मुख्य समाचार :-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नीति आयोग की पहली बैठक में प्रमुख अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने खर्चों में और कटौती तथा स्थिर कर ढांचे का संकेत दिया।
- बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार के बीच टकराव बढ़ा। मांझी ने विधायक दल की बैठक बुलाई।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान पेड न्यूज का एक भी मामला नहीं।
- महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 27 हुई।
- फ्रांस और जर्मनी ने यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने के लिए नई शांति योजना पेश की। अमरीका का पूरा समर्थन।
------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ दिल्ली में नीति आयोग में बैठक की। ये बैठक आगामी बजट के लिए उनके सुझाव मांगने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। आयोग की ये पहली बैठक थी। वित्तमंत्री अरूण जेटली और मुकेश बुटानी, नितिन देसाई, पार्थसारथी शोम सहित कई विशेषज्ञ बैठक में मौजूद थे। मोदी सरकार ने पिछले महीने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया था।
------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने वर्तमान वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे को नियंत्रित रखने के लिए खर्च में और कटौती का आज संकेत दिया। श्री जेटली महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुम्बई में आयोजित मुम्बई फर्स्ट संगोष्ठि में उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी उपस्थित थे। श्री जेटली ने कहा कि सरकार खर्च को तर्कसंगत बनाने की कोशिश कर रही है। वित्तमंत्री ने संकेत दिया कि खर्च में कटौती दस प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। सरकार ने बजट घोषणा के अनुसार चार दशमलव एक प्रतिशत वित्तीय घाटे का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन वित्त वर्ष के अंत यानि 31 मार्च से चार महीने पहले ही नवम्बर में यह उससे ऊपर जा चुका है। कर नीति के संबंध में श्री जेटली ने कहा कि हमारी कर नीति वास्तव में निवेशकों के अनुकूल नहीं है लेकिन सरकार विवादों का सुलझाने का प्रयास कर रही है। श्री जेटली ने स्थिर कर व्यवस्था का भी संकेत दिया और कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए राज्यों और केन्द्र की ओर से कोई भी असंगत प्रयास नहीं किया जायेगा।
मैं हमेशा इस बात में विश्वास करता हूं कि कर का भुगतान होना चाहिए और कर संग्रह भी होना चाहिए, लेकिन राज्यों को इसके लिए कोई भी असंगत प्रयास नही करना चाहिए, ताकि निवेशकों को बेवजह की परेशानी हो। हमने ऐसी प्रक्रिया तैयार की है, जो निवेशकों के अनुकूल होगा और उन्हें भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
------------
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड में अंदरूनी कलह और बढ़ गई है। विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन से पहले मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस महीने की बीस तारीख को विधायक दल की बैठक बुलाई है। श्री मांझी ने कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक में भाग लेने से इन्कार कर दिया है। इस बैठक में श्री मांझी का उत्तराधिकारी तय करने पर फैसला होगा। श्री मांझी ने कल होने वाली बैठक को असंवैधानिक करार दिया है। उनका कहना है कि विधायक दल का नेता होने के कारण केवल उन्हें ही ऐसी बैठक बुलाने का अधिकार है। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने के लिए नितीश कुमार के दबाव को नामंजूर कर दिया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर नये सिरे से हमला करते हुए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नितीश कुमार ने आज दोपहर बाद कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी प्रमुख शरद यादव का आदेश न मानने के लिए मांझी और उनके समर्थकों की बगावत से उत्पन्न स्थिति पर विचार किया जाएगा। श्री शरद यादव मुख्यमंत्री के पद पर श्री नितीश कुमार को फिर बैठाना चाहते हैं। इस बीच, श्री मांझी अपने दो मंत्रियों के साथ एक सरकारी बैठक में भाग लेने के लिए खगडि़या रवाना हो गये हैं। इससे स्पष्ट है कि वे कोर कमेटी की बैठक में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने आज शाम अपने मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों की एक बैठक बुलाई है।
------------
निर्वाचन आयोग ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने आकाशवाणी को दिए गए साक्षात्कार में दिल्ली के मतदाताओं को आश्वस्त किया कि इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें पूरी तरह ठीक हैं और उनके साथ छेड़खानी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाता सुरक्षित रूप से वोट डाल सकते हैं।
हमारी ईवीएम मशीनों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है और अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था है। दिल्ली चुनाव को लेकर अभी तक हमारे पास पेड न्यूज को लेकर किसी तरह का कोई मामला नही आया है।
