मुख्य समाचार
- अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा के लिए आज रवाना होंगे।
- आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। प्रधानमंत्री ने लोगों से बालिकाओं के साथ भेदभाव समाप्त करने को कहा।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने एक हजार रूपये और पांच सौ रूपये के भारतीय नोटों को नेपाल और भूटान ले जाने और वहां से लाने पर लगी पाबन्दी हटाई।
- हैदराबाद में बाल मजूदरी कर रहे दो सौ पचास बच्चों को मुक्त कराया गया।
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति मिक्सड डबल्स के पहले दौर से बाहर।
----------------
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा के लिए आज रवाना होंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और एक शिष्टमंडल भी आ रहा, जिसमें कई शीर्ष अधिकारी होंगे। आशा है कि श्री ओबामा कल सुबह दस बजे दिल्ली के पालम वायुसेना केन्द्र पर उतरेंगे।
नई दिल्ली आगमन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन में उनका पारम्परिक तौर पर स्वागत करेंगे। इसके बाद श्री ओबामा राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और वहां वृक्षारोपण में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि श्री ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में दोपहर भोज में शामिल होंगे, जिसके बाद दोनों नेता शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आपसी बातचीत का कार्यक्रम है। इसके बाद, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, ओबामा और उनके प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का भोज देंगे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी।
इसके बाद शाम को अमरीकी राष्ट्रपति का अपने देश के दूतावास के कर्मचारियों और परिजनों से मिलने का कार्यक्रम है। यहां से श्री ओबामा राष्ट्रपति भवन जाएंगे और वहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ सरकारी रात्रि भोज में शामिल होंगे।
सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे। दोपहर बाद श्री ओबामा और श्री मोदी सी ई ओ फोरम गोल मेज बैठक में भाग लेंगे तथा अमरीका-भारत व्यापार शिखर बैठक में विचार व्यक्त करेंगे।
--------------
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बालिकाओं के साथ भेदभाव समाप्त करने और उन्हें समान अधिकार दिलाकर प्रगति के अवसर प्रदान करने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि नामक दो कार्यक्रमों का शुभारंभ किया था। इनका उद्देश्य कन्या जन्म और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना और लिंग अनुपात में सुधार लाना है। वर्तमान में देश में एक हजार लड़कों के मुकाबले नौ सौ अठारह लड़कियां हैं।
---------------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आगरा यात्रा रद्द कर दी है और वे 27 जनवरी को नई दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। समाचार एजेंसी पी टी आई के अनुसार लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्री ओबामा ने अपने सभी निजी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, क्योंकि वे सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। सऊदी अरब के शाह का बृहस्पतिवार की रात देहांत हो गया था।
----------------
हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का इस महीने की 27 तारीख का आगरा दौरा रद्द होने की किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
-----------------
अमरीका ने कहा है कि कई आतंकी गुटों ने पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में शरण ले रखी है और वहां से आतंकवाद फैला रहे हैं। व्हाइट हाउस के सूचना मंत्री जोश अर्नेस्ट ने इस बात पर चिंता प्रकट की कि पाकिस्तान में अब भी आतंकियों को सजा नहीं दी जा रही है। हालांकि हाल के दिनों में सेना ने आतंकवादियों पर कार्रवाई की है।
अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बारे में श्री अर्नेस्ट ने कहा कि श्री बराक ओबामा के लिए गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि श्री ओबामा अब से पहले किसी अन्य देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए हैं।
---------------
श्री मोदी और श्री ओबामा मंगलवार को आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अमरीकी राष्ट्रपति सिरीफोर्ट सभागार में भी भाषण देंगे।
-------------
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की नई दिल्ली यात्रा से पहले अमरीका को खुश करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पार्टी ने आज एक वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार संसद द्वारा पारित असैन्य परमाणु दायित्व अधिनियम को कमजोर करने के तौर-तरीकों पर अमरीकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि अमरीका भारत पर अपनी पेटेंट व्यवस्था और बौद्धिक संपदा अधिकार विनियमन को हल्का करने का दबाव डाल रहा है।
-------------
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक हजार रूपये और पांच सौ रूपये के भारतीय नोटों को नेपाल ले जाने और वहॉं से लाने पर लगी पाबंदी हटा ली है।
रिजर्व बैंक ने नेपाल और भूटान को एक हजार रूपये और पांच सौ रूपये के भारतीय नोटों के निर्यात और आयात पर मई 2000 से लगी पाबंदी हटाने संबंधी परिपत्र जारी किया है। लेकिन रिजर्व बैंक ने प्रति व्यक्ति ऐसे 25 हजार रूपये तक के नोट ले जाने की सीमा निर्धारित की है।
नेपाल ने भी नकली नोटों की तस्करी रोकने के लिये भारत सरकार के अनुरोध पर पांच सौ और एक हजार रूपये के भारतीय नोटों के नेपाल लाने पर पाबंदी लगा दी थी।
नेपाल सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि पाबंदी हटाने से भारत में काम करने वाले नेपाली कामगारों तथा नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।
----------------
तेलंगाना में हैदराबाद में आज सुबह स्थानीय पुलिस ने विभिन्न फैक्ट्रियों में काम कर रहे चार से 12 वर्ष आयु के दो सौ से ज्यादा बच्चों को मुक्त करा लिया। ये सभी बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं और हैदराबाद में रह रहे हैं। वे राजधानी हैदराबाद के अमननगर में चूडि़यां और जूते बनाने की फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले सामान्य तलाशी अभियान के दौरान इन बाल मजदूरों का पता चला। श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुल दो सौ 12 बच्चों को मुक्त कराया गया है। उन्हें स्थानीय बाल कल्याण केन्द्रों में भेजे जाने से पहले बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।
----------------
ओड़ीशा चिटफंड घोटाला मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने अब से कुछ देर पहले पर्वत कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है। सी बी आई सूत्रों ने बताया कि दास सीशोर सिक्युरिटीज लिमिटेड सहित सीशोर ग्रुप ऑफ कम्पनीज का निदेशक था।
-------------
