिका में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी को चंदा मिलने में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है।
-----
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक चंदे में काले धन के कथित आरोप तीखे कर दिए हैं। पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में कहा कि आम आदमी पार्टी को उन लोगों के नाम बताने चाहिएं जिन्होंने चैक से चंदा दिया है। श्री प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का राजनीतिक चरित्र श्री केजरीवाल के मानकों से विपरीत रहा है।

न कंपनी का पता न उसका एड्रेस सहीन जो व्यक्ति उसका निदेशक है उसके दिये हुए एड्रेस पर उसका नहीं पाया जानावर्षों से। ये सवाल है श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी। कंपनी फिक्टीशियस है। कंपनी के डायरेक्टर एक नहीं 30-35कंपनी में डायरेक्टर हैं। डमी कंपनीज हैं। कंपनी जो एड्रेस देती है वहां पर कंपनी नहीं पाई जाती है दिल्ली में। 
-----
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्‍या पिछले सात महीनो में आम आदमी के जीवन में कोई परिवर्तन आया है। जहांगीरपुरी में आज एक रैली में श्री गांधी ने कहा कि मुद्रास्‍फीति और बढ़ गई है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी के व्‍यापारी मित्रों ने सबसे अधिक  मुनाफा कमाया है। श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं,लेकिन विदेश में बना सूट पहनते हैं।
आप को कहते हैं कि देखिए दिल्ली गंदी है। दिल्ली को साफ करना हैदिल्ली गंदी है और आप सबको झाड़ू पकड़ा दिया। कहा लो भइया झाड़ू लगाओ। रोजगार नहीं दियादाम नहीं कम किया और झाड़ू पकड़ा दिया। और पूरा हिन्दुस्तान प्राइमिनिस्टर ऑफिस से चलता है। और वो सोचते हैं कि भइया एक व्क्ति मैं अकेला इस देश को बदल सकता हूं। ये नहीं हो सकता है।
----
राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने बर्द्धमान विस्फोट के संदिग्ध सरगना शेख रहमतुल्ला उर्फ साजिद के निकट सहयोगी को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मदरसे से आतंकी गुट जमात उल मुजाहिद्दीन-बंगलादेश के लिए कथित रूप से भर्ती शिविर चलाता था। इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीटीआई ने खबर दी है कि इस व्यक्ति की पहचान मुफज्जिल हक के रूप में की गई है और इसे बंगलादेश की सीमा से लगे इस जिले के मुकीमनगर इलाके में कल रात गिरफ्तार किया गया। बर्द्धमान में पिछले साल दो अक्टूबर को एक मकान में विस्फोट हुआ थाजिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
----
दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल सुनन्दा पुष्कर हत्या मामले में उनके बेटे शिव मेनन से आज पूछताछ करेगा। दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त बी एस बस्‍सी ने कहा कि उन्‍हें पहले भी सम्‍मन भेजा गया थालेकिन वे देश से बाहर होने के कारण पूछताछ के लिए नहीं आ पाए थे।

अब वो शायद दिल्ली आ चुका है। तो हि विल बी ज्वाइनिंग अवर इंवेस्टिगेशन एज फॉर माई इंफारमेशन सम टाइम इन द आफटरनून टुडे।
------
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शारदा घोटाले में कांग्रेस नेता मतंग सिंह को सीबीआई गिरफ्तारी से बचाने के कथित प्रयास के मामले में गृह सचिव अनिल गोस्वामी को आज बुलाया। उन्होंने केन्द्रीय गृहसचिव से लगभग एक घंटे तक बातचीत की। समझा जाता है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री मतंग सिंह की शनिवार को सीबीआई गिरफ्तारी से बचाने के लिए मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के कथित प्रयासों पर चर्चा की गई।
-----
जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को एक तरफ से यातायात के लिए आज फिर खोल दिया गया। भारी हिमपात और सड़क पर फिसलन की वजह से  तीन सौ किलोमीटर लंबा ये राजमार्ग तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। सीमा सड़क संगठन ने राजमार्ग से बर्फ और अन्य अवरोधों को हटा दिया है। श्रीनगर में यातायात नियंत्रण कक्ष के अनुसार आज श्रीनगर से जम्मू के लिए वाहनों के जाने की अनुमति दे दी गईलेकिन जम्मू से श्रीनगर के लिए यातायात की इजाजत नहीं दी गई है।

