समाचार संध्‍या 28/01/2015

मुख्य समाचार :- 
  • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 2100 मेगाहर्टस थ्री जी बैण्‍ड की नीलामी के लिए तीन हजार 705 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्टस की आरक्षित राशि को मंजूरी दी।
  • सरकार का वोडा फोन मामले में बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के फैसले के खिलाफ अपील न करने का फैसला।
  • दिल्‍ली पुलिस ने सुनंदा पुष्‍कर हत्‍या मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर‍ सिंह से पूछताछ की।
  • कोलकाता की एक अदालत ने वर्द्धवान विस्‍फोट मामले के पांचों आरोपियों को तीन फरवरी तक राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेजा।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार बनाने के लिए भाजपा और पीडीपी के नेताओं ने राज्‍यपाल से मुलाकात की।
  • ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में। महिला सिंगल्‍स में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त और पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्‍स भी अंतिम चार में।
-----------------------------
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी के लिए 21 सौ मेगाहर्त्‍ज बैंड के लिए प्रति मेगाहर्त्‍ज तीन हजार 705 करोड़ रूपये के आरक्षित मूल्‍य को मंजूरी दे दी है। इसका प्रयोग थ्री जी मोबाइल सेवाओं के लिए होगा। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस श्रेणी में पांच मेगाहर्त्‍ज बैंड, जम्‍मू कश्‍मीर, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब को छोड़कर सभी सेवा क्षेत्रों के लिए होगा। उन्‍होंने बताया कि इन बैंडों की नीलामी आठ सौ, नौ सौ और 18 सौ मेगाहर्त्‍ज बैंडों के साथ होगी।21 सौ मेगाहर्त्‍ज बैंड की नीलामी से 17 हजार 555 करोड़ रूपये प्राप्‍त होने का अनुमान है जिसमें से पांच हजार सात सौ 93 करोड़ रूपये चालू वित्‍त वर्ष में प्राप्‍त होंगे। चारों श्रेणी के बैंडों की नीलामी की प्रक्रिया इस वर्ष चार मार्च से शुरू होगी। 
-----------------------------
सरकार ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन से जुड़े ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय के खिलाफ उच्‍चतम न्‍यायालय में अपील नहीं करने का फैसला किया है। उच्‍च न्‍यायालय ने फैसला सुनाया था कि वोडाफोन पर लगभग एक हजार तीन सौ आठ करोड़ रूपये के कर के भुगतान का मामला नहीं बनता है। ये निर्णय आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अधिकारियों और एटार्नी जनरल के साथ बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के फैसले का अध्‍ययन किया था और इस निर्णय पर पहुंचे कि वोडाफोन से कर वसूली का मामला नहीं बनता है।

इस निर्णय की देश और दुनिया में काफी चर्चा हुई है और लिगिली एक्‍जामिन करने के बाद यह पाया गया- डेट  हाईकोर्ट ओपिनियन इस राइट। देयर इज नो चार्जिंग सेक्‍शन इंड दिस लिटिगेशन कुडबी अवाईडेबल, आलसो इन दा पास्‍ट।
-----------------------------
आर्थिक विशेषज्ञ अंशुमन तिवारी ने कहा है कि यह फैसला निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए किया गया है।
-----------------------------
खाद्यान्‍न और चीनी को जूट से बनी पैकिंग सामग्री में भरना अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्यान्‍न के मामले में न्‍यूनतम 90 प्रतिशत और चीनी के मामले में न्‍यूनतम 20 प्रतिशत उत्‍पादन जूट के बोरों में भरा जाना जरूरी कर दिया गया है। ये निर्णय आज आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में लिया गया है। इस निर्णय से किसानों और मजदूरों को बड़ी संख्‍या में रोजगार देने वाले जूट क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

