मुख्य समाचार :-
- अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा-भारत और अमरीका के बीच संबंध इस सदी में अभूतपूर्व भागीदारी की मिसाल हो सकते हैं। गरीबी उन्मूलन के भारत के प्रयासों की प्रशंसा की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बराक ओबामा ने संयुक्त रूप से आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में विचारों का आदान-प्रदान किया। श्री मोदी ने कहा-लोग बेटी बचाएं, बेटी पढ़ाएं। श्री ओबामा ने भारत में लड़कों की तुलना में लड़कियों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की।
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ढेर। दो सुरक्षाकर्मी शहीद।
- श्रीलंका सरकार ने पिछली सरकार के साठ मंत्रियों, सांसदों और नौकरशाहों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च स्तरीय जांच शुरू की।
- सेंसेक्स 292 अंकों की बढ़त के साथ 29 हजार 571 की रिकार्ड ऊंचाई पर।
- मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में राफेल नाडाल सिंगल्स से बाहर, मारिया शारापोवा सेमीफाइनल में।
----------------------------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका देश भारत का बेहतरीन भागीदार हो सकता है और हमारे आपसी सम्बन्ध शताब्दी में अभूतपूर्व भागीदारियों में से एक हो सकते हैं। उन्होंने आगाह किया कि दोनों देशों को साम्प्रदायिक आधार पर विभाजित किये जाने की कोशिशों के प्रति सजग बने रहना चाहिए।
तीन दिन के दौरे के समापन से पहले आज नई दिल्ली में सिरीफोर्ट सभागार में उन्होंने कहा कि अमरीका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य बनाने का समर्थन करेगा। भारत को युवाओं का राष्ट्र बताते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाना जरूरी है। अमरीकी राष्ट्रपति ने गरीबी दूर करने के भारत के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि हाल के वर्षों में भारत ने अन्य देशों के मुकाबले अधिक लोगों को गरीबी के चंगुल से बाहर निकाला है। इसके बाद राष्ट्रपति ओबामा सऊदी अरब रवाना हो गए।
----------------------------
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है कि वे एक सामाजिक तथा सांस्कृतिक कर्तव्य और मानवीय जिम्मेदारी के रूप में बेटी बचाएं, बेटी पढ़ाएं। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ संयुक्त रूप से अपने संबोधन में उन्होंने देश में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसका कारण लड़कियों की अपेक्षा लड़कों को तरजीह देना बताया। श्री मोदी ने इस मानसिकता को अनुचित बताते हुए कहा कि श्री ओबामा अपनी दोनों बेटियों का जिस तरह पालन-पोषण कर रहे हैं, यह प्रेरणा देने वाला है।
हमारे देश में भी कई जगहों पर हमे कई लोगों से मिलना होता है तो परिवार में उनको कोई बेटा नहीं होता है सिर्फ बेटियां होती हैं और इतने गौरव से बेटियों को बड़ी करती हैं इतना गौरव देते हैं वो ही सबसे बडी प्रेरणा है। मैं समझता हूं कि यह प्रेरणा ही हमारी ताकत है और मैं कहना चाहूंगा कि बेटी बचाना बेटी पढ़ाना यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है, सांस्कृतिक कर्तव्य है, मानवीय जिम्मेवारी है इसको हमे निभाना चाहियें।
श्री ओबामा ने कहा कि उनकी बेटियां भारत आना चाहती थीं, लेकिन स्कूल नहीं छोड़ सकती थीं। उन्होंने कहा कि वे दोनों भारत के इतिहास तथा संस्कृति के प्रति आकर्षित हैं और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन तथा महात्मा गांधी की भूमिका से काफी प्रभावित हैं।
यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद क्या वे और मिशेल ओबामा भारत आएंगे और मोटापे तथा मधुमेह के कारण पैदा हुई स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए काम करेंगे? श्री ओबामा ने कहा कि वे भारत में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन मुद्दों पर काम करना चाहेंगे।
श्री ओबामा ने कहा कि दुनियाभर में मोटापे ने महामारी का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि इसका एक कारण बच्चों में शारीरिक गतिविधियों की कमी है।
एक सवाल के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे इस बड़े पर पर पहुंचेंगे, लेकिन वे हमेशा देश की सेवा करना चाहते थे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे कुछ बनने का नहीं, बल्कि कुछ करने का सपना देखें। श्री मोदी ने कहा कि आखिर में व्यक्ति का काम ही उसे संतुष्टि और प्रेरणा देता है।
मैं बहुत लम्बे अरसे से सबको ये कहता आया हूं कि कुछ भी बनने के सपने कभी मत देखो। अगर सपने देखने है तो कुछ करने के देखो। जब कुछ करते है तो संतोष भी मिलता है और नया करने की प्रेरणा भी मिलती है। मैंने जीवन में कभी कुछ भी बनने का सपना देखा नहीं था आज भी कुछ बनने के सपने दिमाग में है ही नहीं लेकिन कुछ करने के जरूर हैं और भारत माता की सेवा करना सवा सौ करोड देशवासियों की सेवा करना इससे बड़ा सपना क्या हो सकता है।
श्री ओबामा ने कहा कि आज का युवा विश्व नागरिक है और वह दुनिया को इस तरह समझते हैं कि पहले की पीढि़यां इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थीं। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवा शक्ति में विश्व को एकजुट करने की ताकत है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे अमरीका के एक संस्थापक बैंजमिन फ्रैंकलिन से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को उनकी आत्मकथा पढ़नी चाहिए।
मैं तो हरएक को कहता हूं कि हमने बैंजामिन फ्रैंकलिन के जीवन चरित्र को पढ़ना चाहिए। आज भी मुझे वो प्रेरक देता है और बैंजामिन फ्रैंकलिन एक बहुआयामी व्यक्तित्व था उनका, वो राजनीतिज्ञक थे, राजनीतिक विचारक थे सामाजिक कार्यकर्ता थे, वो कूटनीतिक थे और बहुत सामान्य परिवार से आए थे। पढाई भी पूरी नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने आज भी अमरीका के जीवन पर अपने विचारों की छवि छोडी हुई है।
