मुख्य समाचार :-
- भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव-पूर्व सर्वेक्षणों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना खारिज की। पूर्वोतर के लोगों के विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-उन्होंने यूपीए सरकार में पूर्व मंत्री जयंती नटराजन से पर्यावरण और जनजातियों के हितों की रक्षा के लिए कहा था।
- निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को भरोसा दिलाया, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में कोई छेड़छाड़ संभव नहीं।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल तक।
- गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पी सी पांडे तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में बरी।
- सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 28 हजार 883 पर बंद हुआ।
_______
भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भाजपा से आगे बाताने वाले चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को खारिज किया है। उन्होंने इन सर्वेक्षणों को झूठा बताते हुए लोगों से इनके बहकावे में न आने की बात कही है और दावा किया है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। दक्षिण दिल्ली में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने दावा किया था कि वह पचास सीटे जीतेगी, लेकिन वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी नहीं उभर सकी। श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के सर्वेक्षणों में कहा गया था कि वे वाराणसी में हार रहे हैं, लेकिन उनकी जीत हुई। भाजपा के दृष्टि पत्र में गलती से पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को अप्रवासी बताए जाने का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस गलती को सुधार लिया गया है। उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दिल्ली में स्थिर सरकार के लिए भाजपा को वोट दें। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए प्रभावी उपाय किये हैं। गरीबों की सहायता के लिए केन्द्र की विभिन्न कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति विकास के लिए है।
______
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रहीं सुश्री जयंती नटराजन से, पर्यावरण संरक्षण करने और जनजातियों के हितों की रक्षा करने को कहा था। दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने सुश्री नटराजन से सिर्फ इतना कहा था कि वे गरीबों तथा जनजातियों के हितों का ध्यान रखें और पर्यावरण की अनदेखी न करें। श्री गांधी का यह बयान सुश्री नटराजन द्वारा यह आरोप लगाने के बाद आया है कि श्री गांधी, पर्यावरण मंत्रालय के कामकाज में हस्तक्षेप करते थे।
_____
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट की और इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों-ईवीएम में गड़बड़ी किये जाने की आशंका पर चिन्ता व्यक्त की। बैठक के बाद श्री केजरीवाल ने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि अगर कोई तकनीकी खामी पाई गई, तो उसे सुधार दिया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में जाने के लिए अरविन्द केजरीवाल की आलोचना की है।
____
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। तीनों बड़े दलों- भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने आज भी चुनाव रैलियों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबेडकर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। श्री मोदी ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी पर कथित रूप से प्राप्त किए गए संदिग्ध चंदों के बारे में कटाक्ष किया। चंदों के बारे में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने खंड किया। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में किसी कानून का उल्लंघन हुआ है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार करे।
नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले सात महीनों के शासन में आम लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार के आने पर इस पार्टी ने भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कोई धरना नहीं दिया। हालांकि विभिन्न नेताओं द्वारा कई बड़े वादे किए जा रहे हैं, लेकिन यह तो मतदाताओं के ऊपर है कि वह अपना मत किस प्रत्याशी को देते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का नाम मतदाता सूची से हटाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने कहा था कि श्री केजरीवाल का नाम विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में सही तरीके से शामिल किया गया है।
असम में अनेक राजनीतिक दलों और नागरिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल नई दिल्ली में जारी अपने दृष्टि पत्र में पूर्वोत्तर के लोगों को प्रवासी बताने के लिए पार्टी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, असम गण परषिद, ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन, कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मुददे पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य के बाद राजनीतिक दलों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।
असम कांग्रेस के नेता मेहंदी आलम बरा ने कहा है कि दवाब के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेद व्यक्त किया है। श्री बरा ने खासकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर असम गण परिषद के नेता मनोज सेतिया ने कहा है कि केंद्र सरकार के कथित विश्वासघात के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। इस बीच प्रदेश भाजपा के नेता शांतनू भरालू के मुताबिक राजनीतिक दल असम में इस विषय को एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वो सही नहीं है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
मुंबई की सीबीआई अदालत ने गैंग्स्टर सोहराबुद्दीन शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की फर्जी मुठभेड में मौत के सिलसिले में गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पी सी पांडे को बरी कर दिया है। विशेष न्यायाधीश एम बी गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दिये जाने के कारण उनके खिलाफ लगाये गये आरोप हटा लिये गये हैं। अदालत ने पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी सोहराबुद्दीन शेख और प्रजापति मामलों में बरी कर दिया था। सोहराबुद्दीन शेख नवंबर 2005 में गांधीनगर के पास एक फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था। उसका सहयोगी और मुठभेड़ का चश्मदीद गवाह तुलसीराम प्रजापति दिसंबर 2006 में गुजरात के बनासकांठा जिले में कथित रूप से पुलिस द्वारा मारा गया था। सोहराबुद्दीन की मौत का मामला दिसंबर 2012 में सीबीआई के निवेदन पर मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने 2013 में प्रजापति की मुठभेड़ में मृत्यु का मामला सोहराबुद्दीन के मामले के साथ जोड़ दिया था।
......
