मुख्य समाचार
- सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के मामलों की छानबीन के लिए तीन सदस्यों का विशेष जांच दल गठित किया।
- जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सरकार गठन के करीब।
- उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश ने कहा - प्रशासन की कमी से न्याय देने की प्रणाली में बाधा।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए नये नियम जारी किए।
- अमरीका में अलबामा में भारतीय नागरिक पर हमले के मामले में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार,एफ. बी. आई. जांच करेगी।
- 35वें राष्ट्रीय खेलों में आज महिला वॉलीबॉल के फाइनल में केरल का सामना कर्नाटक से। 82 स्वर्ण पदक के साथ सेना तालिका में सबसे आगे।
-------
गृह मंत्रालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के मामलों की फिर से जांच के लिए तीन सदस्यों का विशेष दल गठित किया है। नवगठित जांच दल को उन मामलों में भी नए सबूतों पर विचार करने का अधिकार दिया गया है जिन्हें बंद किया जा चुका है। विशेष जांच दल दंगों से जुड़े सभी गंभीर आपराधिक मामलों की जांच करेगा, साक्ष्यों की छानबीन करेगा और मामलों को फिर से खोलकर संबंधित अदालतों में आरोप पत्र दाखिल करेगा। जांच दल की अगुवाई 1986 बैच के आई पी एस अधिकारी प्रमोद अस्थाना करेंगे।
------
भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के बारे में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है और दोनों दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कल नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि राज्य में सरकार के गठन के लिए जल्द ही सर्वसम्मति बनने की संभावना है। श्री माधव ने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर भाजपा और पीडीपी के बीच सामान्य समझ अभी कायम होनी है।
--------
पश्चिम बंगाल में बन्गांव लोकसभा सीट और विभिन्न राज्यों में छह विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये विधानसभा सीटें हैं- अरुणाचल प्रदेश में लीरोमोबा, गोवा में पणजी, तमिलनाडु में श्रीरंगम, पश्चिम बंगाल में कृष्णागंज, महाराष्ट्र में मुखेड़ और आंध्रप्रदेश में तिरुपति। सवेरे आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। वोटो की गिनती सोमवार को होगी।
--------
उच्चतम न्यायालय सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके पति जावेद आनंद की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल इन दोनों की गिरफ्तारी पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी थी।
कल दिन में गुजरात उच्च न्यायालय ने 2002 के दंगों में तबाह हुई गुलबर्ग सोसायटी में एक संग्रहालय के लिए जमा किए गए धन में कथित गबन के मामले में दोनों की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी। इन दोनों पर एक करोड़ 51 लाख रुपये की राशि का दुरुपयोग करने का आरोप है।
---------
बिहार के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने जीतन राम मांझी सरकार को इस महीने की बीस तारीख को राज्य विधान सभा में बहुमत साबित करने का मौका देने के फैसले को सही ठहराया है। राजभवन से कल जारी बयान में कहा गया है कि संविधान के अनुसार राज्यपाल को हर साल विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करना होता है और इस साल अधिवेशन बीस फरवरी से शुरू होना है। बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक अधिवेशन से पहले विशेष अधिवेशन बुलाना ठीक नहीं होता।
------
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर के विसरा के नमूने और जांच के लिए अमरीका में एफबीआई की प्रयोगशाला को भेजे हैं। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने बताया कि सुनंदा पुष्कर की हत्या की तफ्तीश में लगे विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भी सुबूतों के साथ वहां गये हैं ताकि सुबूतों की प्रामाणिकता जांची जा सके।
कल विशेष जांच दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत और आईपीएल विवाद के सिलसिले में दूसरी बार पूछताछ की।
--------