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से कुल पंद्रह लोगों की जान जा चुकी है। कच्छ जिला सबसे अधिक प्रभावित है, जहां करीब पचास मामले सामने आए हैं।
तेलंगाना में राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के प्रकोप से निपटने के लिए कई स्तरों पर किये जा रहे प्रयास तेज कर दिये हैं।
राजस्थान में शुक्रवार को एच-वन एन-वन से प्रभावित चार लोगों की मौत हो गयी। राज्य में पिछले तेईस दिनों में अब तक स्वाईन फ्लू से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने चिकित्सा अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में एच वन एन वन वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए।
इधर, राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू से कल दो और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
---------------
जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-पीडीपी ने आज कहा कि वह सात फरवरी को राज्य में राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव के लिए दो सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर के अनुसार पीडीपी ने नजीर अहमद लावी और फयाज अहमद मीर को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
----------------
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। बृहस्पतिवार को नामांकन पर्चों की जांच के बाद छह सौ 93 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने दो सौ 30 पर्चे रद्द कर दिए हैं। मतदान सात फरवरी को और मतगणना दस फरवरी को होगी। दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रमुख राजनीतिक दलों, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है।
विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट मांगने के लिए मतदाताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं। रैलियों और रोड शो के बीच उम्मीदवारों द्वारा राजनैतिक दल बदलने का सिलसिला भी चुनावी परिदृश्य में झलकने लगा है।
आम आदमी पार्टी नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि किरण बेदी जब अन्ना आंदोलन के साथ जुड़ी थी तो वे कोई राजनैतिक पार्टी गठित करने को अनैतिक मानती थी।
किरण जी, हमेशा से कहती रही है कि राजनैतिक दल बनाना नैतिक दृष्टि से गलत है और अब ये आंदोलन के प्रति धोखा है। मैं खुश हूं कि उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
वहीं कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि उनकी पार्टी के लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है।
किरण बेदी का भाजपा में शामिल होना हमारे लिए आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी के लोग चाहे वो जनरल वी.के. सिंह हो, शाजि़या इल्मी या एम.एस. धीर हो। ये सब भाजपा में शामिल हो गए हैं। अब सवाल ये है कि अरविंद केजरीवाल कब भाजपा में शामिल होंगे। चुनाव से पहले या चुनाव के बाद।
सभी पार्टियां लोगों का दिल जीतने के लिए मंहगाई, बिजली और पानी की समस्या; भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और अनधिकृत कालोनियों के मूलभूत सुविधाओं जैसे मुद्दों पर अपना लक्ष्य केन्द्रित कर रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं स्निग्धा रितेश
-------------
दिल्ली सरकार ने कहा है कि अमरीका की टैक्सी बुकिंग कंपनी उबर दिल्ली में काम नहीं कर सकती क्योंकि पिछले महीने उस पर लगी पाबंदी अभी हटाई नहीं गयी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में अपनी सेवा फिर शुरू करने की घोषणा की थी। यातायात विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से मंजूरी के बिना उबर कंपनी काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
----------------
खेल खबरों के साथ है मुकेश कुमार
भारत के महेश भूपति और उनकी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार जर्मिला गज्दोसोवा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं। भूपति और जर्मिला की जोड़ी चीनी ताईपे की हाओ-चिंग चान और ब्रिटेन के जेमी मर्रे की जोड़ी से हार गई। सानिया मिर्जा अपने ब्राजील के जोड़ीदार ब्रुनो सोआरेज के साथ पहले ही मिक्स्ड डबल प्री-क्वार्टर के फाइनल में पहुंच गई है। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ अभी पहले दौर का मुकाबला खेलना है। महिला सिंगल्स में दुनिया की नंबर एक सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और पोलैंड की एग्नेस्का रदवांस्का प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उधर, लखनऊ में, सायना नेहवाल, पी वी सिंधु, पी कश्यप, के श्रीकांत और एच एस प्रणय सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल आज अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे। डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा, प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर, मनु अत्री और के मनीषा तथा सुमीथ रेड्डी भी अंतिम चार में अपनी-अपनी चुनौती रखेंगे।उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने पिछले साल वेस्टइंडीज टीम को भारत दौरे के बीच में वापस चले जाने के जुर्माने के तौर पर चार करोड़ बीस लाख अमरीकी डॉलर के भुगतान का अल्टीमेटम दिया है।
--------------
देश के विभिन्न भागों में आज सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में माघ मेले का चौथा स्नान किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू का बसन्त पंचमी का त्यौहार विश्व प्रसिद्ध है। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में लोगों ने सरस्वती पूजा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
---------------------
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी। सरकारी बयान के अनुसार मेट्रों की सभी पार्किंग 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। सोमवार 26 जनवरी को केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर सुबह 6 बजे से बारह बजे तक प्रवेश और निकासी बंद रहेंगी।
----------------------
भारत ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के सम्मान में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। श्री अब्दुल्ला का कल निधन हो गया था। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आज देश भर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-----------------
दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा लेकिन न्यूनतम तापमान दस दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है। कोहरे के कारण सुबह दृश्यता 150 मीटर तक रही। लगभग 30 रेलगाडि़यों के विलंब से चलने की ख़बर है। मौसम विभाग ने आज बाद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
पंजाब और हरियाणा में कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा है।
जम्मू-कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र का करगिल सबसे ठंड स्थान रहा। लेह में तापमान शून्य से 14 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया।