मुख्य समाचार :-
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त।
- नगालैण्ड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया।
- शारदा घोटाले में गिरफतार तृणमूल कांग्रेस सांसद श्रृंजॉय बोस ने पार्टी छोड़ी।
- नए गृह सचिव एल सी गोयल ने कार्यभार संभाला।
- गुजरात की एक विशेष अदालत ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी पी पांडे को जमानत दी।
- सेन्सेक्स 29 हजार के पार।
- 35 वें राष्ट्रीय खेलों में सेना 24 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में सबसे ऊपर।
-----------
70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। प्रचार के अंतिम चरण में सभी दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता सार्वजनिक सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कम से कम एक रैली कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दक्षिण दिल्ली के मदनपुर खादर में रोड शो कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुल्तानपुर माजरा में और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं।
--------
इस बीच भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा कि सभी का हित सोचना ही उनकी पार्टी का उद्देश्य है।
30 साल का एक्सपीरियन्स महिला सुरक्षा में मिलने वाला है। ऐसा काम करके दिखाउंगी जो आपने कभी देखा ही नहीं है, सोचते भी नही थे। मैं सारे समाज को जोड़नें आई हूं। भला करने आई हूं। झूग्गी झोपड़ी वालों को हर वो चीज मिलेगी जो इंसानियत को मिलनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द् केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में एक बार फिर दिल्ली की जनता की जीत होगी।
हम लोग सच्चाई के रास्ते पर चले रहे है, घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हम लोग दिल्ली की जनता फिर से जीतेगी और जैसे पिछली बार जीती थी और इस बार भी फिर से सच्चाई की जीत होगी।
-----------
केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि दिल्ली के चुनावों को नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्य प्रदर्शन के जनादेश के रूप में नहीं देखा जा सकता। एक समाचार एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में श्री नायडू ने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री के लिए है न कि प्रधानमंत्री के लिए और श्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के बीच है। हालांकि उन्होंने चुनाव में पार्टी के धुंधाधार चुनाव प्रचार का समर्थन करते हुए कहा कि देश की मनोदशा प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने की है। दिल्ली चुनाव को श्री मोदी और श्री केजरीवाल के बीच की सीधी टक्कर को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है।
-----------
हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक मामलों की इकाई के अध्यक्ष राम सिंह ने आज चंडीगढ़ में समाचार एजेन्सी पी टी आई को बताया कि दिल्ली में डेरा के अनुयायी भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।
---------
नगालैण्ड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने साठ सदस्यों की विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर लिया है। विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर उनसठ विधायकों ने श्री जेलियांग के समर्थन में वोट डाले। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल पी बी आचार्य ने विश्वास मत हासिल करने के लिए आज विधानसभा की विशेष आपात बैठक बुलाई थी। संकट तब शुरू हुआ, जब सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट-एनपीएफ के 22 विधायकों ने पिछले महीने की पांच तारीख को जेलियांग के नेतृत्व में बनी सरकार के प्रति समर्थन वापस ले लिया था। बाद में इन विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर अपने नये नेता जी केइटो आइ के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया था।
----------
कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगडि़या के बेंगलूरू प्रवेश पर लगी रोक के मुद्दे को लेकर धरना दिया और बाद में वाकआउट किया।मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपने इस रवैये पर अडिग रहे कि तोगडि़या को इस महीने की आठ तारीख को बेंगलूरू में आयोजित होने वाले विश्व हिन्दू समाजोत्सव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तोगडि़या, भड़काऊ भाषण देते रहे हैं और इससे राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। इसलिए पुलिस आयुक्त के आदेश को रद्द नहीं किया जायेगा।
---------
ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट न्यूज ऑन ए आई आर डॉट आई एन पर रजिस्टर कर सकते हैं। हिन्दी में समाचारों के लिए अपने मोबाइल पर लिखें-ए आई आर दें स्पेस फिर लिखें एच और इसे भेज दें- 7 7 3 8 2 9 9 8 9 9 पर। ये सेवा निशुल्क है।
-------------
तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजॉय बोस ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। श्री बोस को सीबीआई ने शारदा घोटाला मामले में 21 नवम्बर, 2014 को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया था और अलीपुर अदालत ने कल उन्हें सशर्त जमानत दी थी।
--------
श्री एल सी गोयल ने आज नये गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री गोयल ने गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कल श्री गोयल की नियुक्ति की मंजूरी दी थी।
----------
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गृह सचिव के पद से अनिल गोस्वामी को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे उसकी विश्वसनीयता को ठेस पहुंचे। उन्होंने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार की कड़ी कार्रवाई से स्पष्ट है कि नौकरशाहों के किसी भी गलत काम को सहन नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे सरकार की विश्वसनीयता पर असर पड़े। पहले दिन से ही देश के सामने सब कुछ साफ है, और सरकार अपने इरादे को अपने कार्य के जरिए प्रदर्शित कर रही है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय नौकरशाही को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय नौकरशाही को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। नौकरशाही को अपमानित किया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं किया गया।
मामले को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह मामला एक नौकरशाह की अनुचित कार्रवाई का है, क्योंकि उन्होंने सीबीआई की जांच में हस्तक्षेप का प्रयास किया।
यह बड़ी विचित्र बात है कि कांग्रेस पार्टी हर जीत का राजनीतिकरण करना पंसद करते है। इस पर्टिकुलर केस में बहुत स्पष्ट निकला है कि सीबीआई जांच में उस समय के अपने गृह सचिव साहब ने उसमें थोड़ा सा इंटरफियर करने का प्रयास किया जो उचित नहीं था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह मानती है कि जो भी संस्थाए है वो अपना काम बिल्कुल स्पष्ट रूप से करे, पक्षों के आधार पर करे और दबाव के आधार पर न करे।
-----------
दिल्ली पुलिस ने आज कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। ये मध्य दिल्ली में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च से मार्च कर रहे थे। शहर के विभिन्न गिरिजाघरों में बार बार हमलों की घटनाओं पर विरोध जताने के लिए ये मार्च किया जा रहा था। ये प्रदर्शनकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास की ओर जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त मुकेश मीणा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रकट करने की अनुमति नहीं थी। दिसम्बर से अब तक गिरिजाघरों पर पांच हमले हो चुके हैं। इस हफ्ते के शुरू की ताजा घटना में दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज के सैंट अल्फोंसा चर्च में तोड़फोड़ की गई।
-----------
असम में भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिकोण पत्र में प्रवासी शब्द के प्रयोग पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। असम गणपरिषद की युवा शाखा ने आज गुवाहाटी में एक रैली निकाली। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि पार्टी पूर्वोत्तर के प्रति केन्द्र की कथित दुर्भावना के खिलाफ विरोध जारी रखेगी। कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने कल राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। राज्य की भाजपा इकाई ने कहा है कि राजनीतिक दल इस मुद्दे से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। गलती पर खेद प्रकट करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
-------------
गुजरात के एक विशेष न्यायालय ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी पी पांडे को जमानत दे दी है। जमानत की शर्तो के तहत पांडे से कहा गया है कि वे पचास-पचास हजार रूपये के दो मुचलके पेश करने के साथ ही अपना पासपोर्ट भी जमा करें। ये पहली घटना है, जब इस मामले में किसी आरोपी को नियमित जमानत देना मंजूर किया गया है। इस फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार पांडे भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी थे और एक साल से अधिक समय तक जेल में रह चुके हैं। 2004 में अहमदाबाद के बाहरी इलाके में 19 वर्षीय इशरत जहां, उसके दोस्त जावेद शेख ऊर्फ प्रणेश पिल्लई और दो पाकिस्तानी नागरिकों जिशान जौहर और अमज़द अली राणा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। उस समय पांडे अहमदाबाद में अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त थे।
--------
असम में सिल्चर के पास आज एक गांव में बम विस्फोट में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने घटनास्थल से एक डेटोनेटर और फ्यूज बरामद करने का दावा किया है।
-----------