नोटा के संबंध में श्री ब्रह्मा ने कहा कि इससे मतदाताओं को राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के प्रति नाराजगी प्रकट करने का अच्छा अवसर मिलेगा।
------------
दिल्ली में एक करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाता 673 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 12 हजार 177 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमें से 714 को संवेदनशील और 191 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार हैं, जबकि दक्षिण दिल्ली की अम्बेडकर नगर सीट के लिए सबसे कम चार प्रत्याशी हैं। कल के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। दिल्ली मैट्रो रेले कल सवेरे चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आधे घंटे के अन्तराल पर चलेंगी और साढ़े पांच बजे के बाद ये सामान्य रूप से निर्धारित समय से चलेंगी। चुनाव आयोग ने मैट्रो रेलों में सफर करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। इस सिलसिले में रेलों के अन्दर और स्टेशन परिसरों में उद्घोषणाएं भी की जा रही हैं।
------------
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से भेंट की। उन्होंने उत्तमनगर निर्वाचन क्षेत्र में शराब जब्त किये जाने के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बालियान के खिलाफ कथित मामले को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक के बाद पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी जांच-पड़ताल के खिलाफ नहीं है और श्री बालियान मतदान के बाद पूछताछ में शामिल होंगे। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप को नामंजूर किया कि वह इस मामले में दबाव में काम कर रही है। पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने मीडिया को बताया कि जांच-पड़ताल उचित ढंग से की जा रही है और किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि बालियान को कई बार बुलाया गया, लेकिन वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए। श्री बस्सी ने कहा कि अगर श्री बालियान पूछताछ में शामिल नहीं होंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
उन्हें नोटिस दिया है और नोटिस पर वे नही आये है, उनमें इनवेस्टीगेटर ऑफिसर्स और उसके बाद जो सुपरवाइजरी ऑफिसर्स है, वो मुनासिफ कार्रवाई करेंगे। बाकी मैं आपको एक बार बताना चाहूंगा दिल्ली पुलिस एकदम निष्पक्ष है, दिल्ली पुलिस पर कभी भी कोई दबाव नहीं पड़ा है।
------------
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले आज राष्ट्रीय दैनिक पत्रों में प्रकाशित पूरे पृष्ठ के भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापन पर सवाल उठाया है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने जानना चाहा है कि विज्ञापनों पर खर्च किये गये करोड़ों रूपयों का स्रोत क्या है। आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी को आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी नहीं है।
------------
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान और इसके मूल्यांकन पर भी चर्चा की गयी। पार्टी का सदस्यता अभियान इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस वर्ष के अंत तक पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव भी करा लिया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव और सचिव बैठक में मौजूद थे।
------------
महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। इनमें से चार लोग मुम्बई के थे। मुम्बई में स्वाइन फ्लू से पीडि़तों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है। राज्य में कुल 117 लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं। नागपुर में इसका सबसे अधिक असर है, जहां 14 लोगों की मौत हो गई और 42 इससे पीडि़त हैं। पुणे में मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। लगभग 128 अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के इलाज की तैयारी की गई है।
स्वाइन फ्लू के बारे में जागरूकता बढाने के लिए महाराष्ट्र में कई प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुये नागपुर शहर में सार्वजनिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। मरीजों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन और शहर भर में आठ ट्रेनिंग केन्द्र स्थापित किये गये है। वहीं कल मुम्बई में एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में स्वाइन फ्लू की स्थिति चिंताजनक नही है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सर्दी, बुखार और सिरदर्द आने पर लोग स्वयं औषधी न करे और स्वाइन फ्लू की दवाई बीच में न छोड़े। नागपुर, औरंगाबाद और पुणे के संवाददाताओं के साथ सुधाराम सुब्रह्मण्यम, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बांद्रा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागपुर स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करके हालात का जायजा लिया।
--------------
उधर, मध्य प्रदेश में भोपाल के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटैक्चर के दो छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। करीब 24 से अधिक छात्रों में एन्फ्ल्यूंजा ए के लक्षण मिले हैं। इन सभी छात्रों को अलग रखा गया है और नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। ये छात्र चेन्नई में एक संगोष्ठि में भाग लेकर वापस लौटे हैं।
