मुख्य समाचार
- भारत और अमरीका को असैन्य परमाणु समझौते में बड़ी कामयाबी मिली, दोनों देशों का रक्षा सहयोग बढ़ाने का फैसला।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, भारत और अमरीका मिलकर आतंकवाद से लड़ें।
- आज राष्ट्र का छियासठवां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर परेड में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि।
- वीरता अलंकरणों की घोषणा, मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार को मरणोपरांत अशोक चक्र।
- ग्रीस के आम चुनाव में सरकारी खर्च में कटौती की विरोधी सीरिजा पार्टी की जीत।
- सिडनी में तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला में अब से कुछ देर बाद भारत का सामना आस्ट्रेलिया से, श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत का मैच जीतना जरूरी।
-------------
भारत और अमरीका ने असैन्य परमाणु समझौते में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बातचीत में असैन्य परमाणु समझौते के रास्ते की बाधाओं को दूर करने पर सहमति बनी।
श्री मोदी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि श्री ओबामा ने चार बहुपक्षीय परमाणु निर्यात नियंत्रण प्रशासन में भारत की पूर्ण सदस्यता के लिये समर्थन का आश्वासन दिया है।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत के साथ प्रगाढ़ सम्बन्ध उनकी सरकार की विदेश नीति का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
श्री ओबामा ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक साझेदारी का असली फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचना चाहिए।
श्री मोदी और ओबामा के संयुक्त बयान के बाद विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि दोनों देश असैन्य परमाणु करार की अड़चनें दूर करने पर राजी हो गए हैं।
हमारे बीच सहमति बन गई है और समझौता हो गया है। दोनों समझौते हमारे कानून और अंतरराष्ट्रीय कानूनी दायित्वों तथा हमारी लीगल प्रैक्टिस के अनुसार है।
-------------
भारत और अमरीका ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में परस्पर संबंधों को और मजबूत बनाने का फैसला किया है। दोनों देश रक्षा क्षेत्र से जुड़ी अहम परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाने पर सैद्धान्तिक रूप से राजी हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे देश का रक्षा उद्योग लाभान्वित होगा तथा विनिर्माण क्षेत्र का भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश उन्नत रक्षा तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनायें भी तलाशेंगे। श्री मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका ने रक्षा सहयोग समझौते के नवीकरण का भी फैसला किया है। समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भी परस्पर सहयोग बढ़ाया जायेगा।
-------------
भारत और अमरीका ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, डी कंपनी और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुटों से निपटने के लिए संयुक्त और एकजुट प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया है। दोनों देश आतंरिक सुरक्षा वार्ता तथा आतंकवाद के खिलाफ अमरीका-भारत संयुक्त कार्य समूह की अगले दौर की वार्ता में प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए ताकि द्विपक्षीय सहयोग के तहत कार्य योजना बनाई जा सके।
-------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारत और अमरीका को मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए क्योंकि कोई भी देश इससे सुरक्षित नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कल रात बैठक के दौरान श्री मुखर्जी ने कहा कि दोनों देशों की कानून लागू करने वाले एजेंसियों को आतंकवाद के खतरे का और मजबूती से सामना करने के लिए और अधिक विश्वास तथा आपसी सहयोग विकसित करना चाहिए।
-------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि बिना चर्चा कानून बनाने से संसद की कानून निर्माण की भूमिका को धक्का पहुंचता है। ये न तो लोकतंत्र के लिए अच्छा है और न ही कानून बनाने से संबंधित नीतियों के लिए ही अच्छा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने कहा कि अध्यादेश के मार्ग से कानून लाने से लोगों का भरोसा टूटता है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि विभिन्न समुदाय के बीच बहुलतावाद, सहिष्णुता और सौहार्द को पूरी दृढ़ता और सतर्कता के साथ संरक्षित रखने की जरूरत है।
-------------
राष्ट्र आज छियासठवां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्य समारोह देश की राजधानी दिल्ली में होगा, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि परेड में भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की परेड में आज देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित किया जाएगा। 1965 युद्ध के 50 साल के विषय पर भारतीय वायुसेना की झांकी होगी। इसमें भारत और पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में अपनी क्षमता साबित करने वाले विमान को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा परेड में विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकिया भी होंगी। मेक इन इंडिया नीति का प्रतीक शेर, कर्नाटक के मशहूर लकड़ी के खिलौने, सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैचु ऑफ युनिटि, बुलेट ट्रेन तथा लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा परेड के मुख्य आकर्षण होंगे। समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। परेड सुबह 9 बज कर 50 मिनट पर विजय चौक से आरंभ होकर राजपथ, इंडियागेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिले पर सम्पन्न होगी। सुबह पांच बजे से साढ़े बारह बजे तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक वाहन प्रतिबंधित होंगे। केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, रेसकोर्स, मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे।
