मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों से निष्पक्ष, भरोसेमंद और स्थाई कर व्यवस्था तथा विकासोन्मुखी आर्थिक नीतियों का वायदा किया।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार में तेजी। प्रचार समाप्त होने में दो दिन से भी कम का समय।
- असम में नवजात शिशु मृत्यु पर काबू पाने के लिए पेंटावेलेंट टीकाकरण अभियान आज से।
- 35वें राष्ट्रीय खेलों में सेना सोलह स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक निवेशकों से निष्पक्ष, भरोसेमंद और स्थाई कर व्यवस्था तथा विकास को बढ़ावा देने वाली आर्थिक नीतियों का वायदा किया है। कल रात नई दिल्ली में ब्लैक रॉक भारत निवेशक सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और प्रशासन, पारदर्शिता तथा कराधान जैसे क्षेत्रों में वैश्विक मानक स्थापित करना है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का एक सबसे अच्छा माध्यम ढांचागत विकास है और भारत को अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार और उसे उन्नत बनाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे भारतीयों की जरूरत के साथ-साथ वैश्विक जरूरत भी पूरी होगी।
सम्मेलन के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने विश्व के निवेशकों के समक्ष भारत की आर्थिक वृद्धि के बारे में बताया और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
----------
बैंकों ने रिज़र्व बैंक की छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को विकास के लिए प्रेरक बताया है। उनके अनुसार एस एल आर की कमी से इस प्रणाली में नकदी में तेजी आएगी। हालांकि बैंकों ने ब्याज दरों में तत्काल किसी कटौती से इंकार किया और कहा कि वे इसके लिए बजट का इंतजार करेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्या ने कहा है कि रिज़र्व बैंक की नीति बाजार अपेक्षाओं के अनुरूप है।
----------
पेट्रोल की कीमत में दो रुपये 42 पैसे और डीजल की कीमत में दो रूपये 25 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। नई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं।
----------
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 36 घंटे से भी कम का समय रह गया है। हमारे संवाददाता के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रैलियों, रोड शॉ और डोर टू डोर अभियान के माध्यम से मतदाताओं के आकर्षित करने का अंतिम प्रयास कर रहे हैं।
इस चुनाव में महिला सुरक्षा, सस्ती बिजली और पारदर्शी प्रशासन मुहैया कराने का मुद्दा छाया हुआ है। भाजपा पिछले आठ महीनों में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट मांग रही है। वहीं आम आदमी पार्टी अपनी 49 दिन के शासन काल में लिए गए फैसलों के आधार पर वोट मांग रही है। कांग्रेस पार्टी पिछले 15 साल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंबेडकर नगर में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहांगीरपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तम नगर और तिलकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दीपेन्द्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी को अपने पार्टी फंड में कालेधन का उपयोग करने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया है। जबकि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि उनके पार्टी फंड में यदि हवाला से पैसा लिया गया है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
----------
असम सरकार नवजात शिशुओं की मृत्यु पर काबू पाने के लिए आज से पेंटावालेंट टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस एक टीके से पांच बीमारियों - डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टिटनेस, हेप्टाइटिस-बी और मेनिनजाइटिस से लड़ने में मदद मिलेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बारे में लोगों को बड़े पैमाने पर जागरुक किया जाएगा।
2012 के आंकड़ों के अनुसार असम में जन्मदर के विपरीत 42 शिशु मृत्युदर दर्ज की गई है। इस वैक्सिन से मृत्युदर घटने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे असम में नए टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान में आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा। मानस प्रतीम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी
----------
देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में पिछले महीने से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्रीय दल ने कल अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया और हालात की समीक्षा की।
गुजरात में स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों में से 149 ठीक हो चुके हैं। जबकि 161 का उपचार अभी भी चल रहा है। राज्यों की मुलाकात ले रहे तीन सदस्यों के केंद्रीय दल ने कल अहमदाबाद सिविल अस्पताल का आइसोलेशन होर्ड स्वाइन फ्लू ओपीडी विभाग और लैबोरिट्री का निरीक्षण किया। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अभी भी स्वाइन फ्लू के 34 मरीजों का उपचार चल रहा है। केंद्रीय दल आज कच्छ जिले की मुलाकात लेगा जहां सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। योगेश पांडिया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।
पंजाब में आज तक स्वाइन फ्लू के तीन मामले सामने आये हैं।
----------
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों में स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। श्री नड्डा ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है और इस रोग से प्रभावित राज्यों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करायी जा रही है।
----------
