समाचार प्रभात :- 11/02/2015

मुख्‍य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में अपने वरिष्‍ठ सहयोगियों के साथ चर्चा की। आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद श्री अरविन्‍द केजरीवाल शनिवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा तीन सीट तक सिमटी, कांग्रेस को कोई सीट नहीं।
  • जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतिश कुमार अपने समर्थक 130 विधायकों के साथ आज राष्‍ट्रपति से मिलेंगे।
  • असम के कार्बी आंगलोंग जिले में कार्बी पीपल्‍स लिबरेशन टाइगर्स का स्‍वयंभू सरगना दोनरी कराम्‍सा गिरफ्तार।
  • यूक्रेन संकट हल करने के मुद्दे पर बेलारूस में आज चार देशों का शांति सम्‍मेलन, यूक्रेन में संघर्ष में 23 लोग मारे गए।
  • केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों में 55 स्‍वर्ण सहित कुल 90 पदकों के साथ सेना शीर्ष पर।
-------
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अपने मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के तत्काल बाद प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू और सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ डेढ़ घंटे तक चर्चा की। बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है।
-------
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। पार्टी नेता आशुतोष ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। कल नव-निर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक में श्री केजरीवाल को आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक के तत्काल बाद श्री केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और दिल्ली में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राजनिवास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब उप-राज्यपाल अपनी सिफारिश के साथ रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजेंगे। नियमों के तहत यह औपचारिकता जरूरी है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि आम आदमी पार्टी ने 70 सदस्यों की दिल्ली विधानसभा में 67 सीटें जीतकर कल इतिहास रचा। भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन सीटों पर ही जीत हासिल हुई। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।
 लोकसभा चुनाव में शिकस्‍त मिलने के बाद दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से पार्टी ने राजनीति में जबर्दस्‍त वापसी की है। इस जीत से पार्टी को अन्‍य राज्‍यों में अपनी पैठ जमाने में मदद मिलेगी। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लगभग सभी दिग्‍गज नेताओं को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी और 63 उम्‍मीदवारों की जमानत जब्‍त हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, जनता दल यूनाइटेड के नेता नितिश कुमार, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला और शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने श्री केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा के अहंकार की हार है। दीपेन्‍द्र कुमार आकाशवाणी सामचार दिल्‍ली
-------
जनता दल युनाइटेड नेता नितिश कुमार की फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है। श्री नीतीश कुमार एक सौ तीस विधायकों को आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने पेश करने वाले हैं, ताकि वे राष्ट्रपति को दिखा सकें कि उन्हें राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल है। श्री निति‍श कुमार की मांग है कि बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी उन्हें राज्य में नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।

साफ तौर पर विधायकों ने परेड कर दिया बहुमत है, पार्टी  पार्टी का फैसला अन्‍य दलों का और इसके बाद इस तरह से इस मामले को लटका कर रखा जा रहा है। यानी हार्सट्रेडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। आखिरकार वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट का ऑफर कैसे दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी पूरे तौर पर हैंड इन ग्‍लोब  है।
हाल ही में जनता दल यूनाइटेड विधायक दल ने जीतनराम मांझी को हटाकर श्री नितिश कुमार को नेता चुना है। दूसरी ओर श्री मांझी का दावा है कि उन्हें अब भी अधिकतर विधायकों का समर्थन हासिल है। उन्होंने विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने की मांग की है।
इस बीच हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जीतनराम मांझी के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा कल कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए।
राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी 7 मंत्रियों के साथ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गरीब सर्वर्णों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का निर्णय लिया। जिसके लिए तीन सदस्‍यों की एक समिति का गठन किया गया है। जो तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट देगी। इसके बाद सरकार यह तय करेगी कि किसे कितना प्रतिशत आरक्षण देना है। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी ठेकेदारी में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने के बारे में भी फैसला लिया गया। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्‍ण कुमार लाल
-----
निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधान परिषद की खाली पड़ी ग्यारह सीटों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आठ सीटें मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हुई हैं जबकि तीन सीटें सदस्यों के विधानसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई हैं। इन सीटों के लिए दो मार्च को मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना बारह फरवरी को जारी होगी और अट्ठारह फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।  उन्नीस फरवरी को पर्चों की जांच होगी और इक्कीस फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतगणना दो मार्च को होगी।
-------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज राष्ट्रपति भवन में शुरू हो रहे दो दिन के राज्यपाल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 21 राज्यपाल और दो उपराज्यपाल सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा और विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
-'-----