एक अन्‍य निर्णय में समिति ने भारतीय जूट निगम को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मंजूरी भी दे दी।
-----------------------------
वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से नए व्‍यावसायिक सौदे करने में मदद मिली है। फेसबुक‍ पर एक पोस्‍ट में श्री जेटली ने बताया कि भारत और अमरीका के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के सम्‍मेलन ने भारत में गहरा विश्‍वास प्रकट किया है और निवेश में अधिक रूचि ली है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों ने भारत में व्‍यापार प्रक्रिया में सुधार के बारे में ज्‍यादा पूछताछ की।
-----------------------------
दिल्‍ली पुलिस के विशेष जांच दल ने आज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मृत्‍यु के सिलसिले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह से पूछताछ की। बाद में श्री अमर सिंह ने बताया कि उनसे लगभग दो घंटे तक सवाल पूछे गए और अधिकतर सवाल शशि थरूर और सुनंदा के संबंधों के बारे में थे।

हाल ही में श्री अमर सिंह ने एक निजी चैनल पर कहा था कि सुनंदा पुष्‍कर इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल से जुड़ी कुछ सूचनाओं का खुलासा करने वाली थीं।
-----------------------------
कोलकाता की एक अदालत ने बर्दवान जिले के खगरागढ़ विस्‍फोट मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए आज राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट मोहम्‍मद मुमताज खान ने आरोपियों को सात दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। चार आरोपियों को कल पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न भागों से गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी को पहले गिरफ्तार ‍कि‍या गया था और वह एनआईए की हिरासत में था।

पिछले साल दो अक्‍तूबर को हुए विस्‍फोट में बंगलादेश के जमात उल मुजाहीद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। इस घटना का अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद से संबंध होने के खुलासे के बाद एनआईए ने जांच का काम अपने हाथ में लिया है।
-----------------------------
जम्‍मू-कश्‍मीर में, भाजपा महासचिव राम माधव ने पार्टी की राज्‍य इकाई के प्रमुख जुगल किशोर शर्मा और बिलावर के विधायक निर्मल सिंह के साथ आज जम्‍मू में राज्‍यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की। सरकारी सूत्रों के अनुसार करीब एक घंटे चली बैठक में भाजपा नेताओं ने राज्‍य में निर्वाचित सरकार के गठन के बारे में पी डी पी नेताओं के साथ अपनी बातचीत की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी।

एक अन्‍य घटनाक्रम में राजपुरा क्षेत्र से पीडीपी विधायक डॉ0 हसीब द्राबू ने भी राज्‍यपाल वोहरा से मुलाकात की और उन्‍हें सरकार गठन के बारे में भाजपा और पीडीपी के बीच पिछले एक महीने से जारी बातचीत से उभरी स्थिति की जानकारी दी।
-----------------------------
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने जम्‍मू-कश्‍मीर में शीघ्र ही लोकप्रिय सरकार के गठन की आशा व्‍यक्‍त की है। आज इलाहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद से ही राज्‍य में लोकप्रिय सरकार के गठन का प्रयास करती रही है।

-----------------------------
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके विरोधी शीघ्र ही उनकी पार्टी के खिलाफ फर्जी आरोप लगाने वाले हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि एक वरिष्‍ठ नेता ने कथित रूप से आम आदमी पार्टी के कुछ उम्‍मीदवारों के खिलाफ साजिश रची है और वे मीडिया में फर्जी समाचार छपवा सकते हैं।

हमारे छह केंडिडेट्स के खिलाफ चुनाव के जस्‍ट कुछ दिन पहले एक फर्जी स्‍टिंग दिखाया गयापार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई और वो दो दिन बाद ही पता चला कि पूरा स्टिंग फर्जी था। ये उनका लॉस्‍ट बिच अफर्ट था पिछली बार भी विरोधियों का और अभी भी हमें जानकारी मिली है कि विरोधी पार्टियां अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के केंडिडेट्स के खिलाफ इसी तरह से कुछ फर्जी आरोप लगाने वाली है।  

इस बीचभाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर श्री केजरीवाल ने कोई गलत काम नहीं किया है तो वे घबरा क्‍यों रहे हैं।

श्री केजरीवाल डरे हुए है इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं कि उनकी पार्टी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन हो सकते हैं।