आकाशवाणी से परेड और सांस्कृतिक समारोह सहित अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम का सुबह नौ बज कर बीस मिनट से आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। इसे आप हिंदी में इंद्रप्रस्थ चैनल, एफएम गोल्ड, डीटीएच और अतिरिक्त मीटरों पर सुन सकते हैं। इस कारण दस और ग्यारह बजे का हिंदी समाचार बुलेटिन तथा दस बज कर पांच मिनट का अंग्रेजी बुलेटिन रद्द किया गया है।
-------------
वीरता अलंकरणों की घोषणा कर दी गई है। सैन्य कर्मियों को एक अशोक चक्र, तीन कीर्ति चक्र और नौ शौर्य चक्र सहित कुल 13 अलंकरण दिए जाएंगे। नायक नीरज कुमार सिंह को अशोक चक्र और 14 गढ़वाल राइफल्स के सुबेदार अजय वर्धन को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा। मेजर मुकुंद वरदराजन को पिछले वर्ष अगस्त में मरणोपरांत अशोक चक्र देने की घोषणा की गई है। यह अलंकरण भी राष्ट्रपति आज ही प्रदान करेंगे।
-------------
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को सर्वाधिक 36 वीरता अलंकरण दिये जाएंगे। इनमें से 8 मरणोपरांत दिये जाएंगे।
-------------
असम में तिनसुकिया जिले के दिगबोई में आज सुबह कम तीव्रता वाले दो विस्फोट होने की खबर मिली है। पुलिस अधीक्षक ए. पी. तिवारी ने बताया कि किसी भी तरह का नुकसान होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
-------------
ग्रीस में आम चुनावों में विपक्षी सीरिजा पार्टी ने जीत हासिल की है। पिछहत्तर प्रतिशत मतगणना पूरी हो चुकी है जबकि सीरिजा पार्टी 149 सीटें मिलने का अनुमान लगा रही है जो पूर्ण बहुमत से दोसीटें कम हैं, जिससे गठबंधन सरकार बनने के आसार हैं। माना जा रहा है कि सीरिजा पार्टी की जीत से ग्रीस के यूरोपीय देशों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं क्योंकि पार्टी के नेता अलेक्सिसस सिप्रास ने कहा था कि वे देश में लागू सरकारी खर्च में कटौती के कार्यक्रमों को रोक देंगे।
-------------
अमेरिका के पूर्वी तट पर बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है। पूरे क्षेत्र में 60 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो सकती है। माना जा रहा है कि यह बर्फीला तूफान इतिहास में अब तक के सबसे बड़े तूफानों में से एक हो सकता है। अमरीकन एयर लाइंस ने आज न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे से कुछ उड़ाने रद्द कर दी हैं।
-------------
तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आज सिडनी में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। भारत के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।
-------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
भारत-अमरीका के बीच परमाणु करार समझौते की अड़चनें दूर होने की खबरें सभी अखबारों में हैं।इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-परमाणु से डिफेंस तक दिखा गर्मजोशी से भरा एक्शन। दैनिक जागरणकी सुर्खी है-चाय कूटनीति में दिखी मोदी-ओबामा रिश्ते की गर्माहट। अखबार लिखता है- हॉट लाइन से जुड़ेंगे मोदी और ओबामा। दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में गर्माहट पर अमर उजाला ने लिखा है-दोस्ती के दम से निखर रहा है रिश्तों का रंग। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- दोनों नेता मिले ऐसे जैसे वर्षों से बिछड़े दोस्त और सुलझा ली सात साल से अटकी डील। पंजाब केसरी कहता है-मैं और बराक कहकर मोदी ने पूरी दुनिया को चौंकाय़ा। राष्ट्रीय सहारा के बॉटम स्प्रेड पर है- ओबामा के दस्तरख्वान पर जायका इंडिया का। बराक ओबामा का यह कहना कि आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार सभी अखबारों में है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संबोधन में ये कहना की धर्म को टकराव की वजह नहीं बना सकते-राष्ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है। दैनिक जागरण ने लिखा है कि प्रणब मुखर्जी ने सत्तापक्ष को उसकी संवैधानिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति आगाह किया है। राजस्थान पत्रिका ने उनके इस बयान को छापा है कि सक्रिय विधायिका बिना शासन असंभव।
पद्म पुरस्कारों की घोषणा और पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्तियों के चित्र सभी अखबारों में हैं।नवभारत टाइम्स ने नारीशक्ति शीर्षक से लिखा है कि राष्ट्रपति भवन में कल विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दिए गए गॉर्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किया। दैनिक जागरण ने इसे सचित्र प्रकाशित करते हुए लिखा है- मोदी सरकार ने दिया नारी सर्वप्रथम का संदेश, ओबामा ने किया नारी सशक्तिकरण का अहसास।
-------------