मुख्य समाचार :-
- जनता दल यूनाइटेड ने 233 सदस्यों वालें सदन में 127 विधायकों के समर्थन के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता दी। मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हटने से इन्कार किया। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले।
- प्रधानमंत्री ने नीति आयोग में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं, कौशल विकास और स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित मुख्यमंत्रियों के तीन उप समूहों का गठन किया। ममता बनर्जी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
- सरकार ने कहा-असैन्य परमाणु क्षतिपूर्ति दायित्व कानून 2010 में या उसके नियमों में संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं।
- एडलीड में विश्वकप क्रिकेट के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रन हराया।
---------------
बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज नीतीश कुमार को जनता दल - युनाइटेड के विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता दे दी। श्री कुमार के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए उनके सभी समर्थक विधायकों को राज्यपाल के सामने पेश किया जाएगा। पार्टी ने अपने सभी विधायकों को पटना में उपस्थित रहने को कहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि जनता दल युनाइटेड ने श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया।
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 10 सीट रिक्त है। सरकार चलाने के लिए 117 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। जनतादल युनाइटेड ने आज राजभवन में 127 विधायकों की सूची सौंप दी। इसमें जदयू के 97वें, आर.जे.डी. के 24, कांग्रेस के पांच और एक निर्दलीय शामिल है। नीतीश कुमार कल राज्यपाल से मिलेंगे। अब लोगों की निगाहें राजभवन की ओर लगी है कि नीतीश कुमार से मिलने के बाद राज्यपाल का अगला कदम क्या होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्ण कुमार लाल।
-------------
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से इंकार किया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मांझी ने जनता दल-यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की असलियत सामने आ चुकी है। उन्होंने श्री कुमार पर महादलित नेता को अपमानित करने का आरोप लगाया।
श्री मांझी ने कहा कि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे और यदि ऐसा नहीं होता है तो वे मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे।
पूरा विश्वास है विश्लेषकों पर पूरा विश्वास है डेमोक्रेसी में हम 20 तारीख को या 19 तारीख को कॉनफिडेंस सीक करेगें। उनके पास अगर ज्यादा आदमी हैं तो उस दिन शामिल होकर के हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कर दें। हम स्टैप डॉउन कर देंगे कानूनी प्रक्रिया तो यही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। विश्वासमत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन लेने की संभावनाओं के सवाल पर श्री मांझी ने कहा कि वह किसी का भी समर्थन लेने के लिए तैयार हैं।
फ्लोर पर जो भी हमको समर्थन देंगे उनका समर्थन लेने में हमको कोई हिचक नहीं है। निश्चित रूप से कैबिनेट विस्तार करेंगे महामहीम से आज हमारी बात हुई है। और वो कल पटना में आ रहे हैं। वो अगर कल कहेंगे तो कल नहीं तो दूसरे दिन अगला दिन भी कहेंगे तो उस दिन हम मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
इस बीच, केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में स्थायित्व और सुशासन के लिए विधानसभा चुनाव कराना जरूरी हो गया है। वाराणसी में आज श्री प्रसाद ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने अपने लिए मुश्किल खुद ही खड़ी की है। भारतीय जनता पार्टी का उनके अंदरूनी मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।
-----------------
निर्वाचन आयोग ने कल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है। दिल्ली कैंट के मतदान केंद्र संख्या 31 और रोहतास नगर के मतदान केंद्र संख्या 132 में कल दोबारा वोट डाले जाएंगे। चुनाव पर्यवेक्षकों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया।
----------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग में मुख्यमंत्रियों के तीन उप-समूहों के गठन की घोषणा की। आज नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पहला उप-समूह 66 केंद्रीय योजनाओं का अध्ययन करेगा और यह सिफारिश करेगा कि कौन सी योजनाएं जारी रहनी चाहिए, कौन सी राज्यों को भेजी जानी चाहिए और किसे बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरा उप-समूह कौशल विकास और राज्यों में कुशल श्रमशक्ति के निर्माण पर ध्यान देगा। तीसरा उप-समूह स्वच्छ भारत अभियान के लिए संस्थागत तंत्र विकसित करने के बारे में फैसला करेगा।
प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से नीति-आयोग के तहत दो कार्यदल बनाने को कहा, इनमें से एक गरीबी उन्मूलन और दूसरा राज्यों में कृषि के विकास पर ध्यान देगा। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से उन कारणों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने का आग्रह किया जिनसे परियोजनाएं धीमी पड़ जाती हैं।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि आमतौर पर राज्यों ने सरकारी योजनाओं के विकेंद्रीकरण के विचार का समर्थन किया।
प्रधानमंत्री की प्रारम्भिक टिप्पणी सुशासन मॉडल के संदर्भ में थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यों में आर्थिक गतिविधि तेज होनी चाहिए। जिसमें राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आमतौर पर राज्यों में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के विकेन्द्रीकरण के विचार का समर्थन किया।
बैठक में केन्द्र शासित प्रदेशों सहित 31 राज्यों ने हिस्सा लिया। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल तथा अंडमान-निकोबार और दिल्ली के उप-राज्यपाल तथा राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में उपस्थित थे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ।