उत्तरप्रदेश में कानपुर देहात के बचीत भर्थू गांव में कल आधी रात को एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। गांव वाले उन्हें लेकर अकबरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों की मॉं बच गई है, क्योंकि वह दो दिन पहले अपने माता-पिता से मिलने गई हुई थी।
------------
पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार स्वच्छ उर्जा उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पबद्ध है और भारत अगले पांच वर्ष में सौर उर्जा के जरिए एक लाख मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर सकती है। वे आज नई दिल्ली में 15वें दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
हमें अपने शहरों को बेहतर बनाना होगा। लोगों की यह मांग होनी चाहिए कि स्वच्छ हवा मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर ही रहूंगा। सरकार स्वच्छ जल, स्वच्छ हवा और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत इसी राह पर कार्य करना चाहता है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि 2015 जलवायु वार्ताओं का वर्ष होगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दों और लोगों के रोजगार के संरक्षण के अनुरूप अर्थव्यवस्था विकसित किए जाने की जरूरत है।
-----------
देश में खनिज पदार्थो का पता लगाने के लिए सरकार जल्दी ही भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के अलावा अन्य एजेंसियों के नामों की भी अधिसूचना जारी करेगी। खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में सैन्ट्रल जियालॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। श्री तोमर ने यह भी कहा कि अध्यादेश के अंतर्गत खनिज पदार्थ निकालने के बारे में राज्यों को केन्द्र से पूर्व अनुमति लेने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।
मुझे खुशी है जीएसआई ने आगे बढ़कर निर्णय लिया है कि वो अभी तक जी3 या जी4 लेवल का एक्जो़रशन काम करते थे। अब वो जी1 या जी2 एक्जो़रशन के लिए भी काम करेंगे। उसका बहुत फायदा कंट्री को होने वाला है।
------------
भारी उद्योग और सार्वजिनक उद्यम मंत्रालय ऑटो मोबाइल उद्योग के लिए कम की गई उत्पाद शुल्क रियायत बहाल करना चाहता है। यह रियायत पिछले वर्ष दिसम्बर में समाप्त हो गई थी। भारी उद्योग मंत्री अनन्त गीते ने नई दिल्ली में आज बताया कि उनके मंत्रालय ने कम की गई उत्पाद दरें जारी रखने का सुझाव दिया है। वे इस बारे में वित्त मंत्रालय को रियायत जारी रखने के लिए आगामी बजट में प्रावधान किये जाने से सम्बन्धित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
-----------
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स 355 अंक के उछाल के साथ एक बार फिर 29 हजार के स्तर को पार कर गया है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103 अंक की वृद्धि के साथ 8 हजार 827 पर था।अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रूपया 16 पैसे कमजोर हुआ। एक डालर 61 रूपये 91 पैसे का बोला गया।
-----------
केरल में चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों में सेना 24 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 42 पदक प्राप्त कर तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। हरियाणा 21 स्वर्ण समेत 33 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। उसने 14 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं और उसके पदकों की संख्या 46 है। नौकायन में केरल ने अलापूजा में आज तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। कोच्चि में आज टेबल टेनिस का सिंगल फाइनल खेला जायेगा। पुरूषों के नौकायन फाइनल मुकाबलों के तीन दौर बाकी हैं। इसमें सेना के योगेन्द्र को स्वर्ण पदक मिलने की उम्मीद है।
-------
भारत ने संयुक्त राष्ट्र को बता दिया है कि 2015 के बाद के विकास एजेन्डे में गरीबी उन्मूलन और बच्चों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के लक्ष्य को प्रमुखता दी जानी चाहिए। भारत ने यह भी कहा कि इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि युवाओं को संरक्षक और पोषक वातावरण मिले। युनिसेफ की कार्यकारिणी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि भगवंत बिश्नोई ने बताया कि विश्वभर में 56 करोड़, 80 लाख बच्चे अब भी बेहद गरीबी में रह रहे हैं।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल योजना में 10 करोड़ से अधिक नागरिकों के पंजीकरण पर खुशी जाहिर की है। ट्विटर पर योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने इसे महत्वपूर्ण उपल्ब्धि बताया। प्रधानमंत्री ने कहा इसके साथ ही पहल दुनिया में सबसे बड़ी नकद अंतरण स्कीम बन गई है। उन्होंने कहा कि पहल से कालाबाजारी खत्म होगी और सब्सिडी लोगों तक प्रभावी ढ़ंग से पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ-पहल योजना के तहत रसोई गैस सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में भेजी जाती है।
------------