मुख्य समाचार :-
- दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव में रिकॉर्ड 67 प्रतिशत मतदान। विभिन्न एक्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलने की संभावना।
- बिहार में मंत्रिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा भंग करने के लिये अधिकृत किये जाने से राजनीतिक संकट गहराया। जनता दल युनाइटेड ने भी श्री मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला किया।
- जम्मू कश्मीर से राज्यसभा सीटों के चुनाव में पीडीपी को दो और भाजपा तथा कांग्रेस को एक-एक सीट मिली।
- इराक में बगदाद में कई बम विस्फोटों में 36 से अधिक लोगों की मौत।
- राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाज विजय कुमार ने दूसरी बार दो स्वर्ण पदक जीतकर कुल पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किये।
___________
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज रिकॉर्ड 67 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि यह चुनाव मतदान के लिहाज से अप्रत्याशित रहा, क्योंकि इसमें करीब 11 लाख नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्व जिले में सबसे अधिक उनहत्तर दशमलव आठ-सात प्रतिशत जबकि नई दिल्ली सीट पर सबसे कम 64 दशमलव शून्य-छह प्रतिशत वोट पड़े। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर 65 दशमलव छह प्रतिशत मतदान हुआ था।
70 सदस्यों वाली वि धानसभा के लिए कुल 673 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। वोटों की गिनती मंगलवार को होगी।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मेनका गांधी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और कांग्रेस नेता अजय माकन पहले वोट डालने वालों में शामिल हैं। एक रिपोर्ट-
चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच था, हालांकि कांग्रेस ने जो पिछले चुनाव में तीसरी नंबर पर थी वापसी की पूरी कोशिश की है। यह चुनाव इस मायने में महत्वपूर्ण है कि यदि भाजपा हारती है तो इससे विपक्षी पार्टियों की ताकत बढेगी लेकिन इसकी जीत से इस साल के अंत में बिहार, और अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ेगा। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में जीत से बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन हार इसके राजनीतिक भविष्य को प्रभावित कर सकता है। मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें मंगलवार पर टिकी है जब चुनाव परिणाम घोषित किए जाएगे। नई दिल्ली से संतबहादुर के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं दिवाकर
___________
सभी एक्जिट पोल ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। एक एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 53 सीटें मिलेंगी। विभिन्न एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर रहेगी और कांग्रेस तीसरे स्थान पर जायेगी। सभी सर्वेक्षणों के अनुसार कांग्रेस को पांच से कम सीटें मिलने के आसार हैं। एक्जिट पोल लगभग तीन बजे तक का है, जबकि मतदान शाम 6 बजे खत्म हुआ।
इंडिया टू डे - सीसेरो एक्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 35 से 43 और भाजपा को 23 से 29 सीटें मिलती दिखाई गई है। कांग्रेस को पांच सीटें मिलने का अनुमान है।
एबीपी-नील्सन के अनुसार आम आदमी पार्टी को 39, भाजपा को 28 और कांग्रेस को तीन सीटें मिलेगी।
इंडिया न्यूज-एक्सिस पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक 53 और भाजपा को 17 तथा कांग्रेस की झोली में दो सीटें आ सकती हैं।
इंडिया टीवी एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 31 से 39, भाजपा को 27 से 35 और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलेंगी।
___________
बिहार में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को अधिकृत करने और सत्ताधारी जनता दल-यूनाइटेड विधायक दल के श्री माझी को उनके पद से हटाने के फैसले के कारण राजनीतिक संकट गहरा गया है।
इस बीच एक बड़े घटनाक्रम में जनता दल -यूनाइटेड के 111 विधायकों में से 97 ने नीतीश कुमार को नया नेता चुना और श्री माझी को नेता पद से हटा दिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद श्री नितीश कुमार ने कहा है कि संख्या बल उनके साथ है इसलिए वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे राज्यपाल के सामने विधायकों का परेड कराने को तैयार है। दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने कहा है कि जिस बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया वह बैठक अवैध है क्योंकि विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार उन्हें है। इस बीच कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सरकार चलाने के लिए भाजपा का भी सहयोग लिया जाएगा। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्ण कुमार लाल
___________
इससे पहले मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। यह फैसला मुख्यमंत्री जीतन राम माझी और जनता दल युनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के बीच आज हुई वार्ता के विफल होने के बाद लिया गया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे। नीतीश कुमार के समर्थक मंत्रियों के विरोध के बीच कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने प्रस्ताव पेश किया। नीतीश समर्थक मंत्रियों ने कैबिनेट की मीटिंग से वाकआउट किया।
इस बीच, राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने श्री लल्लन सिंह और पी. के. शाही को मंत्रिमंडल से हटाने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। श्री मांझी ने कल रात दोनों मंत्रियों को हटाने की अनुशंसा की थी।
___________
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने श्री जीतन राम मांझी और जनता दल- यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार के बीच टकराव से बनी स्थिति को देखते हुए राज्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वहां की राजनीतिक स्थिति और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। बाद में श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा स्थिति पर नजदीकी से नजर रखे हुए है।
श्री अमित शाह और अन्य नेता बिहार की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं।
___________
जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज हुए मतदान में पीडीपी-भाजपा गठबंधन को तीन सीटें मिली हैं और कांग्रेस ने एक सीट जीती है। पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज़ तथा नजीर अहमद लावे और भारतीय जनता पार्टी के शमशेर सिंह विजयी हुए। चौथी सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद के पक्ष में गई। श्री आजाद को नेशनल कांफ्रेंस और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था।
जम्मू-कश्मीर राज्य से राज्यसभा की एक सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है। शमशेर सिंह बीजेपी के पहले ऐसे प्रत्याशी बने हैं जो जम्मू-कश्मीर राज्य से राज्यसभा के लिए चुने गये है। पीडीपी-बीजेपी और नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीटों के आपसी तालमेल के तहत राज्य सभा का यह चुनाव लड़ा था। राज्यसभा चुनाव दोनों संगठनों पीडीपी-बीजेपी और नेशनल कान्फ्रेंस - कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण था। यह राज्य में साझा सरकार के गठन के पीडीपी और बीजेपी के लिए एक इम्तिहान की कड़ी थी। राज्यसभा के इन चुनाव में आजाद की साख की दाव पर लगी थी यदि वो यह चुनाव हार जाते तो वह राज्यसभा से विपक्ष के नेता का पद भी खो बैठते। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें उधमपुर सीट से भाजपा के नेता और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने हराया था। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर. के. रैना
___________
कोलकाता की एक अदालत ने शारदा चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार पूर्व केन्द्रीय मंत्री मतंग सिंह को इस महीने की 11 तारीख तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के सिलसिले में असम के पूर्व मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की पत्नी को समन जारी किया है। एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने पश्चिम बंगाल में विधान नगर क्षेत्र से एक चिट फंड कंपनी के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया है। उन्हें 11 दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया ।
___________
भारतीय तटरक्षक बल ने आज तेज रफ्तार से चलने वाला एक गश्ती जहाज-अमोघ अपने बेड़े में शामिल किया। इसे ओडिशा में पारादीप तट के पास तैनात किया जायेगा। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल की गश्ती जहाजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इसका उपयोग दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और बचाव कार्यो में किया जा सकता है।
___________
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि रक्षा उत्पादों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को छोट-मोटे मुद्दों पर काली सूची में डालने से सशस्त्र बलों के लिए हथियारों और उपकरणों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर मामलों में किसी को भी छोड़ा नहीं जाना चाहिए। हैदराबाद में एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन में श्री पर्रिकर ने टाट्रा ट्रकों पर से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाने के सरकार के फैसले को सही बताया। श्री पर्रिकर ने आश्वासन दिया कि उनका मंत्रालय उपकरण निर्माताओं की चिन्ताओं को दूर करने के लिए नई रक्षा खरीद प्रक्रिया की जल्द घोषणा करेगी।