-------------
सरकार ने स्पष्ट किया है कि असैन्य परमाणु दायित्व अधिनियम में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकरूद्दीन ने आज एक ट्वीट में कहा कि परमाणु क्षति संबंधी असैन्य परमाणु दायित्व कानून-सीएलएनडी - 2010 में किसी तरह के संशोधन का प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका के बीच हुए असैन्य परमाणु करार से जुड़े सभी सवालों के जवाब मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसमें कहा गया है कि देश को परमाणु रिएक्टरों की आपूर्ति करने वाली विदेशी कंपनियों पर किसी परमाणु दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए दावा नहीं किया जा सकता । लेकिन परमाणु रिएक्टरों की परिचालक कंपनियां को अनुबंध की शर्तों के तहत ऐसे विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर क्षतिपूर्ति के लिए दावा करने का अधिकार होगा।
मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में नीतिगत अड़चनों को सुलझाने के लिए भारत-अमेरिका परमाणु संपर्क समूह के बीच तीन दौर की बातचीत के बाद सहमति बनी। यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से तीन दिन पहले लंदन में हुई थी।
----------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ सशक्त एकजुट प्रयास करने का आहृवान किया है।
राष्ट्रपति भवन में आज विभिन्न देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत, अरसे से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ शांति और सुरक्षा के लिए ही बड़ा खतरा नहीं है, बल्कि यह समूची मानवता पर बड़े हमले जैसा है।
-----------------
सिंगापुर के राष्ट्रपति डॉक्टर टोनी तान केंग याम भारत की चार दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंच गए हैं। यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। कल राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। डॉक्टर याम मंगलवार को राष्ट्रीय संग्रहालय में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
----------------
असम में चिरांग जिले में आज सेना ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। गुवाहाटी में रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिले के संरक्षित वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक का जखीरा पकड़ा गया है। इनमें छह किलोग्राम आई ई डी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिनमें नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड - संगबिजित गुट दवारा जबरन वसूली के ब्यौरे हैं।
---------------
एडिलेड में आई सी सी क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता के पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 372 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 45 ओवर और एक गेंद में 265 रन बनाकर आउट हो गई।
वर्तमान चैंपियन भारत विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ पंद्रह फरवरी को एडिलेड में खेलेगा।
---------------
केरल में चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों में आज के मुकाबलों में टेनिस में महिला सिंगल्स में गुजरात की अंकिता रैना ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरूष सिंगल्स में तमिलनाडु के रामकुमार रामनाथन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला डबल्स में गुजरात की अंकिता रैना और ईटी मेहता ने स्वर्ण हासिल किया, जबकि तेलंगाना के साकेथ माइनेई और विष्णु वर्धन ने पुरूष डबल्स में स्वर्ण हासिल किया।
महिलाओं की 28 किलोमीटर की व्यक्तिगत टाइम ट्रायल रूट रेस साईक्लिंग में महाराष्ट्र की रूतुजा सतपुटे ने स्वर्ण पदक हासिल किया। तीरंदाजी के मुकाबलों में कम्पाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में राजस्थान ने स्वर्ण, जबकि कम्पाउंड वुमेन टीम इवेंट में अरूणाचल प्रदेश और कम्पाउंड मेन टीम इवेंट में पंजाब ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
पदक तालिका की ताजा स्थिति इस प्रकार है- 42 स्वर्ण, 13 रजत और 14 कांस्य पदक लेकर सेना शीर्ष पर बनी हुई है। 27 स्वर्ण, 36 रजत और 27 कांस्य पदकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 27 स्वर्ण, 18 रजत तथा 7 कांस्य पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर है।
---------------
उत्तरप्रदेश के जौनपुर में केन्द्र सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'सुकन्या समृद्धि योजना' की कल शुरूआत की गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस योजना के तहत पहला खाता तीन वर्षीय बालिका वेदिका तिवारी के नाम से खोला गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी हाल ही में इस महत्वाकांक्षी योजना का हरियाणा से शुभारम्भ किया था। इसके तहत खाताधारक बालिका 18 साल की उम्र पहुंचने पर जमा धनराशि का आधा हिस्सा अपनी उच्च शिक्षा की जरूरतों के लिए निकाल सकती है। 18 वर्ष की सीमा बाल विवाह पर भी प्रभावी अंकुश लगाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना सभी आर्थिक वर्गों के लिए लागू है जिसके अंतर्गत माता-पिता या अभिभावक बैंकों या पोस्ट आफिस में अपना बच्ची का खाता खोल सकते हैं। मिहराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----------------
वाराणसी के दशाश्वमेध और शीतला घाट पर वाई फाई सुविधा शुरू कर दी गई है। इन घाटों पर पहुंचने वाले लोगों को सात सौ मीटर के दायरे में यह सुविधा मिलेगी।
केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज इस सेवा का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि आने वाले महीनों में शहर के आठ और घाटों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
----------------
म्युचुअल फंड कंपनियों ने जनवरी महीने में शेयर बाजारों में पांच हजार आठ सौ पचास करोड रूपये का निवेश किया। यह लगातार 11वां महीना था जब म्युचुअल फंडस ने इक्विटी शेयरों से धनराशिनिकालने से ज्यादा निवेश किया। चालू वर्ष के पहले दस महीनों में म्युचुअल फंडस लगभग 56 हजार करोड रूपये इक्विटी में लगा चुके हैं।
---------------
