मुख्य समाचार
- केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार धर्म निरपेक्षता के प्रति वचनबद्ध और इसे भारतीय संविधान की प्रस्तावना से हटाने का कोई इरादा नहीं।
- सरकार लगभग बाइस हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड में आज अपनी दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।
- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के बावजूद भारत में वर्ष 2014 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 26प्रतिशत की वृद्धि।
- शहीद दिवस के अवसर पर आज कृतज्ञ राष्ट्र की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।
- मिस्र के सिनाई में उग्रवादी हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत।
- और तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज पर्थ में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से।
-------
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार धर्म निरपेक्षता के के प्रति वचनबद्ध है और इसे संविधान की प्रस्तावना से हटाने के बारे में सोचने का प्रश्न ही नहीं है। चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्षता भारतीयों के खून में है और हमारी संस्कृति का हिस्सा है। श्री नायडू ने कहा कि संविधान की मूल प्रस्तावना में यह नहीं था और इसे आपातकाल के दौरान शामिल किया गया था। लेकिन सरकार का विज्ञापन मूल प्रस्तावना के बारे में है। सरकारी विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना का वही चित्र दिखाया गया था, जो 42वें संविधान संशोधन से पहले धर्म निरपेक्ष और समाजवाद के बिना था जिसका कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया था।
----------
सरकार महत्वाकांक्षी विनिवेश योजना के तहत आज कोल इंडिया लिमिटेड में अपनी दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। शेयरों की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री से सरकार को करीब 22 हजार 600 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सरकार ने प्रति शेयर कीमत 358 रुपये तय की है, जो कोल इंडिया लिमिटेड के वर्तमान शेयर मूल्य से करीब पांच प्रतिशत कम है। कोल इंडिया लिमिटेड में सरकार की लगभग90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कोल इंडिया में इस विनिवेश से राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। इस वर्ष 58 हजार 425 करोड़ रुपये मूल्य के विनिवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों की बिक्री से करीब 43हजार 425 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
----------
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के बावजूद भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वर्ष 2014 में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 35 अरब डॉलर हो गया। सेवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन-अंकटाड की कल जारी वैश्विक निवेश व्यापार निगरानी रिपोर्ट में दी गई है। इसमें बताया गया है कि बिजली, गैस, पानी, कचरा प्रबंधन तथा सूचना और संचार से संबंधित सेवा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अधिकतम वृद्धि हुई है। वर्ष 2008 में भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सर्वाधिक 47अरब डॉलर था जबकि 2009 में यह 35 अरब 60 करोड़ डॉलर रहा। अंकटाड में निवेश और उद्यम निदेशक जेम्स जॉन ने बताया कि विश्वस्तर पर गिरावट के बावजूद भारत अब भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र है।
----------
केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश की 101 नदियों को जलमार्ग में बदलने के सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियां भी शामिल होंगी। कल रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि व्यापार में तेजी लाने और हस्तशिल्प को बाजार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ में शुष्क बंदरगाह बनाए जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
इन सड़कों की लंबाई तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसके तहत प्रदेश के दो ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक शहरों रतनपुर और दंतेवाड़ा को जोड़ने के लिए करीब पांच सौ किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में रामवनगमन मार्ग के रुप में प्रसिद्ध करीब ग्यारह सौ किलोमीटर के मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग के रुप में विकसित किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने क्वर्धा जिला मुख्यालय में केन्द्र की ओर से स्वीकृत करीब सत्रह सौ करोड़ रुपये की लागत वाले पांच प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। विकल्प शुक्ला,आकाशवाणी समाचार रायपुर।
----------
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने युद्धविराम का फिर उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे आर एस पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सीमापार से अकारण गोलीबारी की। एक रिपोर्ट।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से बलों ने आर एस पुरा सेक्टर की भारतीय सीमा चौकी और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते रात आठ बजे के करीब गोलाबारी शुरु की, बी एस एफ ने भी इसपर जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला लगभग छह घंटों तक जारी रहा। घायह हुए तीन लोगों को जम्मू के जी एम सी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पाकिस्तान की ओर से रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी से सीमावर्ती लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल बना हुआ है। योगेश शर्मा, आकाशवाणी समाचार, जम्मू।
