मुख्य समाचारः-
- अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा-भारत में धार्मिक असहिष्णुता की गतिविधियों से महात्मा गांधी को दुख पहुंचता।
- राजस्थान में पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की। भाजपा की दो हजार नौ सौ पचपन की तुलना में कांग्रेस ने समिति की दो हजार चार सौ तिरासी सीटें जीतीं।
- उच्चतम न्यायालय ने कहा-चुनाव के लिए पर्चा भरते समय आपराधिक ब्यौरा छुपाने वाले उम्मीदवारों का निर्वाचन रद्द होना चाहिए।
- केन्द्र ने पाकिस्तान से भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के बजाय अपनी समस्याओं पर ध्यान देने को कहा।
- राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी की स्पार्धाएं आज से। विजेन्द्र सिंह, सरजूबाला देवी और सुमित सांगवान सहित प्रमुख मुक्केबाज स्पर्धा से हटे।
-------
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत में पिछले कुछ वर्षों से सभी धार्मिक वर्गों में देखी जा रही असहिष्णुता से महात्मा गांधी भी आहत होते। श्री ओबामा ने यह बात पिछले कुछ वर्षों में भारत में विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरूद्ध हुई हिंसा के संदर्भ में कही। हालांकि उन्होंने किसी धर्म विशेष का नाम नहीं लिया। श्री ओबामा ने कहा कि हिंसा किसी समूह या धर्म विशेष से जुड़ा मामला नहीं है। नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में अपने संबोधन में श्री ओबामा ने कहा कि पूरे इतिहास में मानव जाति इन सवालों से जूझती रही है। पिछले महीने की 27 तारीख को नई दिल्ली में टाउन हॉल में श्री ओबामा ने धार्मिक सहिष्णुता की पुरजोर वकालत करते हुए आगाह किया था कि भारत तभी सफल हो सकता है, जब वह सबके धार्मिक विश्वासों का सम्मान करे। व्हाइट हाउस में कल इन आरोपों को खारिज कर दिया था कि धार्मिक सहिष्णुता के संबंध में श्री ओबामा की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी को लक्ष्य बनाकर की गई थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि समग्र रूप से श्री ओबामा का वक्तव्य भारत और अमरीका दोनों के मुख्य लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के संदर्भ में था।
---------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि चुनाव के लिए पर्चा भरते समय आपराधिक ब्यौरा छिपाने वाले उम्मीदवारों का निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि अपराधों विशेषकर जघन्य अपराधों की जानकारी न देने से मतदाता बेहतर विकल्प चुनने से वंचित रह जाते हैं। इस तरह के निर्वाचन को रद्द किया जाना चाहिए।
उच्चतम न्यायालय ने लंबित आपराधिक मामलों का पूरा ब्यौरा न देने पर तमिलनाडु के एक उम्मीदवार- कृष्णमूर्ति पर दायर मुकदमा में यह फैसला दिया।
---------
राजस्थान में 33 जिला परिषदों के चुनाव में 21 परिषदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 14 और कांग्रेस ने सात परिषदों का चुनाव जीता है। जिला परिषद की 1,014 सीटों में से 674 सीटों के नतीजे भी घोषित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी को 408 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने 253 सीटें जीती हैं। पंचायत समिति की 6,236 सीटों में से 6,038 के परिणाम मिल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी को पंचायत समिति की 2,955, कांग्रेस को 2,483, निर्दलीय उम्मीदवारों को 534, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को 39 और बहुजन समाज पार्टी को 26 सीटें मिली हैं।
---------
निर्वाचन आयोग ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में मुख्य निर्वाचन आयुक्त हरिशंकर ब्रह्मा ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक मशीनों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है।
हमारी ईवीएम मशीनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकती है और अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो हमारे पास पर्याप्त संस्थागत सुरक्षा की व्यवस्था है, जैसे-गड़बड़ी रोकने के लिए प्रथम स्तर पर जांच का इंतजाम है, राजनीतिक दल हैं, इंजीनियर भी हैं। इसके अलावा मतदान के दिन भी दो-तीन बार जांच की जायेगी।
---------
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली में सत्तर सदस्यों की विधानसभा के लिए 673 उम्मीदवारमैदान हैं।
एक करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाता 673 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार राजधानी में 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 714 को संवेदनशील घोषित और 191 अति संवेदनशील मतदान केंद्र के रुप में चिन्हित किया गया है। इस विधानसभा चुनाव में कुल 63 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं। जबकि पिछले चुनाव में 71 महिला उम्मीदवार मैदान में थी। वहीं 2 लाख 27 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसके अलावा 311 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र सौ साल से ऊपर है। राजधानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा शराब बांटने जैसे मामलों को रोकने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। ताकि उम्मीदवार मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सके। दीपेंद्र कुमार, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
