समाचार प्रभात 29/01/2015

मुख्‍य समाचार
  • वित्‍त मंत्री ने कहा- अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से नये व्‍यापारिक संबंध बनाने में मदद मिली।
  • सुजाता सिंह की जगह अमरीका में भारत के राजदूत डॉक्‍टर एस जयशंकर नये विदेश सचिव नियुक्‍त।
  • निर्वाचन आयोग दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जनसभाओं के अलावा राजनीतिक दलों के संवाददाता सम्‍मेलनों की भी निगरानी करेगा।
  • सामाजिक कार्यकर्ता अण्‍णा हजारे लोकपाल मुद्दे पर फिर आंदोलन शुरू करेंगे। कालाधन वापस लाने में विफलता पर केन्‍द्र की आलोचना की।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने वेबसाइटों को प्रसव से पहले लिंग निर्धारण के विज्ञापन हटाने का निर्देश दिया। 
  • ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सेमीफाइनल मैच आज। शीर्ष वरीयता प्राप्‍त सेरेना विलियम्‍स का सामना मेडिसन कीज और मारिया शारापोवा का मुकाबला एकातिरेना माकारोवा से।
-------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से देश को नये व्यापारिक संबंध बनाने में मदद मिली है। फेसबुक पोस्ट में श्री जेटली ने कहा है कि भारत और अमरीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में उद्योगपतियों ने भारत में विश्वास व्‍यक्‍त कियाऔर निवेश में बड़ी रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि व्‍यापार और उद्योग जगत के अधिकतर प्रश्न भारत में व्यापार की सुगमता से जुड़े थे। वित्तमंत्री ने कहा कि अमरीकी अर्थव्यवस्था की बढती मजबूती ने अमरीकी कपंनियों के खजाने लबालब भर दिये हैं जिन्‍हे वे अन्‍य देशों में निवेश करना चाहते हैं।

वित्तमंत्री ने कहा कि भारत अवरोधक नीतियों और आत्म संतुष्टि की प्रव़ृत्ति को इस अवसर का लाभ लेने में रोडा नहीं बनने दे सकता।
      -------
अमरीका में भारत के राजदूत डॉ एस जयशंकर को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। वे सुजाता सिंह का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल इस साल अगस्‍त में समाप्‍त होना था।   यह फैसला कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किया।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से जारी आदेश के अनुसार डॉ जयशंकर का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तारीख से दो साल का होगा। सुश्री सुजाता सिंह का दो वर्ष का कार्यकाल इस साल अगस्त में खत्म होना था।
-------
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने इस बात से इनकार किया है कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई मुठभेड़ और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के बीच कोई संबंध है।

मैं नहीं समझता कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई मुठभेड़ और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के बीच कोई संबंध है। आतंकवादी घाटी में मौजूद हैं और जब भी सेना को जानकारी मिलती है तो व उनके खात्मे के लिए कार्रवाई करती है।

42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल  मुनीन्‍द्र नाथ राय मंगलवार को पुलवामा जिले  में त्राल में मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार भी इस मुठभेड़ में शहीद हुए थे। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
-------
मंत्रिमण्‍डल ने थ्री जी मोबाइल सेवाओं के लिए 21 सौ मेगाहर्टज बैंड में स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।  बैठक के बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि नीलामी के लिए तीन हजार सात सौ पांच करोड़ रूपये प्रति मेगाहर्टज के आरक्षित मूल्‍य को मंजूरी दी गई है।