श्री ओबामा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर किसी को सबसे गरीब की मदद के लिए अपने को समर्पित करना चाहिए।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेताओं का आज का यह संबोधन वाशिंटन पोस्ट में संयुक्त रूप से प्रकाशित संपादकीय के क्रम में है। श्री मोदी पिछले वर्ष सितम्बर में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन में भाग लेने अमरीका गए थे, तो दोनों नेताओं ने यह संपादकीय लिखा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं मन की बात का यह कार्यक्रम ई-बुक के रूप में संकलित किया जाए। उन्होंने कहा कि वे यह भी चाहते हैं कि सभी श्रोता इस पर अपनी राय भेजें और इसे भी इस पुस्तक में शामिल किया जाएगा।
----------------------------
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी सहित दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। गोलीबारी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार त्राल क्षेत्र के मिंदोरा गांव में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 42वीं राष्ट्रीय राइफल्स के कमान्डिंग अफसर कर्नल एम एम राय और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस कार्रवाई में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
----------------------------
असम में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड-संग्बिजित गुट के पांच उग्रवादियों को उदलगुडी और शोणितपुर जिलों से गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक एल आर बिश्नोई ने कहा कि स्वयंभू सेक्शन कमान्डर सहित दो उग्रवादी उदलगुडी में खुशराबारी गांव से गिरफ्तार किए गए।
एक अन्य मामले में सेना और पुलिस ने इस गुट के तीन उग्रवादियों को पकडा़ और उनसे हथियार बरामद किए।
----------------------------
भाजपा नेता किरण बेदी ने उन्हें अवसरवादी बताने वाली उनकी तस्वीर को ऑटोरिक्शा पर लगाने के लिए आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा है। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि ऐसा करके आम आदमी पार्टी श्रीमती बेदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले, आज भाजपा ने श्री केजरीवाल पर लोगों से अन्य दलों से धन लेने, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देने का बयान देकर बार-बार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और इस बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की। श्री सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की चेतावनी के बावजूद भी श्री केजरीवाल ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।
जिस तरह का राजनैतिक व्यवहार आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल जी कर रहे हैं, निर्वाचन आयोग की अवहेलना कर रहे हैं कानून उनकी नजर में कुछ भी नहीं है निर्वाचन आयोग की जो हिदायतें है उनको कुछ मानते नहीं और इसलिए कानून का जो मजाक मोकरी वो कर रहे हैं उसको रोकने का हमने आग्रह चुनाव आयोग से किया हैं।
----------------------------
निर्वाचन आयोग ने श्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस और भाजपा से पैसा लेने लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देने के उनके बयान पर चेतावनी दी है। आयोग ने श्री केजरीवाल के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उनसे भविष्य में इस प्रकार की बातें न करने को कहा है। आयोग ने कहा है कि अन्यथा उसे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
----------------------------
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि वे स्लीपिंग मोड में हैं और उन्हें एन डी ए सरकार द्वारा पिछले सात महीनों में किए गए कामों की जानकारी नहीं है।
----------------------------
भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है कि धार्मिक सहिष्णुता के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष हमला है। पार्टी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धार्मिक सहिष्णुता और स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अंग हैं।
----------------------------
श्रीलंका सरकार ने महिन्दा राजपक्से के शासनकाल के साठ मंत्रियों, सांसदों और नौकरशाहों के खिलाफ भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच शुरु कर दी है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व में इस उच्चस्तरीय बहुदलीय समिति ने पिछले सप्ताह जांच का काम शुरु भी कर दिया है।
भ्रष्टाचार रोधी समिति के एक सदस्य ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और इसकी उच्चस्तर पर निगरानी की जा रही है।
----------------------------
आर्थिक जगत की खबरें
बाम्बे स्टाक एक्सचेंज में लगातार 8वें सत्र में आज तेजी बनी रही और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 292 अंक बढकर 29 हजार 571 के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले आठ सत्रों में दो हजार दो सौ अंक यानि 8 प्रतिशत ऊपर आ चुका है। उधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक बढकर अपने नये उच्चतम स्तर 8 हजार 911 पर बंद हुआ। एक डॉलर की तुलना में रूपया एक पैसे मजबूत होकर 61 रूपए 41 पैसे हो गया।
----------------------------
जाने-माने कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण का अंतिम संस्कार आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ वैकुंठ शवदाह गृह में कर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार आर के लक्ष्मण के सम्मान में एक स्मारक बनाएगी।
----------------------------
स्पेन के राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। पुरूष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच, नडाल को लगातार सेट में 6-2, 6-0, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
रूस की मारिया शारापोवा महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में शारापोवा ने कनाडा की यूजिनी बुशार्ड को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। सिमोना हालेप ने एकातेरीना माकारोवा को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
----------------------------
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। इसके साथ राज्य में एच-1 एन-1 वायरस से सीजन के दौरान मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। स्वाइन फ्लू के बारे में राज्य प्रवक्ता डॉ0 नरेन्द्र नाथ ने बताया कि 108 नमूनों में से 46 पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 414 हो गई है।
----------------------------
