मुख्‍य समाचार:


  • वेटिकन, राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग और मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी ने आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत की मदर टेरेसा पर टिप्‍पणी की आलोचना की।
  • विपक्ष ने राज्‍यसभा में बीमा सहित तीन मुख्‍य विधेयकों को वापस लेने के सरकार के कदम को रोका।
  • सरकार, भूमि अधिग्रहण विधेयक पर अपने प्रमुख सहयोगी दलों शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल का समर्थन लेने में विफल।
  • बिहार के गया जिले में माओवादी हमले में सी.आर.पी.एफ. के दो जवान शहीद और दस घायल।
  • विश्‍व कप क्रिकेट में आज आयरलैंड का मुकाबला संयुक्‍त अरब अमारात से, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्‍य चयनकर्ता मोइन खान को कैसीनो में देखे जाने की ख़बर के बाद स्‍वदेश लौटने को कहा
  • सरकार ने कहा- भूमि अधिग्रहण विधेयक पर आम सहमति बनाने के लिए वह राजनीतिक दलों के सम्‍पर्क में। कांग्रेस ने विरोध में नई दिल्‍ली में रैली की।
  • दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कथित भ्रष्‍टाचार के मामलों की सीबीआई जांच कराने की मांग पर केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे पी नड्डा को नोटिस भेजा।
  • 1995 के प्रदीप जैन हत्‍या मामले में सरगना अबु सलेम को आजीवन कारावास की सजा।
  • बंग्‍लादेश की एक अदालत ने रिश्‍वत मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।
  • अमरीका ने एच-वन-बी वीज़ाधारकों के जीवन-साथियों को 26 मई से वर्क-परमिट देने की घोषणा की।
  • और
  • विश्‍व कप क्रिकेट में ग्रुप बी के मुकाबले में शैमान अनवर के पहले शतक की बदौलत संयुक्‍त अरब अमारात ने आयरलैंड को 279 रन का लक्ष्‍य दिया।
  •  केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक में सहमति की शर्त और सामाजिक प्रभाव मूल्‍यांकन प्रावधानों के बारे में विपक्षी दलों के साथ बातचीत को तैयार है। कांग्रेस ने विधेयक के खि‍लाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
  •  केंद्र ने कहा-जम्‍मू कश्‍मीर से संबद्ध अनुच्‍छेद 370 को संविधान से नहीं हटाया जाएगा।
  •  दिल्‍ली सरकार ने बिजली की दर में 50% की कटौती कर दी है। इससे 90 प्रतिशत उपभोक्‍ता लाभान्‍वित होंगे। एक महीने में प्रत्‍येक घर में 20 हजार लीटर नि:शुल्‍क पानी देने की भी घोषणा की गई है।
  •  रेलमंत्री सुरेश प्रभु कल एनडीए सरकार का पहला पूर्ण रेल बजट पेश करेंगे।
  •  देश में स्‍वाईन फ्लू से 51 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्‍या 926 हो गई है। 16 हजार से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में है।
  •  अफगानिस्‍तान में पंजशीर प्रान्‍त में भारी बर्फबारी के बाद हिमस्‍खलन से कम से कम 108 लोगों की मौत हो गई है।
  •  क्रिकेट विश्‍व कप में - ऑयरलैंड ने एक रोमांचक मैच में संयुक्‍त अरब अमारात को दो विकेट से हरा दिया है।