समाचार प्रभात DATE:- 24/01/2015

मुख्‍य समाचार
  • वित्तमंत्री का बजट में कर दरों में बढ़ोतरी न करने और विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के संकेत।
  • अमरीका ने कहा-पाकिस्तान में सक्रिय अनेक आतंकी गुट आतंकवाद फैला रहे हैं।
  • देश में स्वाइन फ्लू से पांच और लोगों की मौत।
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन।
----------
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में कर दरें नहीं बढ़ाने और विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के संकेत दिये हैं। उन्होंने स्थिर कर व्यवस्था का वायदा किया जिसमें पिछले समय से कर वसूलने की जरूरत नहीं होगी। श्री जेटली ने कल दाओस में विश्व आर्थिक मंच में "भारत का अगला दशक''सत्र में कहा कि वे करों की दरें बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि उसके प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं। राजस्व के विभिन्न स्रोतों का जिक्र करते हुए श्री जेटली ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से राजस्व जुटाने की सरकार की क्षमता भी बढ़ेगी। सबसिडी के बारे में उन्होंने कहा कि एक योजना शुरु की गई है जिसमें सबसिडी की हेराफेरी पहले चरण में ही रोक दी जाएगी।
----------
अमरीका ने कहा है कि कई आतंकी गुटों ने पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में पनाह ले रखी है और वहां से आतंकवाद फैला रहे हैं। व्हाइट हाउस के सूचना मंत्री जॉस अर्नेस्ट ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि पाकिस्तान में अब भी आतंकियों को सजा नहीं दी जा रही है। हालांकि हाल के दिनों में सेना ने आतंकवादियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि पाकिस्तान सरकार को आखिरकार समझ में आ गया है कि उनके देश में मौजूद आतंकवादी गुट पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी बड़ा खतरा हैं।
श्री जॉश अर्नेस्ट ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग की कद्र करता है तथा इस मुद्दे पर उसके साथ चर्चा करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ हो सकते हैं। अमरीका के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बारे में श्री अर्नेस्ट ने कहा कि श्री बराक ओबामा के लिए गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनना सम्मान की बात है। उन्होंने ये भी कहा कि श्री ओबामा अब से पहले किसी अन्य देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए हैं। श्री अर्नेस्ट ने कहा कि श्री ओबामा इसे न सिर्फ दोनों देशों के बीच बल्कि दोनों नेताओं के बीच संबंध मजबूत करने के अवसर के रुप में देख रहे हैं। 
----------
देश में स्वाइन फ्लू से पांच और लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से कुल पंद्रह लोगों की जान जा चुकी है। बारह नए रोगियों का पता चलने के साथ एच-वन एन-वन संक्रमित लोगों की संख्या एक सौ चार हो गई है। कच्छ जिला सबसे अधिक प्रभावित है, जहां करीब पचास मामले सामने आए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के मुख्य सचिव डी. जे. पाण्डियन और राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त जे. पी. गुप्ता ने कल भुज में हालात का जायजा लिया।
भुज अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 17 मरीज भर्ती हैं। गंभीर स्थिति वाले दो मरीजों को अहमदाबाद अस्पताल में भेजा गया है। राज्य सरकार ने भुज अस्पताल में स्वाइन फ्लू के परीक्षण की सुविधा स्थापित करने का फैसला किया है जिससे बीमारी का जल्द पता लगने से महत्वपूर्ण समय की बचत होगी। राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य आयुक्त के साथ उच्चस्तरीय स्वास्थ्य दल ने भुज अस्पताल की वीके जनरल हॉस्पिटल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। इसमें भुज और गांधी धाम अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए और अधिक सज्जित किया जा रहा है। अतिरिक्त संख्या में डॉक्टर और नर्सों को भी तैनात किया गया है। योगेश पांड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
----------
राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू से कल दो और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। 26 लोगों में एच1एन1 वायरस के लक्षण मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष स्वाइन फ्लू से पीड़ित लोगों की संख्या एक सौ निन्यानवें हो गई है।
----------
उधर, तेलंगाना में राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के प्रकोप से निपटने के लिए कई स्तरों पर किये जा रहे प्रयास तेज कर दिये हैं। राज्य के विभिन्न भागों से स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय दल की सलाह के बाद हैदराबाद में दो और रेफरल अस्पतालों में सौ और बिस्तर तैयार रखे गए हैं। स्वाइन फ्लू की जांच के लिए दो और केन्द्रों को अधिकृत किया गया है।
----------
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी का आज आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद छह सौ तिरानवें उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। निर्वाचन आयोग ने दो सौ तीस उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिए। मतदान सात फरवरी को और मतगणना दस फरवरी को होगी।
----------
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने युवाओं, मुख्य रूप से पहली बार मतदान करने वालों से कहा है कि वे बाहर निकलें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। श्री ब्रह्मा ने कल नोएडा में चुनाव सुधारों पर एक सेमिनार में कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
----------
