समाचार संध्‍या 05/20/2015

मुख्य समाचार :-     
  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्‍त, मुख्‍य राजनीतिक दलों ने  आरोप-प्रत्‍यारोप लगाये और मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास किए। 
  • निर्वाचन आयोग ने कहा-शनिवार को होने वाले दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान के लिए  सभी तैयारियां पूरी।
  • तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया। भाजपा सांसद शत्रुघन सिन्‍हा ने अरविंद केजरीवाल को अच्‍छा आदमी बताया। डेरा सच्‍चा सौदा ने भाजपा को समर्थन दिया।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने शारदा चिटफंड घोटाले की सी बी आई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी का तृणमूल कांग्रेस का अनुरोध नामंजूर किया।
  • गृहमंत्री ने हाल में गिरजाघरों पर हमले के मददेनजर दिल्‍ली पुलिस को गिरजाघरों और अन्‍य धार्मिक स्‍थलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया।
  • इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारियों पी पी पाण्‍डे और डी जी बंजारा को जमानत।
  • सेना का 29 स्‍वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में पहला स्‍थान बरकरार।
----------------------
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्‍त हो गया है। प्रचार के अंतिम दिन आज सभी राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार किया और एक दूसरे पर आरोप लगाए। मतदान शनिवार को होगा। वोटों की गिनती मंगलवार को होगी। 70 सदस्‍यों वाली विधानसभा के चुनाव में 673 उम्‍मीदवार हैं। इनमें से 63 महिलाएं हैं। एक करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चुनाव में पहली बार दो लाख 27 हजार नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे।

दिल्‍ली के मुख्‍य चुनाव अधिकारी चन्‍द्र भूषण कुमार ने बताया कि स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव संपन्‍न करवाने के लिए व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि इसके लिए 12 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार अब समाप्‍त हो गया है और जब तक मतदान समाप्‍त नहीं हो जाता चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकाशन पर पाबंदी रहेगी, इसके अलावा चुनाव कार्यालय ने शराब बांटने जैसे मामलों को रोकने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, ताकि उम्‍मीदवार मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकें। आनन्‍द के साथ मैं दीपेन्‍द्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्‍ली।
----------------------
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव भारतीय राजनीति के इतिहास में बदलाव लाने वाला होगा। पार्टी नेता आशुतोष ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि चुनाव के नतीजे नकारात्‍मक राजनीति के स्‍थान पर मुद्दे आधारित राजनीति के महत्‍व को स्‍थापित करेंगे।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के इस बयान पर कि चुनाव के दौरान कालेधन के बारे में प्रधानमंत्री का वायदा केवल चुनावी था, श्री आशुतोष ने कहा कि इससे श्री मोदी द्वारा किये जा रहे अन्‍य वायदों पर भी आशंका होती है।

चुनावी सभाओं के अन्‍दर अगर प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीवार कोई बात कहता है और वो सिर्फ चुनावी जुम्‍ला है तो बाकी जितने वायदे इन सभाओं में मोदी जी ने किए हैं उनके प्रति आप गंभीरता को समझ सकते हैं और अब आप कोई उम्‍मीद न रखिए कि महंगाई वो कम करेंगे क्‍योंकि ये भी उन्‍होंने चुनाव में कहा था उन्‍होंने यह भी कहा था भ्रष्‍टाचार कम करेंगे उन्‍होंने कहा था महिलाओं पर जो अत्‍याचार हो रहा है वो भी अब कम करने की बात नहीं कहेंगे क्‍योंकि ये सारी चीजें चुनावी जुम्‍ले हैं।
----------------------
मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एच एस ब्रह्मा ने कहा है कि दिल्‍ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। श्री ब्रह्मा ने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में कहा कि इलेक्‍ट्रानिक मशीनों के साथ ‍कि‍सी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है।

हमारी ईवीएम मशीनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकती है और अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो हमारे पास पर्याप्‍त संस्‍थागत सुरक्षा की व्‍यवस्‍था है, जैसे-गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रथम स्‍तर पर जांच का इंतजाम है, राजनीतिक दल हैं, इंजीनियर भी हैं। इसके अलावा मतदान के दिन भी दो-तीन बार जांच की जायेगी।