इस बीचआज मौसम में कुछ सुधार हुआ है। कश्मीर घाटी में कहीं पर भी न तो वर्षा हुई और न बर्फ गिरी। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ्ा के कारण इस महीने की सात तारीख से दस तारीख तक जम्मू कश्मीर सहित हिमालय क्षेत्र पर असर पड़ेगा। इसकी वजह से कश्मीर घाटी और जम्मू डिवीजन के ऊपरी इलाकों में वर्षा हो सकती है और हिमपात की संभावना भी है।
-------
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि देश में अधिक रोजगार के अवसर के लिए सात से आठ प्रतिशत की स्थाई और महंगाई रहित विकास दर की आवश्यकता है। नई दिल्ली में स्थाई विकास और जलवायु परिवर्तन पर एक उच्चस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में देश में स्थाई विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास की जरूरत है जिसमें कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो और विकास में स्थायित्व बना रहे।
-----
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों में स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने तेलंगानाकेरलमहाराष्ट्रगुजरातराजस्थानपश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। श्री नड्डा ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है।

स्वाइन फ्लू के सिलसिले में रेगुलर मॉनिटरिंग मिनिस्टरी कर रही है। हरेक हेल्थ सैकेट्रीज के साथ बातचीत होकरके उनकी प्रीपेयरनेस और उनको जो मेडिसन सपोर्ट चाहिए वो सबको मुहैया कराये हैं। उसके साथ-साथ फाइनेंशियल सपोर्ट भी दिया हुआ है कि कोई यदि कोई दवा लोकल लेवल पर भी लेनी पड़े तो वे लें। हमारे हास्पिटल्स में आईसोलेशन वॉर्डस तैयार हैं। स्थिति नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है। एलर्ट रहने की जरूरत है। अगर कुछ उसको सिमटम्स दिखते हैं,पेशेंट समय पर हमारे हॉस्पिटल में आए।
-----
अडयार कैंसर संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर वी शांत ने कहा है कि किसी भी तरह के कैंसर की शुरूआती अवस्था में पता चलने पर इसके निदान में आसानी होती है। पिछले 60 वर्षों से कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे सबसे बड़े अस्पताल की प्रमुख डाक्टर शांता ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और भ्रांतियां भी दूर हुई हैं।
-------
असम सरकार ने नवजात शिशुओं की मृत्यु पर रोक लगाने के लिए आज से पेंटावालेंट टीकाकरण अभियान शुरू किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नज़रूल इस्लाम ने इस अभियान की विधिवत रूप से शुरूआत की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस एक टीके से पांच बीमारियों - डिप्थीरियाकुकर खांसीटिटनेसहेप्टाइटिस-बी और मेनिनजाइटिस से लड़ने में मदद मिलेगी।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि शिक्षा संस्थानों में  विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्तिबहुलतावादसहिष्णुता और ईमानदारी जैसे मूल्यों का विकास होना चाहिए। आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय विश् विद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हमारी अगली पीढ़ी को यह समझना चाहिए कि देश की असली ताकत उसकी विविधता और समावेशी विकास में है। श्री मुखर्जी ने कहा कि केन्द्रीय विश्व विद्यालयों की यह जिम्मेदारी है कि शिक्षण संस्थाओं में व्यापक परिवर्तन लाए।
-----
विश्व हिन्दू परिषद  के प्रमुख प्रवीण तोगडि़या के बेंगलुरू में प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने के मुद्दे पर आज कर्नाटक विधानसभा में जोरदार झड़पें हुई। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सरकार से अनुरोध किया कि वह प्रतिबंध हटाए और इस महीने की आठ तारीख को बेंगलुरू में विश्व हिन्दू समाजोत्सव में भाग लेने के लिए तोगडि़या को अनुमति दी जाए। बेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने एक नोटिस जारी करके इस महीने की 11 तारीख तक शहर में तोगडि़या के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
-----