----------
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार केवल एक सप्ताह रह गया है और राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तीनों प्रमुख पार्टियों,भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनावी रैलियों के लिए दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। ये सभी नेता शहर के विभिन्न भागों में जनसभाएं करने अपनी दूरदृष्टि और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए किए गए प्रयासों के बारे में मतदाताओं को बता रहे हैं। सभी पार्टियां पानी, बिजली,अनधिकृत कालोनियों और झुग्गीझोपडि़यों में बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति,भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन देने जैसे मुददे उठा रही हैं।
------------
राष्ट्र आज महात्मा गांधी को 67 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और गण्य-मान्य व्यक्ति नई दिल्ली में उनकी समाधि राजघाट पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर गांधी जी की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 1948में आज ही के दिन एक प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी।
----------
गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख सुभाष घीसिंग का कल नई दिल्ली के एक अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। वे 1988 से2008 तक दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद के अध्यक्ष रहे।
------
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की पुलिस लाइन से कल 50 से अधिक नर कंकाल और विसरा बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार कंकालों के अवशेष और विसरा पुलिस क्वार्टरों और महिला पुलिस थाने के सामने एक कमरे में 25 बोरियों में बिखरे पड़े थे। हमारे संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इन नरकंकालों और शारीरिक अंगों का उपयोग आपराधिक जांच के लिए किया गया था।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से पुलिस अस्पताल के उस कमरे में इंसानी खोपड़ियों और हड्डियों समेत कुल लगभग एक हजार मानव अवशेष जांच के लिए रखे गए थे और अब इनकी विधिवत डी एन ए जांच की जाएगी ताकि तथ्यों का पता लगाया जा सके। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब सरकारी कामकाज के तरीके से व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा है। अभी हाल ही में 13 जनवरी को उन्नाव में गंगा नदी के परिहर घाट पर लगभग सौ शवों के पाये जाने से भी सरकारी व्यवस्था की भद पिटी थी। मिराजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
---------
दिल्ली में कल स्वाइन फ्लू के 43 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 361 हो गयी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक डाक्टर एस के शर्मा ने आकाशवाणी को बताया कि शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की है और दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता है।
-------
मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के उत्तर में संदिग्ध इस्लामी उग्रवादियों के सिलसिलेवार हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए और तीस घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित खबरों के अनुसार उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप की राजधानी अल-आरिश में सैन्य ठिकानों को कार बम और मोर्टार हमलों से निशाना बनाया गया। इसमें कई सैनिक मारे गए। अन्य हमले गजा सीमा के पास शेख़ ज़ुवैद और रफ़ा क़स्बों में हुए। इन हमलों में तीस लोग घायल हो गए।
-------
तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में पर्थ में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इस मैच को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसका मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
आकाशवाणी से मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे राजधानी और एफएम गोल्ड चैनल पर सुबह आठ बजकर बीस मिनट से सुना जा सकता है।
-------
समाचार पत्रों से
आज अधिकतर अखबारों ने दिल्ली विधानसभा की चुनावी सरगर्मियों को तरजीह दी है। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के बदले दृष्टि पत्र जारी करने के फैसले पर दैनिक जागरण की सुर्खी है- वादों पर नहीं इरादों पर वोट मांगेगीभाजपा। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- भाजपा ने झोंकी ताकत, एक सौ बीस सांसदों और तेरह राज्यों से पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाया। मोदी कल से करेंगे रैलियों की शुरूआत। देशबंधु की सुर्खी है- कडी टक्कर मिलने पर भाजपा ने लिया सवालों का सहारा।
लोकपाल सर्च कमेटी के फिर से गठन की केन्द्र की योजना, जनसत्ता की अहम खबर है। पंजाब केसरी का कहना है कि आठ की जगह अब सात सदस्यीय होगी सर्च कमेटी।
हरिभूमि की सुर्खी है- मेक इन इंडिया के बाद अब रीड इन इंडिया पर फोकस,केन्द्र ने दिए संकेत, 14 फरवरी से हो सकता है शुरू देश भर में लाइब्रेरी खोलने का अभियान।
शहीद कर्नल मुनीन्द्र नाथ राय की राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई पर दैनिक जागरण ने वाटसअप पर कर्नल के अन्तिम शब्द लिखे हैं- जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओं अपना किरदार, कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे।
हिन्दुस्तान लिखता है सौ गुना होगा गूगल इंटरनेट। सुपर फास्ट इंटरनेट से तीन सेंकेंड में सौ फोटो और एक सौ गाने हो सकते हैं डाउनलोड।