दिल्ली भाजपा चुनाव समिति ने कल राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की रैलियां आयोजित करने पर बातचीत हुई। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा प्रभारी प्रभात झा ने कहा कि पार्टी नेता किरण बेदी सभी सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगी। भाजपा के महासचिव रामलाल, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय और अन्य नेता भी बैठक में शामिल हुए।
----------
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने विधानपरिषद के कल द्विवार्षिक चुनाव में 12 में से 8 सीटें जीत ली हैं। बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल एक सीट ही जीत पाई। 
भारतीय जनता पार्टी को कल उस समय फिर धक्का लगा, जब विधानपरिषद के चुनाव में उसका दूसरा उम्मीदवार हार गया। अभी हाल में बनारस, लखनऊ, मथुरा और कई दूसरे शहरों के कैंटोनमेंट बोर्ड के चुनावों में भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल 12 में से 8 सीटें जीत कर सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी उत्साहित है। मिराजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----------
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के एस. वलारमत्थी और डीएमके के एन आनंद सहित 12 उम्मीदवारों ने तिरुचिरापल्ली जिले में श्रीरंगम विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस सीट पर 13 फरवरी को मतदान होगा।
----------
संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के अध्यादेशों का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने असाधारण परिस्थितियों में अध्यादेश जारी किए हैं क्योंकि विपक्षी दल सरकार को संसद में सरकारी कामकाज नहीं चलाने दे रहे हैं। श्री नायडू ने संसद के शीतकालीन सत्र में बाधा डालने और संसद का काम काज नहीं होने देने पर विपक्ष की आलोचना की है।
----------
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 322 अरब तेरह करोड़ पचास लाख अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में दो अरब 66 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई। विदेशी संस्थागत निवेश में मजबूती और तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट के कारण आयात खर्च घटने की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड वृद्धि हुई।
----------
भारत ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के सम्मान में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। श्री अब्दुल्ला का कल निधन हो गया था। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आज देश भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।
----------
इराक में उत्‍तरी बगदाद के मकदादिया क्षेत्र में इस्‍लामिक स्‍टेट समूह द्वारा किए गए हमले में सात लोग मारे गए हैं, जिनमें दो पत्रकार भी शामिल हैं। यह जानकारी उनके अधिकारियों और मालिकों ने दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आतंकवादियों की दहशत से जूझ रहा इराक अब भी पत्रकारो के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक बना हुआ है।
ताजा घटना में बगदाद के उत्तर में मकदादिया इलाके में इलास्मिक स्टेट के आतंकवादियों की गोलीबारी से अलहबीब सेटेलाइट टीवी चैनल के दो पत्रकार मारे गए। जबकि इराक के सरकारी टेलीविजन चैनल इराकिया के दो पत्रकार मुस्तफा हामिद और कुसाए साहेब आतंकवादियों की बमबारी में घायल हो गए। इन वारदातों में पांच अन्य आतंकवादी भी मारे गए जब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इराक में इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों ने पत्रकारों को खामोश करने के लिए उन्हें अगवा करने से लेकर उनका सिर कलम करने तक जैसे रास्ते अपनाए हैं। नए हथकंडों के तहत हाल ही में उन्होंने दुषप्रचार और प्रोपगंडा के लिए भी अगवा किए गए पत्रकारों का इस्तेमाल किया है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में 24 बच्‍चों को वीरता के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किए।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन बच्‍चों के बहादुरी के कार्यों से साबित होता है कि ईश्‍वर ने हर व्‍यक्ति को ऐसी खूबी दी है जो दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा बनती है।
अब ऊंचाइयां ही ऊंचाइयां आपके जीवन का लक्ष्य है। अब रूकना नहीं है, थकने का तो सवाल ही नहीं उठता और झुकने के लिए तो आप पैदा ही नहीं हुए, वरना पहले ही दिन आप झुक जाते। इसलिए बिना रूके, बिना थके, बिना झुके आप नई ऊंचाइयों को पार करते रहें, यही मेरी शुभकामना है।
श्री मोदी ने बहादुरी और निस्‍वार्थ कार्यों के लिए बच्‍चों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्‍चों ने नतीजों की परवाह किए बिना विपरीत परिस्थितियों में साहस दिखा कर अन्‍य लोगों को प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को कहा कि प्रसिद्धि और सफलता क्षणिक होती हैं इसलिए उन्‍हें अपने मूल स्‍वभाव को बनाये रखना चाहिए।
----------
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के सभी अधिकारियों से इस महीने के आखिर तक अचल संपत्ति की रिटर्न दाखिल करने को कहा है। यह रिटर्न लोकपाल अधिनियम के प्रावधानों के तहत अधिकारियों द्वारा भरी जाने वाली आवश्यक रिटर्न के अलावा होगी।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री मोदी ने आशा प्रकट की कि यह पर्व लोगों के जीवन में खुशी और उत्साह लाएगा।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पाकिस्‍तान को ये नसीहत की मुम्‍बई आतंकीहमले के दोषियों को वह सजा दिलाएलगभग सभी अखबारों में छाई हुई है।

