मुख्य समाचार :- 27/02/2015

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले पर बार-बार व्यवधान के बाद विधानसभा का बजट सत्र निर्धारित समय से 29 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित। बजट बिना चर्चा के पारित।

पी डी पी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद।

पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल - भाजपा गठबंधन की नगर निगम चुनाव में जबर्दस्त जीत।

उच्चतम न्यायालय ने कहा - हिंदू धर्म में वापस लौटने पर भी मिल सकता है अनुसूचित जाति का दर्जा।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज सवेरे नौ बजे सिडनी में वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से।

र्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश। अगले वर्ष के लिए आठ  प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर का अनुमान। चालू वित्‍त वर्ष में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर दहाई में रहेगी। 

पी डी पी नेता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद प्रधानमंत्री से मिले। रविवार को जम्‍मू में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम उसी दिन जारी होगा।

सेन्‍सेक्‍स कल की दो सौ इकसठ अंक की गिरावट के बाद तीसरे पहर के कारोबार में चार सौ अंक से ऊपर।

सिडनी में दक्षिण अफ्रीका ने पूल- बी में वेस्‍टइंडीज को चार सौ नौ रन का विशाल लक्ष्‍य दिया।

और भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्‍मद शमी घुटने में चोट के कारण कल संयुक्‍त अरब अमारात के साथ मैच में नहीं खेलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा-सरकार किसानों के हित में भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव को तैयार। उन्‍होंने कहा-मनरेगा में कांग्रेस विफल लेकिन योजना जारी रहेगी।

आर्थिक सर्वेक्षण में आगामी वर्ष में आठ प्रति‍शत से अधिक आर्थिक वृद्धि का अनुमान। वित्तमंत्री कल एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे।

आम बजट से पहले सेंसेक्‍स में चार सौ 73 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 161 अंक की बढ़त।

प्रधानमंत्री पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के रविवार को शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने व्‍हाट्स ऐप पर यौन हिंसा के वीडियो अपलोड करने के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए।

स्‍वाईन फ्लू से मरने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक, 40 और लोगों की स्‍वाईल फ्लू मौत।

क्रिकेट विश्‍व कप में - सिडनी में कप्‍तान एबी डीविलियर्स के 162 रन के योगदान से दक्ष‍िण अफ्रीका ने वेस्‍ट इंडीज को 257 रन से हराया।

कल पर्थ में ग्रुप बी में भारत का मुकाबला संयुक्‍त अरब अमारात से।