___________
प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को प्रमुख भूमिका में लाने के लिए मौजूदा वैश्विक माहौल का लाभ उठाने का आह्वान किया है। नई दिल्ली में भारतीय दूतावासों के प्रमुखों की बैठक में श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विश्व, भारत से रिश्ते बढ़ाने को इच्छुक है। 21वीं शताब्दी के टकरावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत पर विश्व शांति के लिये नये खतरों से निपटने में दुनिया की मदद करने की बड़ी जिम्मेदारी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री सेवानिवृत्त जनरल वी. के. सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
___________
इराक की राजधानी बगदाद में कर्फ्यू के हटने के कुछ ही घंटे पहले आज सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 36 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई। बगदाद में लंबे समय से कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसे कल आधी रात से हटाया जा रहा है।
पहली घटना एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई, जिसमें एक आत्मघाती बम हमलावर ने अपने आप को विस्फोट से उड़ा लिया जिसमें 22 लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 45 लोग घायल हो गए। इसके तुरन्त बाद दूसरा विस्फोट मध्य बगदाद के शोरजा बाजार में हुआ जिसमें 11 लोग मारे गये और 26 घायल हो गये। तीसरा विस्फोट दक्षिण -पश्चिम बगदाद के अबु चीर बाजार में हुआ जिसमें चार लोग मारे गये और 15 घायल हो गये। अभी तक किसी गुट ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
___________
संयुक्त राष्ट्र के यमन में राजदूत जमाल बेनोमार, हौसी विद्रोहियों द्वारा सरकार पर नियंत्रण किए जाने के बाद प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच राजनीतिक सुलह सफाई के लिए यमन की राजधानी सना पहुंच गए हैं। श्री बेनोमार, हौसी विद्रोहियों की क्रांतिकारी समिति और विभिन्न राजनीतिक शक्तियों के साथ गहराते राजनीतिक संकट के हल के लिए विचार विमर्श करेंगे। हौसी विद्रोहियों ने संसद को भंगकर एक अंतरिम संविधान लागू कर दिया है।
___________
बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि उनकी सरकार विपक्ष की हिंसक गतिविधियों के आगे नहीं झुकेगी। उधर, बारीसाल में आज एक बम हमले में तीन और लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ बांगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी- बीएनपी के नेतृत्व वाले बीस दलों के विपक्षी गठबंधन के आंदोलन में मरने वालों की संख्या 58 हो गई है।
___________
35वें राष्ट्रीय खेलों के आज सातवें दिन निशानेबाजी में विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। विजय ने लगातार दूसरी बार दो स्वर्ण पदक जीतकर अब तक कुल पांच स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पंजाब ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा दोनों के स्वर्ण जीते। स्कीट स्पर्धा में तेलंगाना की रश्मि राठौड़ ने स्वर्ण अपने नाम किया। तीरंदाजी में मणिपुर ने दो स्वर्ण पदक जीते । तैराकी में केरल के साजन प्रकाश सातवें स्वर्ण पदक से चूक गए। सौ मीटर फ्रीस्टाइल में साजन चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने अब तक छह स्वर्ण और दो रजत सहित आठ पदक जीते हैं। पंजाब की पुरुष फुटबॉल टीम फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पंजाब ने गोवा को 2-0 से हराया।
पदक तालिका में सेना 42 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 67 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र 26 स्वर्ण सहित 87 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 26 स्वर्ण सहित 51 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।
___________
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा घुटने की चोट के कारण क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए जबकि बाकी तीन चोटिल खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं। बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र समाचार एजेंसी पी टी आई को बताया है कि ईशांत शर्मा की जगह मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जाएगा। बीसीसीआई ने अभी तक ईशांत के बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कल भारतीय टीम अपने पहले विश्व कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।
___________