हिन्‍दुस्‍तान लिखता हैओबामा ने पाकिस्‍तान को चेताया और कहा कि उसे 26/11के गुनाहगारों को सजा देनी ही होगी।

 दैनिक जागरण की सुर्खी हैपाकिस्‍तान कोफटकारभारत की पैरवी। अखबार ने इसके साथ ही लिखा है कि सुरक्षा परिषद मेंभारत की स्‍थायी सदस्‍यता के पक्ष में हैं अमरीकी राष्‍ट्रपति। 

दैनिक भास्करलिखता हैओबामा ने की मोदी की तारीफपाक पर सख्त।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के इस बयान को कि कुछ प्रधानमंत्रियों ने देश की सुरक्षाके साथ समझौता कियाकई अखबारों ने प्रमुख्ाता से छापा है। 

नवभारत टाइम्ने लिखा है कि रक्षामंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विभिन् दलों के वायदे अखबारों मेंहै। 

हिन्दुस्तान ने लिखा हैभाजपा ने विज्ञापनकांग्रेस ने घोषणा पत्र और आप नेरैलियों में किया वादा कि दिल्ली में बिजली के दाम आधे किये जाएंगे।

दैनिक जागरण के पहले पन्ने की खबर हैनित नए रिकॉर्ड बनाने में जुटा शेयरबाजार। 

पंजाब केसरी लिखता  हैयूरोपीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने केउपायों से झूमा बाजार। दुनिया में 18 हजार अरब डॉलर का काला धन है-

हिन्दुस्तान ने ब्रिटेन की संस्था ऑक्सफैम के हवाले से यह खबर छापी है।
गणतंत्र दिवस समारोह के कारण 26 जनवरी को कुछ मेट्रो स्टेशन बंद रहने औरपार्किंग 25 जनवरी से ही बंद रहने की जानकारी हिन्दुस्तान सहित कई अखबारोंमें है।