असम में सुरक्षाबलों ने कल रात कार्बी आंगलोंग जिले में कार्बी पीपल्स लिबरेशन टाइगर्स के स्वयंभू अध्यक्ष को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक एम जे महंत ने बताया कि सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनरी कराम्‍सा को डोकमोका पुलिस थाना क्षेत्र के पारोखुआ बाजार से गिरफ्तार किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उग्रवादी संगठन कार्बी पीपल्स लिबरेशन टाइगर्स नरसंहार की कई घटनाओं और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है।
------
गुजरात में स्‍वाइन फ्लू से कल दस और लोगों की मौत हो गई। इसे मिलाकर इस साल अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के विभिन्न भागों में एक सौ बीस नए मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने कल गांधीनगर में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक करके गुजरात में स्‍वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री नितीन पटेल ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को बताया कि राज्‍य में बाइसेक, चेकपोक उपग्रह कार्यक्रम से 10 हजार स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को विशेष तालीम दी गई है और घर-घर जाकर 17 लाख लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। स्‍वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाकर 500 बेड और 236 वैंटीलेटर आरक्षित रखे गए हैं। योगेश पंडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद
-------
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से कल पांच और लोगों के मरने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक सौ नौ हो गई है। स्वाइन फ्लू पर गठित कार्यबल के प्रमुख डॉक्टर अशोक पनघडिया ने निर्देश जारी किए हैं कि स्वाइन फ्लू वार्डों में एक परामर्शी चिकित्सक चौबीसों घंटे मौजूद रहेगा।
------
महाराष्ट्र स्वाइन फ्लू की चपेट में है। राज्य में इस बीमारी से 24 लोगों की जान जा चुकी है। एच वन-एन वन वाइरस के कारण मुम्बई में छह लोगों की मौत हुई है।
-------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कल फोन पर बात की। वाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि श्री ओबामा ने श्री पुतिन से बेलारूस में यूक्रेन संकट पर चार राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन में शांति समझौते का समर्थन करने का आग्रह किया। पिछले 10 महीने से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति समझौते के लिए यूक्रेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की आज मिंस्‍क में बैठक हो रही है।
इस बीच, यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामातोर्स्क में रॉकेट हमलों में तेईस लोग मारे गए और अस्सी से ज्यादा घायल हो गए।
------
चीन में सरकारी दैनिक समाचार पत्र ने कहा है कि मई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित चीन यात्रा से पहले सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत को और अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा। भारत और चीन को विशेषकर अरूणाचल प्रदेश के मुद्दे का समाधान ढूढंने के लिए लचीलापन और नया दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। ग्लोबल टाइम्स के वेब संस्करण में प्रकाशित लेख में रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ लैन जियांचु ने कहा है कि हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चीन यात्रा के दौरान सहमति बनी है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को अगली पीढी तक नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
------
भारत में अमरीकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने कहा है कि असैन्य परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब निजी कंपनियों पर है। मुम्बई में उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को अब आकलन करना होगा कि क्या मौजूदा कानूनी वातावरण में काम करना उनके लिए पूरी तरह सुविधाजनक है। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों को पूरा करने की प्रतिबद्धता भी दिखानी होगी।
------
केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों में सेना 55 स्वर्ण सहित कुल 90 पदकों के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है, जबकि हरियाणा 28 स्वर्ण जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। मेज़बान केरल 21 स्वर्ण, 24 रजत और 29 कांस्य पदक लेकर चौथे स्थान पर बना हुआ है।
एथलेटिक्स की 11 स्पर्धाओं के लिए आज फाइनल खेले जाएंगे। महिलाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर ने पिछले चैम्पियन ओड़िशा को पैनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
-------
समाचार पत्रों से
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत को अखबारों ने अविश्‍वसनीय, अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बताया है। राष्‍ट्रीय सहारा का कहना है- आपकी सुनामी में सभी साफ।अमर उजाला लिखता है- देश में पहली बार 95 प्रतिशत सीटें जीतकर बनाया रिकॉर्ड। पत्र ने केजरीवाला का यह बयान भी छापा है कि इतनी बड़ी जीत से डर भी लगता है। दैनिक भास्‍करके अनुसार चुनावी मैनेजमेंट के साथ आप तकनीक में भी नम्‍बर वन। हरिभूमि ने लिखा है- अन्‍ना ने पुराने शिष्‍य को दिया आशीर्वाद। दैनिक जागरण ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमारविश्‍वास का ये बयान दिया है कि भाजपा को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दी जाएगी। भाजपा के सिर्फ तीन सीटों पर सिमटने और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के कारणों पर सभी समाचारपत्रों ने अलग-अलग विश्‍लेषण प्रकाशित किये हैं। राष्‍ट्रीय सहारा ने किरण बेदी का बयान दिया है- क्षमा करें उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। दैनिक जागरण लिखता है- हार से सदमे में है कांग्रेस।इकनॉमिक टाइम्‍स की सुर्खी है- आप के ऑडिट करंट से बिजली कंपनियां सहमीं। देशबंधु को लगता है - इस चुनाव परिणाम का होगा दूरगामी असर। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- दिल्‍ली में बनेगी देश की सबसे युवा विधानसभा।
दैनिक जागरण ने प्रख्‍यात भारतीय अर्थशास्‍त्री और नोबेल विजेता अमर्त्‍यसेन को ब्रिटेन की रॉयल एकेडमी द्वारा सम्‍मानित किए जाने की खबर सचित्र दी है।
संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का यह कहना कि जलवायु संकट से निपटने को विकासशील देशों को मिले ज्‍यादा संसाधन जनसत्‍ता में है। दैनिक जागरण की खबर है- अंतर्राष्‍ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्‍य रहने की संभावना
हरिभूमि ने लैंगिक समानता वाली दुनिया बनाने की भारत की प्रतिबद्धता शीर्षक से लिखा है कि लड़कियों का सशक्तिकरण केन्‍द्र सरकार की नीतियों की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
       -------