मुख्य समाचार
- दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू।
- बिहार में राजनीतिक संकट जारी। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई, नितीश कुमार ने अपने एक सौ तीस विधायकों की परेड के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा।
- केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा-सरकार विदेशों में जमा काले धन के मामले में एचएसबीसी की नई सूची में शामिल नामों की जांच कर रही है।
- केरल में राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाज दीपिका कुमारी ने झारखंड को रिकर्व टीम स्पर्द्धा में दो स्वर्ण पदक दिलाए। पदक तालिका में सेना शीर्ष स्थान पर बरकरार।
- ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट विश्व कप में भारत दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में आज अफगानिस्तान से खेलेगा।
------
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच 14 केन्द्रों पर हो रही है। मतगणना अब से कुछ देल पहले आठ बजे शुरू हुई। दोपहर एक बजे तक सभी परिणाम मिल जाने की संभावना है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eciresults.nic.in पर रुझानों और परिणामों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। परिणाम हमारी वेबसाइट news on air.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 दशमलव एक चार प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ था। ज़्यादातर एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। भारतीय जनता पार्टी ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए 16 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया। 70 सदस्यों की विधानसभा के लिए 63 महिलाओं सहित कुल 673 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अब से थोड़ी देर बाद साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक हिन्दी और अंग्रेजी में एक विशेष कार्यक्रम दिल्ली चुनाव विश्लेषण का सीधा प्रसारण करेगा। इसे राजधानी और एफएम गोल्ड चैनलों पर सुना जा सकता है। इसके अलावा, रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक हिन्दी और अंग्रेजी में विशेष फोन इन कार्यक्रम दिल्ली चुनाव का फैसला का प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम इन्द्रप्रस्थ और एफएम गोल्ड चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।
------
बिहार में जनता दल यूनाइटेड विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने अपने सभी एक सौ तीस समर्थक विधायकों की परेड राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने कराने का समय मांगा है। पार्टी महासचिव के.सी. त्यागी ने बताया कि बिहार में नई सरकार के गठन का मौका देने के लिए श्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ पार्टी नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जद यू विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार की दलीलें सुनने के बाद राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली चले गये। जाने के पहले राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को बुलाकर यह पूछा कि क्यों और कैसे नीतीश कुमार को नेता के रूप में मान्यता दी गई। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को बताया कि परंपरा के तहत यह फैसला लिया गया। इस बीच, नीतीश समर्थक 130 विधायकों ने राष्ट्रपति के सामने परेड करने का फैसला किया है। राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज दोपहर बाद चार बजे मंत्रिमंडल की फिर बैठक बुलाई है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्ण कुमार लाल।
एक अन्य घटनाक्रम में जनता दल यूनाइटेड से निष्कासन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को राज्य विधानसभा में असंबद्ध घोषित कर दिया गया है। मांझी ने आज पटना में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वे कल राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिले और उन्हें सदन में अपना बहुमत साबित करने का समय देने का आग्रह किया।
------
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि विदेशी बैंकों में खाता रखने वाले लोगों की ताजा सूची में कुछ नये लोगों के नाम सामने आए हैं। एक अखबार में छपी खबर पर कल नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इन नामों की सच्चाई की जांच कर रहा है। श्री जेटली ने कहा कि सूची में दिए गए नामों में से अधिकांश के बारे में सरकार को जानकारी है।
इस बात पर जोर देते हुए कि पिछले छह महीनों में केन्द्र ने काले धन का पता लगाने के लिए एक प्रभावशाली प्रणाली बनाई है, श्री जेटली ने कहा कि विदेशी बैंकों में धन जमा करने वालों में से 60 लोगों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।
------
हरियाणा में रोहतक में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक नेपाली युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने बताया है कि नौ अपराधियों में से आठ को रोहतक के पास गद्दीखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया, जबकि नौवें अपराधी ने दिल्ली के आत्महत्या कर ली। राज्य सरकार ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। मानसिक रूप से विक्षिप्त नेपाल की 28 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
------
राजस्थान में जयपुर में जापान की एक 20 वर्षीय महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे एक व्यक्ति रविवार को जयपुर के बाहरी इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि आरोपी लगभग 20 वर्ष की आयु का है और उसने उसका फोन और नकदी भी लूट ली है। पुलिस ने बताया है कि वे आरोपी का स्कैच जारी कर रहे हैं और इस संबंध में मार्ग पर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
------