असम में सुरक्षाबलों ने आज विभिन्न जगहों से उल्फा और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैण्ड-संगबिजित गुट के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गुवाहाटी में चांदमारी इलाके से उल्फा के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य घटना में सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैण्ड के तीन उग्रवादियों को चिराग जिले में गिरफ्तार किया। इन उग्रवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।
-----------------
कोलकाता में अलीपुर अदालत ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजॅाय बोस को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया है। निर्धारित समय में श्री बोस के खिलाफ आरोप तय करने में सी बी आई के विफल रहने के कारण उन्हें अदालत ने रिहा कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने निर्देश दिया है कि वे देश छोड़कर न जाएं और अपना पासपोर्ट संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराएं।
-----------------
पोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के डुंडई गांव में कुछ श्रमिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म की खबर का स्वत: संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार एक ईंट भट्ठा मालिक ने 19 जनवरी को श्रमिक ठेकेदार और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक ईट भट्ठे से कुछ मजदूरों को उठवा लिया था। उन्होंने महिलाओं और पुरूषों को एक इमारत में अलग-अलग कमरों में रखा। आठ महिलाओं के साथ यौन शोषण के बाद अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया। आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो हफ्तों में रि
------------
लगातार चौथे सत्र गिरावट दर्ज करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117 अंक गिरकर 29 हजार के स्तर से नीचे 28 हजार आठ सौ 83 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33 अंक गिरकर आठ हजार 724 पर बंद हुआ। रूपया आज डालर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत 61 रूपये 75 पैसे दर्ज हुई। तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में पिछले चार दिनों के लगभग 19 प्रतिशत के भारी उछाल के बाद आज ये कीमतें गिर गईं। ब्रेंट क्रूट कच्चे तेल का वायदा मूल्य गिरकर 57 डालर प्रति बैरल के करीब आ गया।
.......
जम्मू-कश्मीर में तीन सौ किलो मीटर लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा वाहन यातायात के लिए आज फिर से खोल दिया गया है। भारी बर्फबारी के कारण ये राजमार्ग दो दिन बंद रहा। सीमा सड़क संगठन बी आर ओ के कर्मचारियों और मशीनों ने रातदिन काम करके राजमार्ग में पड़ने वाली जवाहर सुरंग, बटोट और पटनीटॉप के इलाकों से जमी हुई बर्फ हटायी। फिलहाल श्रीनगर से जम्मू की ओर एकतरफा यातायात की मंजूरी दी गई है ताकि रूके हुए वाहनों को निकाला जा सके। कल जम्मू से श्रीनगर का यातायात भी खोल दिये जाने की संभावना है।
.....
दिल्ली में आज स्वाइन फ्लू के 77 नये मामलों का पता चला है। इसके साथ ही इस वर्ष अब तक इस बीमारी से पीडित मरीजों की संख्या बढकर 648 हो गयी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक डाक्टर एस के शर्मा ने बताया कि शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था की है और दवाईयों की भी पर्याप्त उपलब्धता है।
.........
उधर, पंजाब में आज एक और व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से राज्य में स्वाइन फ्लू से बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। महाराष्ट्र के ठाणे से आई 50 वर्षीय एक महिला की आज पटियाला में इस बीमारी से मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में17 लोगों का इलाज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फलू के संदिग्ध मामलों की पहचान के लिए सभी जिला मुख्यालयों में त्वरित कारवाई दल बनाये हैं।
.........
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु साठ साल से बढ़ाकर 65 साल करने का फैसला किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अध्यापकों की लगातार कमी के कारण मेडिकल शिक्षा पर विपरीत प्रभाव के मददेनजर मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की नियुक्ति की अधिकतम आयु में ढिलाई देने का भी फैसला किया है।
..........
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष अनंतशयनम आयंगर की जयंती के अवसर पर आज संसद के केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अगुवाई में सांसदों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वर्गीय आयंगर के जीवन पर आधारित हिन्दी और अंग्रेजी में लिखी एक पुस्तिका का वितरण किया गया।
.......
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत आगामी बजट से कृषि क्षेत्र की अपेक्षाएं पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल, इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
........
तिरूवनंतपुरम में चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों के आज चौथे दिन ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार ने दो और पदक जीते। उन्होंने पुरूषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह के साथ मिलकर सेना को टीम मुकाबलों का स्वर्ण पदक दिलाया। इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत मुकाबलों में विजय को कांस्य पदक मिला जबकि उन्हीं की टीम के गुरप्रीत ने स्वर्ण पदक जीता। स्क्वाश में सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने व्यक्तिगत स्पर्धा के स्वर्ण पदक हासिल किये। सेना पदक तालिका में पहले स्थान पर है।
.......