--------------
उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि मारन की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि वे निचली अदालत के उस फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में जा सकते हैं, जिसमें उन्हें आरोपी के रूप में सम्मन जारी किया था। न्यायमूर्ति वी गोपाल गौडा और आर भानूमति की पीठ ने कहा कि टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच के संबंध में इस मुद्दे पर दखलअंदाजी करना उचित नहीं होगा।
--------------
मद्रास उच्च न्यायालय ने आज तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया कि वह परिपत्र जारी करके कॉलेजों और अन्य शिक्षा संस्थाओं में सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर पाबंदी लगाए।
--------------
पुणे पुलिस ने आज विवादित ए आई बी रोस्ट आयोजन के प्रतिभागियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत और आई टी कानून के तहत सार्वजनिक स्थान पर अश्लील आचरण और प्रदर्शन का मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुम्बई में दिसम्बर में यह आयोजन किया गया था जिसमें चार हजार लोग उपस्थित थे।
--------------
गुजरात सरकार ने वापी में प्लास्ट इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का निश्चय किया है। यह विश्वविद्यालय मेसाच्यूसेट्स लॉवैल यूनिवर्सिटी की साझेदारी में गठित किया जायेगा। आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने यह घोषणा की। प्लास्ट इंडिया-2015 के 9वें सत्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धरमपुर में जनजातीय युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए एक व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलेगी।
-------------
फ्रांस और जर्मनी ने यूक्रेन के लिए एक नया शांति प्रस्ताव पेश किया है जिससे सरकारी सेनाओं और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच संघर्ष समाप्त किया जा सके। यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशैंको ने कहा कि नये प्रस्ताव को जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने शांति की आशा के साथ पेश किया है। यह प्रस्ताव आज रूस के सामने रखा जायेगा। रूस ने सकारात्मक महौल में वार्ता का आश्वासन दिया है। यह घोषणा अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी की यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा के मद्देनजर की गई है। फ्रांस और जर्मनी की संयुक्त पहल को अमरीका पूरा समर्थन दे रहा है।
--------------
नेपाल में विपक्षी दलों की भागीदारी के बिना संविधान सभा की बैठक हुई। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी-नेपाल के विरोध के बावजूद सुझाव समिति की समय अवधि पांच दिन और बढ़ा दी गई है। सीपीएन-माओवादी और मधेशी पार्टी सहित विपक्षी दलों ने यह कहते हुए बैठक का बहिष्कार किया था कि संविधान का मसौदा आम सहमति से तैयार होना चाहिए। संविधान सभा की अगली बैठक 12 फरवरी को होगी।
-------------
भारत और नेपाल के अधिकारियों ने सीमा से जुड़े सभी विवादों को सुलझाने के लिए इस महीने के अंत से पूर्वी हिस्सों से जमीनी सर्वेक्षण शुरू करने का फैसला किया है। इस दौरान अतिक्रमण तथा सीमा पर लगे खंभों के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव की व्यवस्था का भी सर्वेक्षण किया जाएगा।
-------------
बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी-बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने कहा है कि जब तक विपक्ष को अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक देश में सरकार विरोधी आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर समाज के विभिन्न वर्गो ने उनसे अनुरोध किया है कि वे अनिश्चितकालीन परिवहन नाकेबंदी समाप्त कर दें।
--------------
केरल में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में सेना तेतीस स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। पच्चीस स्वर्ण पदकों के साथ हरियाणा दूसरे और तेईस स्वर्ण पदकों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। मेजबान केरल को तेरह स्वर्ण पदक मिले हैं और वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। तैराकी में पुरूष और महिला चार सौ मीटर फ्री स्टाइल और पचास मीटर बैक-स्ट्रोक के फाइनल मुकाबले आज होंगे। दो सौ मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा का तैराकी का फाइनल भी आज होगा।
-------------
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार सेन्सेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 28 हजार 746 पर आ गया। शुरूआती कारोबार में यह 56 अंक की बढ़त के साथ 28 हजार 907 पर खुला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से कुछ देर पहले 37 अंक घटकर आठ हजार 674 था। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रूपया छह पैसे मजबूत हुआ और एक डालर 61 रूपये 67 पैसे का बोला गया।
--------------