बिजली मंत्रालय विभिन्न कारणों से रुकी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं को फिर शुरू करना चाहता है। कल मुम्बई में फिक्की द्वारा आयोजित प्रगतिशील महाराष्ट्र सम्मेलन में केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार छोटी पनबिजली परियोजनाओं में अड़चनों को दूर करने की नीति बनाने पर विचार कर रही है। सरकार राष्ट्रीय महत्व की बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं को फिर सक्रिय करने पर भी काम कर रही है।
देश में ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री गोयल ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में ढाई सौ अरब अमरीकी डॉलर के निवेश की उम्मीद है।
बिजली मंत्रालय कोयला खंडों के पास बिजली संयंत्र लगाने की संभावनाओं के बारे में अन्य मंत्रालयों के साथ बातचीत कर रहा है।श्री गोयल ने कहा कि कोयला खंडों के आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
हमने जो ऑक्सन मैथोडोलॉजी है उसको डिवाईस इस तरीके के किया जब पहला बिड दिया जाता है टेक्नीकल बिड उसी के साथ-साथ फाइनेंसियल बिड भी मांगा और एग्रेसिव बिडिंग होगी शुरु में ही। लेकिन हमने टेक्नीकल बिड के साथ ही फाईनेंसियल बिड इसलिए लिया कि कार्टलाइजेशन की संभावना न हो और लोगों के पहले से एग्रेसिव बिड देना पड़े।
------
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने न्याय प्रणाली को ठप्प कर रहे मुकदमों की भारी संख्या के लिए सुशासन की कमी और अधिकारियों द्वारा निर्णय न ले पाने को जिम्मेदार ठहराया है। यह बताते हुए कि देशभर की अदालतों में अधिकांश लंबित मुकदमों में भारत सरकार एक पक्ष है , न्यायामूर्ति ठाकुर ने कहा कि यह अच्छा संकेत नहीं है और सभी तरह के विवादों को अदालत में लाने की सरकार की नीति सही नहीं है। वह कल नई दिल्ली में मध्यस्थता के बारे में एशिया-प्रशांत अंतर्राष्ट्रीय शिखर बैठक में भाषण दे रहे थे। न्यायमूर्ति ठाकुर इस वर्ष भारत के प्रधान न्यायाधीश बनेंगे।
------
केंद्र ने स्वाइन फ्लू के मामलों से निपटने के लिए राज्यों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच, उन्हें अलग रखने और उनकी चिकित्सा के लिए अलग-अलग श्रेणियों में व्यवस्था करें। स्वास्थ्य कर्मियों से कहा गया है कि वे रोग की गंभीरता के आधार पर स्वाइन फ्लू के लक्षणों के अनुसार मरीजों का वर्गीकरण करें।
-------
स्वाइन फ्लू के कारण देश के चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कल स्विट्जरलैण्ड की एक महिला सहित 24 लोगों की मौत हो गयी। स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक लगभग साढ़े चार सौ लोगों की मौत हो चुकी है।
--------
मुम्बई पुलिस ने विवादास्पद ए आई बी रोस्ट शो के आयोजकों और उसमें भाग लेने वालों के नाम प्राथमिकी दर्ज की है। दक्षिण मुम्बई के तारदेव थाने में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों- करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण तथा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के अधिकारियों समेत 14 लोगों के नाम एफ आई आर दर्ज की गई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पर्यावरण कानून, आयकर कानून और मुम्बई पुलिस कानून के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अभिनेताओं के खिलाफ आईपीसी के आपराधिक षडयंत्र-शो के दौरान स्त्री जाति को अपमानित करने वाले शब्द, आव-भाव और गाने इस्तेमाल करना, पर्यावरण, आईटी और बांबे पुलिस एक्ट जैसे सेक्शन के तहत केस दर्ज किया है। यह केस सामाजिक कार्यकर्ता के आरोपों के बिना पर दर्ज किया गया जिसमें कहा गया है कि शो के आयोजकों ने महिलाओं के सामने असभ्य और भद्दा मजाक किया। इसके अलावा सीआरसी कानून का भी भंग किए जाने के आरोप लगाये गये हैं। सोनाली घड़ियाल पाटिल, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
--------
अमरीका के अलाबामा शहर में 57 वर्षीय भारतीय पर हमला करने वाले दो पुलिस अधिकारियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिसन सिटी के पुलिस प्रमुख लैरी मन्सी ने बताया कि एफ बी आई भी इस मामले की जांच कर रही है। लैरी मन्सी ने पीड़ित व्यक्ति सुरेश भाई पटेल और उनके परिवार से माफी मांगी। उन्होंने पुलिस अधिकारी पार्कर की सेवा समाप्त करने का भी प्रस्ताव किया है। पार्कर को मार-पीट और हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस पुलिस अधिकारी ने छह फरवरी को श्री पटेल पर अकारण हमला किया था। इसके बाद श्री पटेल आंशिक रुप से लकवे के शिकार हो गये थे।