इस्लामिक स्टेट गुट के आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिसम्बर 2013 से बंधक बनाए गए जॉर्डन वायुसेना के पायलट की हत्या करते हुए दिखाया गया है। इस्लामिक स्टेट की मीडिया साइट अल-फुरकान पर जॉर्डन सेना के पायलट मुआज़-अल-कसासबेह को कैद करके, जिंदा जलाते हुए दिखाया गया है। जॉर्डन सरकार ने कहा है कि पायलट कसासबेह की पिछले महीने आईएस आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
----------
बंगलादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के एक कर्मचारी को देश छोड़ने के लिए कहा गया है। बंगलादेश के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि बांगलादेश ने इससे पहले पाकिस्तान को सूचित किया था कि पाकिस्तानी उच्चायोग का एक गैर राजनयिक सहयोगी भारत की जाली मुद्रा धोखाधड़ी में लिप्त है। समझा जाता है कि वह इसका इस्तेमाल आतंकवादियों को वित्तीय सहायता के रूप में करता था। इस कर्मचारी की इन गतिविधियों को देखते उसे तुरंत हटाने की मांग की गई थी।
----------
श्रीलंका आज अपना 67वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष के समारोह का विषय है ''समृद्ध मातृ भूमि, साहसी भविष्य''।
श्रीलंका के 67वें स्वतंत्रता दिवस पर आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मेत्रीपाल श्रीसेना राष्ट्र के नाम संबोधन में राजनैतिक सुलह और सुशासन पर अपनी सरकार की नीतियों को रखेंगे। यह समारोह कई सालों के बाद राजधानी कोलंबों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें बौद्ध भिक्षु, प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे, संसद अध्यक्ष, केंद्र और राज्यों के मंत्री सहित सैंकड़ों गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। भारत का प्रतिनिधित्व श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त श्री वाई के सिन्हा करेंगे। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार कोलंबो
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्रीलंका की सरकार और वहां के नागरिकों को बधाई दी है।
----------
केरल में 35वें राष्ट्रीय खेल में सेना 16 स्वर्ण, 2 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर है। हरियाणा दूसरे स्थान पर है उसे 15 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक मिले हैं। महाराष्ट्र को 10 स्वर्ण, 15 रजत और 7 कांस्य मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर है। मेज़बान केरल 6 स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर है। पांच हजार मीटर नौकायन प्रतियोगिता का फाइनल आज अल्पुजा में होगा।
----------
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एन सी ई आर टी उन बहादुर नायकों पर एक किताब प्रकाशित करेगा जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस किताब का नाम वीरगाथा रखा जा सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कल नयी दिल्ली में एन सी ई आर टी की 52वीं आम परिषद की बैठक में ये जानकारी दी।
----------
बिहार सरकार ने राज्य में अनुसूचित जातियों और जनजातियों तथा छात्राओं को स्नातकोत्तर स्तर तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल के इस फैसले के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के समय इनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी।
---------
कश्मीर घाटी में सर्द मौसम के दौरान सबसे गर्म समय के रूप में प्रचलित शुष्क मौसम चिलाई कलांके बाद कल घाटी में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई। बर्फबारी से श्रीनगर राजमार्ग बंद रहा और श्रीनगर आने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई। हालांकि आज मौसम में सुधार है और कश्मीर घाटी में कहीं पर भी बर्फ गिरने और बारिश होने की खबर नहीं है।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक गहमागहमी और आरोप प्रत्यारोप लगभग सभी समाचार पत्रों के मुख्ापृष्ठ पर छाये हुये हैं। तीनों प्रमुख पार्टियों के विभिन्न मुद्दों के लेकर चले घमासान को अखबारों ने विस्तार दिया है।
रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति में कोई परिवर्तन नहीं करने पर इकोनोमिक टाइम्स ने लिखा है-आर बी आई की मॉनिटरिंग पॉलिसी सकारात्मक और विकास के लिए सही। अखबार ने लिखा है- पिछले कुछ महीनों में वैश्विक परिदृश्य में नाटकीय बदलाव आया है। पंजाब केसरी ने मौद्रिक नीतियों के मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से समझाया है।
आधी रात से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती भी अखबारों के पहले पन्ने की खबर बनी है।
नवभारत टाइम्स सहित कुछ अखबारों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों को राहत देने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस अहम फैसले को पहले पन्ने पर दिया है। दैनिक जागरण ने लिखा है- बढ़े मुआवजे पर सुप्रीमकोर्ट की मुहर। अमर उजाला ने लिखा है- याचिका खारिज होने से नोएडा प्राधिकरण की मुश्किल बढ़ी। हिन्दुस्तान की पहली खबर है- ग्रेटर नोएडा में भूमि विवाद खत्म, ढाई लाख निवेशकों को राहत।
मुंबई पुलिस द्वारा रंगदारी की मांग करने वाले दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार करने की खबर जनसत्ता, अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, पंजाब केसरी, और हरिभूमि ने पहले पन्ने पर दिया है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और मौसम के बदलते तेवर भी अखबारों में हैं। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी।दैनिक ट्रिब्यून का शीर्षक है- सफेद चादर में छिपी किसानों की खुशी।
हरिभूमि ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के भारत रंग महोत्सव में प्रस्तुत किये जा रहे नाटकों की चर्चा करते हुए लिखा है- जारी है बेहतरीन नाटकों को मंचन।
----------