शारदा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने ओड़ीशा में पुरी सहित विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं। सीबीआई की आठ सदस्यों के दल और आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने आज पुरी में कोलकाता की कम्पनी के कार्यालय में छापे मारे। यह कार्यालय पिछले वर्ष अप्रैल में सील कर दिया गया था।
-----
ताइवान के ट्रांस एशिया एयरवेज के एक विमान के आपात स्थिति में पुल से टकराकर नदी में गिरने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 58लोग सवार थे। इस दुर्घटना में अनेक लोग घायल हो गए हैं तथा कई विमान के अंदर फंसे हैं। ताइवान की संवाद एजेंसी सीएनए ने बताया कि राजधानी ताइपे के बाहरी इलाके में कीलुंग नदी में यह विमान गिर गया। विमान में फंसे लोगों को बचाने का कार्य जारी है। विमान दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
-----
जॉर्डन में अलकायदा के दो कैदियों साजिद अल रिशावी और जियाद अल कारबुली को आज तड़के फांसी दे दी गई। जॉर्डन सरकार के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद अल मोमानी ने ये जानकारी दी। इससे कुछ घंटे पहले इस्‍लामिक स्‍टेट गुट के आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया थाजिसमें जॉर्डन के गिरफ्तार किये गये  विमान चालक कसासबेह को जिंदा जलाते हुए दिखाया गया था।
------
श्रीलंका के नये राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में सभी समुदायों के बीच वास्‍तविक राष्‍ट्रीय एकता कायम करने का आह्वान किया है। कोलम्‍बो में आज संसदीय परिसर से स्‍वाधीनता दिवस भाषण में श्री मैत्रीपाला ने कहा कि अलगाववादियों को पराजित किये जाने के बावजूद देश में विभिन्‍न जातीय समूहों के बीच एकता कायम करने में सफलता नहीं मिली है। हमारे संवाददाता ने बताया कि उन्‍होंने श्रीलंका को सच्‍चे अर्थो में लोकतांत्रिक देश बनाने के लिए संवैधानिक परिवर्तन करने की आवश्‍यकता जताई।
राष्ट्रपति ने सेना के तीनो अंगों और पुलिस की टुकडि़यों से सलामी ली। समारोह में श्रीलंका के इतिहास को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
-----
बम्बई शेयर बाजार के दोपहर बाद के कारोबार में सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव जारी है। अब से कुछ देर पहले यह 15 अंक बढ़कर 29 हजार 15 पर था। शुरूआती कारोबार में यह सेन्सेक् 133 अंक से अधिक की वृद्धि के साथ 29 हजार 133पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पांच अंक की वृद्धि के साथ आठ हजार763 पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 11 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 56 पैसे का बोला गया।
-----
जर्मनी के बादेन में ग्रेन्के शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता में पांच बार के चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द को अपने प्रतिद्वद्वी अरकाजी नाइदिश से मजबूरन बाजी ड्रा करनी पड़ी। सफेद मोहरों से खेली गई यह बाजी आनन्द के लिए काफी महंगी पड़ सकती है। इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बाजी ड्रा हुई है। इससे पहले आरम्भिक मैच में विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी फेबियानो काउराना से आनन्द की बाजी ड्रा रही थी।
------
भारत से इस वर्ष एक लाख 36 हजार 20 लोग हज करने जा सकते हैं। वार्षिक हज समझौते के अनुसार एक लाख 20 तीर्थयात्री हज समिति और शेष 36 हजार प्राइवेट संचालकों के जरिए हज कर सकेंगे। जेद्दा में भारत और सउदी अरब के बीच कल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह और सउदी अरब की ओर से उनके समकक्ष ने हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने हज से संबंधित मुद्दों और व्यवस्था पर विचार विमर्श किया।
------
ब्रिटेन में तीन लोगों के डीएनए से आई वी एफ बेबी के जन्म को कानूनी मान्यता देने के प्रस्ताव पर ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कामंस ने अपनी मुहर लगा दी। ब्रिटेन के मौजूदा आईवीएफ संबंधी कानून में बदलाव के प्रस्ताव पर संसद के निचले संसद में मतदान हुआ। हाउस ऑफ कामंस से इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद ब्रिटेन दुनिया का ऐसा पहला देश बन गयाजहां मातापिता और एक अन्य महिला दाता के डीएनए से आईवीएफ बच्चे को जन्म देने की अनुमति होगी।
-----