--------
श्रीलंका सरकार ने गृह युद्ध से प्रभावित उत्तरी प्रांत में एक हजार एकड़ जमीन तमिल समुदाय को लौटाने का फैसला किया है। यह जमीन सेना के कब्जे में थी। पुनर्वास मंत्री डी एम स्वामीनाथन ने बताया कि शुरुआती चरण में इस जमीन पर एक हजार 22 परिवारों का पुनर्वास किया जायेगा।
पहले एक हजार एकड़ जमीन ही वापस की जा रही है, वैसे काफी जमीन है जिसे वापस करने के बारे में हम सोच रहे हैं। हम वास्तव में लोगों को उनकी जमीन वापस करना चाहते हैं, जिसके वे वास्तविक हकदार हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद से तमिल समुदाय के लोग अपनी जमीन वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
श्रीलंका के 30 साल लंबे गृहयुद्ध में हजारों परिवार विस्थापित हुए और सरकार ने 10 हजार एकड़ से अधिक जमीन सेना के हवाले कर दी। राष्ट्रपति नेत्रीपाल सिरिसेना की नई सरकार ने कल नीतिगत फैसला लिया कि पूरे देश में वह सारी निजी संपत्ति लौटा दी जाएगी जो इस समय सेना के अधीन है लेकिन जिसे सेना इस्तेमाल नहीं कर रही। इसके तहत जाफना के पलाए क्षेत्र में एक हजार एकड़ और पूर्वी प्रांत में 475 एकड़ जमीन लौटाई जा रही है। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो।
--------
आज विश्व रेडियो दिवस है। मनोरंजन और सूचना के माध्यम, दूर-दराज के लोगों तक पहुंच और लोगों को सशक्त बनाने में रेडियो की भूमिका को उजागर करने के लिए हर साल 13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि रेडियो लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
केरल में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का आज आखिरी दिन है। सेना, पदक तालिका में सबसे ऊपर है। सेना ने अब तक 82 स्वर्ण, 28 रजत और 24 कांस्य पदक जीते हैं।
आज महिला वॉलीबॉल के फाइनल में केरल का सामना कर्नाटक से होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए केरल को बधाई दी है।
------
समाचार पत्रों से
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन की हलचल आज के अखबारों की सबसे बड़ी सुर्खी है। मंत्रिपरिषद के सदस्यों के नामों पर भी अटकलें लगी हैं। राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान और हरिभूमि के अनुसार- डिप्टी सीएम होंगे मनीष सिसौदिया। प्रधानमंत्री के साथ मनोनीत मुख्यमंत्री की मुलाकात कोराजस्थान पत्रिका ने सुर्खी दी है- मोदी से चाय पर चर्चा। अमर उजाला का आकलन है- केजरी को चार वायदे निभाने के लिए चाहिए दो हजार करोड़ रुपए, खजाना खाली।
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस और भाजपा में मंथन की खबरें भी अखबारों में हैं। जनसत्ताने लिखा है- आप की एकतरफा जीत से कांग्रेस में भूचाल और भागवत ने की दिल्ली में हार के कारणों पर चर्चा। अमर उजाला का भी कहना है- दिल्ली में हार के कारण तलाशने में जुटा संघ।
इकनॉमिक टाइम्स ने वित्तमंत्री का यह आश्वासन छापा है- दिल्ली हारने से नहीं रुकेंगे रिफॉर्म।नवभारत टाइम्स को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल नजर आती है। हिंदुस्तान का कहना है- सब्जियों के बढ़ते दाम से महंगाई ने सिर उठाया।
बिहार की राजनीतिक उठापटक भी अखबारों में है। देशबंधु ने नीतीश कुमार को पटना उच्च न्यायालय से राहत मिलने की खबर दी है। उनके विधायक दल के नेता का पद बरकरार है।
राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों ने आतंकवाद के लिए धन के प्रवाह पर अंकुश लगाने की भारत और अमरीका के बीच सहमति का उल्लेख किया है।
ट्रेनों में अब तुरंत तैयार खाना खिलाने की तैयारी का जिक्र अमर उजाला ने किया है।
ग्यारहवें क्रिकेट विश्वकप का खुमार भी आज के अखबारों पर छाया है। दैनिक भास्कर ने प्रधानमंत्री का संदेश छापा है- खेलो दिल से, वर्ल्डकप लाओ फिर से। देशबंधु सहित कई अखबारों ने रंगारंग उद्घाटन समारोह की तस्वीरें छापी हैं।
अमर उजाला का कहना है- क्रिकेट विश्वकप ने बढ़ाई बॉलीवुड की धड़कनें, कई नामी फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है।
-------