गुजरात सरकार ने वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारी पी.पी. पांडेय का निलंबन रद्द कर दिया है और उनकी सेवा बहाल कर दी है। इशरतजहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सी.बी.आई. अदालत से उन्हें ज़मानत मिलने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश में कहा है कि गुजरात सरकार ने श्री पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून - व्यवस्था) नियुक्त किया है। श्री पांडेय के अदालत में समर्पण करने के बाद सी.बी.आई. ने जुलाई 2013 में उन्हें गिरफ्तार किया था।
------
भारत और सिंगापुर ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। दोनों देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के अलावा उत्पादकता और कुशलता के अनुभव साझा करने पर भी सहमत हुए हैं।
------
केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों की खबरें शशांक कुमार से -
कल नौवें दिन तीरंदाजी में झारखंड का दबदबा रहा। दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी की अगुवाई में झारखंड ने महिला रिकर्व स्पर्धा में टीम वर्ग के दो स्वर्ण पदक जीते। लेकिन व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका पदक से चूक गईं। एथलेटिक्स में पुरूषों के ट्रायथलन में सेना ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता। पदक तालिका में सेना 51 स्वर्ण सहित 84 पदक के साथ पहले,महाराष्ट्र 27 स्वर्ण के साथ 97 पदक जीतकर दूसरे और हरियाणा 27 स्वर्ण सहित52 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।
------
आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप में भारत अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में आज अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9बजे से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत रविवार को पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से 106 रन से हार गया था। विश्व कप मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे।
भारत पूल-बी में है और उसका पहला मैच रविवार को एडिलेड में पाकिस्तान के साथ खेला।
------
पश्चिम बंगाल सरकार ने व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओँ के सशक्तिकरण के लिए एक योजना तैयार की है। सरकार ने बड़ी कॉस्मेटिक और सौन्दर्य प्रसाधन फर्मो को इस काम में लगाया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये कंपनियां राज्य के सभी गांवों की बालिकाओं को सौन्दर्य संबंधी पाठ्यक्रम का व्यावसायिक प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करेंगी।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई योजना कन्या श्री प्रकल्प की सफलता के बाद सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। 18 से 35वर्ष के पिछड़े वर्ग की बारहवीं पास महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभी 14 गावों में 65 प्रशिक्षण केंद्र है। इसका उद्देश्य राज्य के 40 हजार गांवों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोलकाता से अरिजित चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं वीरेंद्र कौशिक
------
हिमाचल प्रदेश सरकार, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 6 वर्ष के आयु समूह में लड़के और लड़कियों के अनुपात में सुधार करने के लिए 50 ग्राम पंचायतों को सम्मानित करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है इसके लिए जिला स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे और पहला समारोह ऊना जिले में होगा।
जनजातीय जिले लाहौल स्फीति में लिंग अनुपात न केवल राज्य बल्कि देश भर में सर्वश्रेष्ठ है। जिले में यह अनुपात एक हजार लड़कों की तुलना में एक हजार 33लड़िकयां हैं। अन्य जिलों में इस दर को और अधिक सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष जागरूकता शिविर लगायेगा। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने भी बाल लिंग अनुपात में हिमाचल सरकार की पहलों की सराहना की है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला
------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज घोषित हो रहे नतीजे, बिहार में सियासी घमासान और कालेधन में नये नामों की जांच किए जाने का वित्तमंत्री का बयान आज अखबारों की अहम सुर्खियां है।
हिन्दुस्तान की सुर्खी है-केजरीवाल या बेदी फैसला आज। किसका राज, फैसला आज - दैनिक भास्कर की हेडलाइन है। नवभारत टाइम्स पूछता है - किसकी चलेगी झाडू। बिहार में राजनीतिक हलचल पर अमर उजाला की हेडलाइन है नीतीश मांझी में सीएम की कुर्सी पर घमासान। हरिभूमि ने लिखा है - मझधार में मांझी, डूबेंगे या होंगे पार। दैनिक ट्रब्यून ने लिखा है - मांझी मिले गवर्नर से, नीतीश ने भी करवाई एक सौ तीस विधायकों की परेड।
कालेधन और स्विस खाते पर बड़े खुलासे को अपनी पहली हेडलाइन बनाते हुएहरिभूमि ने बताया है- ग्यारह सौ 95 भारतीयों के पच्चीस हजार करोड़ रुपये।जनसत्ता ने बॉक्स में लिखा है -असली लाभार्थी उजागर नहीं, मगर खातों का नाता रिलायंस से। दैनिक जागरण ने इस मामले में वित्तमंत्री का बयान दिया है - छह सौ मामलों की जानकारी विदेशी एजेंसियों से मांगी। इकनोमिक टाइम्स ने लिखा है - एच.एस.बी.सी. के नये अकाउंट का सच सामने आयेगा खुलेंगे कई राज।
विकासदर में चीन से भारत के आगे निकलने की खबर दैनिक भास्कर, अमर उजाला और दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर है। दैनिक भास्कर लिखता है - भारत दुनिया में सबसे तेजी से तरक्की करने वाला देश बना। दैनिक जागरण ने लिखा है- भारत ने चीन को पछाड़ा, विकासदर रहेगी सात दशमलव चार प्रतिशत।
भारतीय मूल के नीला और रिक्की को ग्रेमी अवार्ड मिलने की खबर हिन्दुस्तान,दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है। पंजाब केसरी और दैनिक जागरण ने भी इस खबर को सचित्र दिया है।
दैनिक जागरण ने रोचक जानकारी दी है- अंतरिक्ष में घूमेंगे हथेली में समा जाने वाले उपग्रह। नासा ने ऐसे 14 नैनो उपग्रहो का चयन किया है जो 2016, 2017 और 2018 में अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे।
------
