मुख्‍य समाचार :- 19/02/2015


  • उच्‍चतम न्‍यायालय की नई पीठ सामाजिक कार्यकर्ता तीस्‍ता सीतलवाड़ की अग्रिम जमानत की याचिका की सुनवाई करेगी। 
  • नगालैंड और जम्‍मू कश्‍मीर में पहली बार स्‍वाइन फ्लू की खबर। देशभर में छह सौ साठ से अधिक मरीजों की मौत।
  • मॉनसून की वर्षा में कमी के कारण इस वर्ष अनाज उत्‍पादन तीन प्रतिशत घटने का अनुमान।
  • प्रधानमंत्री खेतों की मिट्टी के वैज्ञानिक विश्‍लेषण की राष्‍ट्रव्‍यापी योजना का आज शुभारंभ करेंगे।
  • विश्‍व कप क्रिकेट में जिम्‍बाब्‍वे के साथ मैच में शाइमन अनवर के शानदार खेल की बदौलत संयुक्‍त अरब अमारात ने सात विकेट पर 285 रन बनाये। 
  • बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष ने कल सदन में विश्‍वास मत से पहले जनता दल यूनाइटेड को प्रमुख विपक्षी दल घोषित किया। भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय का गुजरात पुलिस को कथित गबन मामले में तीस्‍ता सीतलवाड़ और उनके पति को गिरफ्तार न करने का आदेश।
  • प्रधानमंत्री खेतों की मिट्टी के वैज्ञानिक विश्‍लेषण की राष्‍ट्रव्‍यापी योजना की आज शुरूआत करेंगे।
  • स्‍वदेश निर्मित पृथ्‍वी-दो मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण।
  • नेपाल आज अपना 65वां लोकतंत्र दिवस मना रहा है।
  • आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में जिम्‍बाब्‍वे ने संयुक्‍त अरब अमारात को चार विकेट से हराया।
  • भाजपा ने बिहार विधानसभा में कल होने वाले विश्‍वास मत के दौरान मांझी सरकार के समर्थन का फैसला किया। पटना उच्‍च न्‍यायालय ने जनता दल-यूनाइटेड के चार बागी विधायकों के मतदान करने पर रोक लगाई। विधानसभा अध्‍यक्ष ने नीतिश कुमार गुट के जनता दल यूनाइटेड को दोनों सदनों में मुख्‍य विपक्षी दल की मान्‍यता दी।
  • सरकार ने कांग्रेस से दिल्‍ली में अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्‍यालय खाली करने को कहा।
  • कैबिनेट सचिव ने वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिए स्‍वाइन फ्लू प्रभावित राज्‍यों की स्थिति की समी्क्षा की। राज्‍यों को सभी आवश्‍यक सहयोग का आश्‍वासन।
  • दिल्‍ली पुलिस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के दो अधिकारियों सहित पांच लोगों को सरकारी गोपनीय दस्‍तावेज लीक करने के मामले में गिरफतार किया।
  • क्रिकेट विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के नेल्‍सन में  जिम्‍बाब्‍वे ने संयुक्‍त अरब अमारात को चार विकेट से हराया।