-----------------------------
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है किसात फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार में अपने वरिष्‍ठ नेताओं को उतारा है।
-----------------------------
कांग्रेस ने एक सरकारी विज्ञापन में भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादीशब्‍दों का उल्‍लेख न करने के लिए सरकार से तुरंत क्षमायाचना की मांग की है। पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार द्वारा जारी विज्ञापन में संविधान की प्रस्‍तावना से दो मूलभूत शब्‍दों को हटाना संविधान का अपमान है।

ये दोनों वहीं शब्‍द है जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी के गठन से आज तक पूरे देश के आम जनमानस के जहन में भाजपा की इंटीग्रीटी डाउटफुल रही है।

इससे पहलेसूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा था कि विज्ञापन में जिस चित्र का इस्‍तेमाल किया गया हैवह मूल प्रस्‍तावना की फोटो है।

विज्ञापन में दी गई तस्‍वीर हमारे महान नेताओं द्वारा उस समय निर्मित मूल प्रस्‍तावना में से ली गई थी। 1976 में 42वां संशोधन किया गया थाजिसमें दो शब्‍दधर्मनिरपेक्षता और समाजवादी को शामिल किया गया था। इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि 1976 की पहले की सरकारें धर्म निरपेक्ष नहीं थी। हम धर्म निरपेक्ष है और हमेशा रहेंगे।
-----------------------------
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज साठ प्रति‍शत से अधिक मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर नक्‍सलियों की हिंसा को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में जिला पंचायतों, सरपंचों और पंचों की 42 हजार से अधिक सीटों के लिए वोट डाले गए।
-----------------------------
आठ दिन से जारी बढत का सिलसिला तोड़ते हुए बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक उतार चढाव भरे कारोबार के बाद 12 अंकों की मामूली गिरावट से  29 हजार 559 पर बंद हुआ। निफ्टी चार अंकों की तेजी दर्ज करने में कामयाब रहा और आठ हजार 914 के रिकार्ड समापन स्तर पर बंद हुआ।
-----------------------------
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने नोएडा के निठारी हत्‍याकांड के मुख्‍य अभियुक्‍त सुरेन्‍द्र कोली की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है। मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति डॉ0 डी वाई चन्‍द्रचूड़ और न्‍यायमूर्ति पी के एस बघेल की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि मौत की सजा संवैधानिक नहीं होगी, क्‍योंकि कोली की दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देरी हो चुकी है।
-----------------------------
जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में थल सेना ने शहीद नायक नीरज कुमार की स्‍मृति में सैनिकों और आम जनता के लिए एक संस्‍थान की स्‍थापना की है। इसी गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित नायक नीरज कुमार ने अगस्‍त 2014 में गुरधाजी गांव में चार आतंकवादियों के सफाये में मुख्‍य भूमिका निभाई थी।
-----------------------------
लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने - अपने जोडीदारों के साथ आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पेस और मार्टिना हिंगिस ने आंद्रिया हलावाकोवा औरअलेक्जेडर पेया को पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।  एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस ने स्थानीय जोड़ी कैसी डैलक्वा और जान पीयर्स को हराया।

उधर, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्टेनिस्लास वावरिंका पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने भी अंतिम चार में जगह बना ली।
-----------------------------
हिंसाग्रस्‍त अफ्रीकी देश लीबिया में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। राजधानी त्रिपोली में भारतीय दूतावास और जारबा में वाणिज्‍य दूतावास स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। लीबिया में भारतीय राजदूतअजर ए एच खान ने त्रिपोली से आकाशवाणी को बताया कि दूतावास के अधिकारी प्रवासी भारतीयों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
-----------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने   साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गतभारत-अमरीका परमाणु करार पर नयी पहल विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनल, इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
-----------------------------
17वां भारत रंग महोत्‍सव पहली फरवरी से 18 फरवरी तक नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लगभग एक सौ पचास नाटकों का मंचन किया जायेगा।
-----------------------------