2010 में ऑक्शन जो हुआ था उसके बाद सिर्फ ट्वेंटी वन मेगाहर्टज ऑक्शन नहीं हुआ है। हमने सात सौ करोड़ पर मेगाहर्टज के रिजर्व प्राइस को इंटरवीन किया and in the auction the than government aurged Three Thousand three fifty Cror per Mega hertz therefore  all most eight times on the reserev price vedio transaction इसलिए हमने इस बार जो रिजर्व प्राइस तय किया है पर मेगाहर्टज थ्री थाउजेंड सेवन जीरो फाइव करोड़।
-------
सरकार ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन से जुड़े आयकर विवाद मामले में बंबई उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय के खिलाफ उच्‍चतम न्‍यायालय में अपील नहीं करने का फैसला किया है। उच्‍च न्‍यायालय ने फैसला सुनाया था कि वोडाफोन पर लगभग एक हजार तीन सौ आठ करोड़ रूपये के कर भुगतान का मामला नहीं बनता। सरकार के इस फैसले से निवेशकों और करदाताओं को सकारात्मक संदेश दिया गया है।
-------
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय आजीविका मिशन लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत सरकार की यह योजना आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती शहरी योजना का स्थान लेगी।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन को प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों और एक लाख से अधिक आबादी के दूसरे कस्बों समेत कुल 82 स्थानों में लागू किया जा रहा है। इन शहरों की गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली आबादी इस आजीविका मिशन का लक्षित समूह होगी। मिशन के घटक में सामाजिक संगठन और संस्थान विकास, शहरी जीविका केंद्र, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार बढ़ोतरी शामिल हैं। इसके अलावा शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता और बेघरों को घर दिया जाना भी मिशन का हिस्सा होगा। मिराजु्द्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-------
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों की जनसभाओं और रैलियों के साथ साथ अब उनके संवाददाता सम्मेलनों की भी निगरानी शुरू कर दी है। आयोग के प्रतिनिधि संवाददाता सम्मेलनों में मौजूद रहेंगे ताकि आचार संहिता के उल्‍लंघन का पता चल सके। राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और चुनावी बयानबाजी  पर नजर रखने के लिये आयोग ने यह कदम उठाया है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा है कि इस कदम से आयोग को शिकायतों की जांच और तथ्‍यों की पुष्टि के लिये सबूत जुटाने में मदद मिलेगी।
-------
जम्‍मू कश्‍मीर से राज्‍य सभा की चार सीटों के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच होगी। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के शमशेर सिंह और चन्‍दर मोहन शर्मा, पीडीपी के मीर मोहम्‍मद फयाज और नजीर अहमद लवाय, नेशनल कांफ्रेंस के सज्‍जाद अहमद किचलू और नासिर असलम वनी तथा कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद ने पर्चे दाखिल किये हैं। चुनाव सात फरवरी को होगा। 
-------
सामाजिक कार्यकर्ता अण्‍णा हजारे ने कहा है कि वे नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नया आंदोलन शुरू करेंगे क्योंकि वह कालाधन वापस लाने और लोकपाल नियुक्त करने का अपना वादा पूरा नहीं कर पायी है। श्री हजारे कल शाम महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्दी में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मोदी सरकार की आलोचना करते हुए श्री हजारे ने कहा कि जनता इस सरकार को  सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है इसीलिए लोकपाल, भूमि अधिग्रहण अधिनियम और कालाधन के मुद्दे पर एक बार फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
      -------
उच्चतम न्यायालय ने गूगल इंडिया जैसे सर्च इंजनों को निर्देश दिया है कि वे लिंग निर्धारण कानून का सख्ती से पालन करें और इससे संबंधित विज्ञापनों पर रोक लगाएं। न्यायालय ने दो टूक शब्‍दों में कहा है कि यदि किसी सर्च इंजन पर लिंग निर्धारण संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित किया जा रहा है, तो उसे हटा लिया जाना चाहिए। न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि वह अपने नीति और सेवा संबंधी शर्तों के पेज पर न्यायालय के उस आदेश को अपलोड करें, जिसमें प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण अधिनियम की धारा-22 के तहत लिंग निर्धारण संबंधी विज्ञापन दिखाने या उसे प्रायोजित करने पर रोक लगाई गई है।
      -------
इसराइल और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के बीच हो रही झड़पों और बढ़ती हिंसा के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की न्यूयार्क में आपात बैठक हो रही है। हमारे संवाददाता ने कहा है किइसराइल-लेबनान सीमा पर हुई झड़पों में दो इसराइली सैनिकों और स्पेन के एक शांति सैनिक के मारे जाने के बाद फ्रांस के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई गयी है।

इजराइल और हिज्जबुल्ला मिलिशिया के बीच ताजा संघर्ष लेबनान की सीमा पर इजराइल के तोपखाने से गोलाबारी के बाद भड़क उठा है। इजराइल की सेना का यह कदम हिज्जबुल्ला के ताजा हमले के जवाब में सामने आया है। कल इजराइल लेबनान सीमा पर हिज्जबुल्ला की मिलिशिया ने मिसाइल दागे जिसमें इजराइली सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए थे। जवाब में इजरायल ने लेबनान से लगी  सीमा सील कर दी है और कल से अब तक पचास बार हिज्जबुल्ला के ठिकानों पर निशाना दागा है। इजराइल और हिज्जबुल्ला के बीच सन् 2006 के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा संघर्ष है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-------
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिलाओं के दोनों सिंगल्स सेमीफाइनल मैच आज खेले जाएंगे। फाइनल में जगह बनाने के लिए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सामना मेडिसन कीज से होगा, जबकि विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा का मुकाबला उनकी ही देश की ऐकातेरिना मकारोवा से होगा।
पुरुष सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा।
-------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
दिल्ली विधानसभा के चुनावी दाव-पेंच कुछ अख़बारों की अहम खबर है। हिन्दुस्तान लिखता है - दिल्ली दंगल में कूदे दिग्गज। अरुण जेटली ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। केन्द्रीय मंत्रियों समेत कई नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी। नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है - बिसात पर बीजेपी ने बदली चाल।
उधर, सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे के आंदोलन को जनसत्ता ने शीर्षक दिया है- काले धन के मुद्दे पर अण्णा हजारे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना।
जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक सरगर्मी पर देशबंधु का शीर्षक है सरकार गठन पर बात पक्की, भाजपा ने छोड़ी ज़िद, मुफ्ती बनेंगे मुख्यमंत्री। दैनिक जागरण की सुर्खी है - पीडीपी-भाजपा सरकार के संकेत। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर गंठबंधन सरकार की हो सकती है शीघ्र घोषणा।
हिन्दुस्तान ने शिवसेना के हवाले से लिखा है- संविधान से सेक्युलर शब्द हटाएं। 26 जनवरी को सरकार द्वारा जारी विज्ञापन को लेकर विवाद तेज।
अमर उजाला की बड़ी खबर है- ओबामा के दौरे से नाखुश चीन और रुस को मनाने में जुटा भारत। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद प्रधानमंत्री करेंगे इन देशों का दौरा।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के कहर पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच मुफ्त। कांगो बुखार जांच के लिए भी खुलेंगे केन्द्र।
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार - शेयर बाजार में बजट प्ले शुरू, निफ्टी में तेजी पर ट्रेडर्स का दांव। कल सजेगी कोल इंडिया लिमिटेड की दस प्रतिशत शेयरों की बिक्री। विनिवेश से 24 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी सरकार।
      -------