यह पूरी भेंटवार्ता आज रात साढ़े नौ बजे से 'कंट्रीवाइड' कार्यक्रम में प्रसारित की जाएगी। इसे एफ एम गोल्‍ड चैनल और अन्‍य फ्रीक्‍वेंसियों पर सुना जा सकता है।
----------------------
तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। एक ट्वीट में सुश्री बनर्जी ने कहा कि वे देश की जरूरत और दिल्‍ली के विकास को ध्‍यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही हैं।
----------------------
भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए उन्‍हें एक अच्‍छा आदमी बताया। श्री सिन्‍हा ने कहा कि श्री केजरीवाल के जीतने की अच्‍छी संभावना है। लेकिन उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा के पास भी किरण बेदी के रूप में एक बहुत अच्‍छा उम्‍मीदवार है।

इससे पहले एक निजी टी वी चैनल पर भाजपा सांसद ने कहा कि श्री केजरीवाल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपनी ताकत प्रदर्शित की है और चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
----------------------
हरियाणा के डेरा सच्‍चा सौदा ने दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। डेरा सच्‍चा सौदा की राजनीतिक मामलों की इकाई के अध्‍यक्ष राम सिंह ने आज चंडीगढ़ में समाचार एजेन्‍सी पी टी आई को बताया कि दिल्‍ली में डेरा के अनुयायी भाजपा उम्‍मीदवारों का समर्थन करेंगे।
----------------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने करोड़ों रूपये के शारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी का तृणमूल कांग्रेस का अनुरोध नामंजूर कर दिया है। उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि जांच एजेंसी पर, जांच में लापरवाही का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। न्‍यायमूर्ति टी एस ठाकुर और सी नागप्‍पन  ने पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस के ये आरोप भी नामंजूर कर दिए हैं कि सीबीआई, जांच के बारे में मीडिया को जानकारी लीक कर रही है।
----------------------
तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजॉय बोस ने शारदा घोटाला मामले में सशर्त जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद आज पार्टी और राज्‍यसभा की सदस्‍यता से त्‍यागपत्र दे दिया। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि यह श्री सृंजय का व्‍यक्तिगत फैसला है। श्री बोस को सीबीआई ने शारदा घोटाला मामले में 21 नवम्‍बर, 2014 को पश्‍चिम बंगाल में गिरफ्तार किया था।
----------------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त को दिल्‍ली में गिरिजाघरों और अन्‍य पूजा स्‍थलों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। हाल ही में एक गिरिजाघर पर हुए हमले के सिलसिले में ईसाई समुदाय के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्‍ली में श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गृहमंत्री ने इस घटना की निष्‍पक्ष जांच के भी निर्देश दिये।

इस बीच दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त बी एस बस्‍सी ने ईसाई समुदाय को हर संभव सुरक्षा का आश्‍वासन दिया।

जो हमारे क्रिस्‍चन ब्रदर्स हैं और सिस्‍टर्स हैं मैं उनको एशोर करना चाहूंगा कि दिल्‍ली पुलिस उनकी सुरक्षा के लिएपूरी तरह से सजग है उसके लिए जो भी आवश्‍यक है वो हम कर रहे हैं हमने पूरी दिल्‍ली की चर्चिस कोआइडेंटिफाई कर लिया है। जहां तक सवाल है इस इंसिडेंट का इसके लिए बड़ी सरगर्मी से तफ्तीश की जा रही है।
----------------------
श्री एल सी गोयल ने आज नये गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री गोयल ने गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
----------------------
गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी डी जी वन्‍जारा अब जेल से बाहर आ जाएंगे। उन्‍हें इशरतजहां मुठभेड़ मामले में भी जमानत मिल गई है। वे पिछले आठ साल से अहमदाबाद की जेल में हैं। अहमदाबाद की एक अदालत ने उनकी जमानत स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे गुजरात नहीं जा सकते। इस मामले में आठ आरोपी पुलिस अधिकारियों में से चार को पहले ही जमानत मिल गई थी और श्री वन्‍जारा तथा एक अन्‍य पुलिस अधिकारी पी पी पांडे को आज जमानत दे दी गई। इन पर आरोप है कि इन्‍होंने 2004 में कॉलेज छात्रा इशरतजहां और तीन अन्‍य को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला था। 

2005 के सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में श्री वन्‍जारा को पिछले वर्ष सितम्‍बर में जमानत दे दी गई थी।
----------------------
केरल में 35 वें राष्‍ट्रीय खेलों की खबरों के साथ मुकेश कुमार।
केरल में 35वें राष्‍ट्रीय खेलों के पांचवें दिन आज स्‍क्‍वाश में सौरभ घोषाल और जोशना चिनप्‍पा ने पुरूष एवं महिला सिंगल्‍स के खिताब जीत लिए। टेबल टेनिस में पुरूष सिंगल्‍स का खिताब तमिलनाडु के एन्‍थनी अमलराज ने हासिल किया। महिला सिंगल्‍स का खिताब के.शामनी ने अंकिता दास को हराकर जीता। महिलाओं की 75 किलो वेटलिफ्टिंग में हरियाणा की कविता देवी ने सोना जीता। महिलाओं की निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्‍पर्धा में महाराष्‍ट्र ने स्‍वर्ण, पदक प्राप्‍त किया। महिलाओं की व्‍यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्‍पर्धा में केरल की एलिजाबेथ कोसी ने स्‍वर्ण पदक पर निशाना साधा । जिम्‍नास्टिक में महिलाओं की व्‍यक्तिगत ऑल राउंड स्‍पर्धा में पंजाब की प्रभजोत बाजवा पहले नम्‍बर पर रहीं।

सेना  29 स्‍वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्‍य सहित 49 पदकों के साथ पहले स्‍थान पर है।
----------------------
आर्थिक जगत की खबरों के साथ मनोज पाठक।
बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज में उतार-चढ़ाव के बीच हुए कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स आज 32 अंक घटकर 28 हजार आठ सौ 51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह कल की तुलना में लगभग 400 अंक ऊपर गया था लेकिन बाद में यह तेजी कायम रह नहीं सकी और सेंसेक्‍स 32 अंक घाटे के साथ बंद हुआ। सेंसेक्‍स पिछले पांच सत्रों से लगातार नीचे जा रहा जा है। उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 12 अंक घटकर आठ हजार सात सौ 12 पर आ गया। आज शुरूआती तेजी के बाद घाटे के साथ बाजार के बंद होने के बारे में हमने बाजार विशेषज्ञ राजीव नागपाल से जानकारी ली।
एक डॉलर की तुलना में रूपया दो पैसे मजबूत होकर 61 रूपये 73 पैसे हो गया।
----------------------
11 भारतीय नर्सों को इराक में किरकुक के युद्धग्रस्‍त क्षेत्र से निकाल लिया गया है। आज नई दिल्‍ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरूद्दीन ने इसकी जानकारी दी।
----------------------
भारत ने पाकिस्‍तान से भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के बजाय अपनी समस्‍याओं पर ध्‍यान देने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरूद्दीन , पाकिस्‍तान में कथित कश्‍मीर सालिडेरिटी डे के अवसर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा सहित विभिन्‍न पार्टियों और संगठनों की रैलियों और भाषणों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। श्री अकबरूद्दीन ने कहा कि पाकिस्‍तान को जो उसका है नहीं और जो कभी होगा भी नहीं उसकी इच्‍छा नहीं करनी चाहिए।
----------------------
मणिपुर में उखरूल जिले के कासोम खुलेन में एक शक्तिशाली बम विस्‍फोट में एक व्‍यक्ति मारा गया और एक अन्‍य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्‍फोट आज सुबह करीब साढे ग्‍यारह बजे हुआ। घायल व्‍यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है।
----------------------
असम में सुरक्षा बलों ने आज दो उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में आरडीएक्‍स बरामद किया। गुवाहाटी में रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्‍त दल ने बस्‍का जिले से नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड-संग्बिजित गुट के दो उग्रवादियों को पकड़ा।
----------------------
ओडिशा सरकार ने राज्‍य में निचली अदालतों में मामलों के जल्‍द निपटारे और अदालतों का कार्यभार कम करने के लिए 45 और न्‍यायालय बनाने का फैसला किया है। इनमें जूनियर डिविजन सिविल जज अदालत, ज्‍युडिशियल मजिस्‍ट्रेट फास्‍ट ट्रैक अदालत, ग्राम न्‍यायालय, परिवार न्‍यायालय और अतिरिक्‍त जिलाधीश अदालत शामिल हैं।
----------------------
कोलकाता, वाईफाई युक्‍त देश का पहला महानगर बन गया है। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शहर के पार्क स्‍ट्रीट से इस निशुल्‍क सेवा की शुरूआत की गई।
----------------------
मध्‍यप्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। भिंड और मुरैना जिलों में हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
इस चरण में छह हजार आठ सौ पैंतीस ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्‍यों, जनपद पंचायत सदस्‍यों, सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं।
----------------------
कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगडिया की याचिका पर आदेश कल तक सुरक्षित रखा है। श्री तोगडिया ने उनके बेंगलुरू में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी पुलिस आयुक्‍त के आदेश के खिलाफ अपील की है।
----------------------