---------
राजधानी में कल दिल्ली परिवहन निगम की बसें सुबह चार बजे से चलेंगी। मतदान कर्मियों के लिए यह व्यवस्था की गई है। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी सवेरे 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। सभी लाइनों पर चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आधे घंटे के अंतराल में गाडि़यां चलेंगी।
-------
हरियाणा सरकार ने कल सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, बोर्ड और निगमों में विशेष आकस्मिक अवकाश या वेतन सहित अवकाश देने का फैसला किया है। वोट डालने के लिए यह अवकाश राज्य सरकार के उन कर्मचारियों को मिलेगा जो दिल्ली में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।
---------
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के बजाय अपनी समस्याओं पर ध्यान दे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन, पाकिस्तान में कथित कश्मीर सालिडेरिटी डे के अवसर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा सहित विभिन्न पार्टियों और संगठनों की रैलियों और भाषणों के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। श्री अकबरूद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान का जो नहीं है और जो कभी होगा भी नहीं उसे उसकी इच्छा नहीं करनी चाहिए।
---------
श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना 15 फरवरी से चार दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे। राष्ट्रपति की यह पहली विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने कहा कि सिरीसेना की यात्रा के दौरान आपसी हित के मुददों और शांति बहाली की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
भारत और श्रीलंका करीबी पड़ोसी देश हैं। इसलिए जब दोनों नेता मिलेंगे तो आपसी हितों पर बातचीत करेंगे। उन सभी मुद्दों पर वार्ता होगी जो दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सिरीसेना ने राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ रिश्ते सुधारने को प्राथमिकता दी थी। इसलिए उनकी यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
हाल के वर्षों में दि्वपक्षीय रिश्तों में कई कारणों से खटास आई हैं। इनमें प्रमुख है अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ श्रीलंका सरकार द्वारा राजनैतिक सुलह पर कोई काम न करना, भारतीय मछुआरों का श्रीलंका में बार-बार पकड़े जाना और राजपक्षे सरकार का चीन की तरफ झुकाव। इन सभी मुद्दों पर नई दिल्ली में विस्तार के चर्चा होगी। भारत द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद में मार्च सत्र में पेश की जा रही श्रीलंका के खिलाफ रिपोर्ट के संदर्भ में श्रीलंका के राष्ट्रपति इस दौरे पर भारत का सहयोग भी मागेंगे। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो।
---------
प्रधानमंत्री और नवगठित नीति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी आज आर्थिक विशेषज्ञों के साथ अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस महीने के अंत में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने की सरकार की तैयारी के क्रम में यह बैठक बुलाई गई है।
-------
जॉर्डन की वायुसेना ने पायलट मोअज अल कसासबेह की हत्या करने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के ठिकानों पर कई हमले किए हैं। जोर्डन के शाह अब्दुल्ला-द्वितीय ने पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकवादियों ने कसासबेह को जिंदा जला दिया था। हमारे संवाददाता ने बताया कि जॉर्डन के विदेश मंत्री नासेर जुदेह ने अम्मान में कहा है कि सेना इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर पूरी शक्ति से कार्रवाई करेगी।
जॉर्डन के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में डेरअजोर और राका में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के आतंकियों के ठिकानों पर लगातार बम बरसाए। जॉर्डन सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इसमें आतंकियों के हथियारों के भंडार और उनके प्रशिक्षण कैंप तबाह हुए हैं। हवाई हमलों को अमेरिकी मदद के साय में अंजाम दिया गया। जॉर्डन के सरकारी टेलीविजन पर बमबारी करते हुए लड़ाकू विमानों को दिखाया गया। बमबारी से पहले विमानों को आतंकियों द्वारा मारे गए पायलट मोअज अल कसासबेह के गावं पर सलामी देते हुए दिखाया गया। जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने शहीद पायलट के गांव जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
----------
केरल में 35वें राष्ट्रीय खेलों में प्रमुख मुक्केबाज ऑलिम्पिक पदक विजेता विजेन्द्र सिंह, सरजूबाला देवी,प्रीत बेनीवाल और सुमित सांगवान प्रतियोगिता से हट गये हैं। मुक्केबाजी स्पर्धा आज से शुरू होनी है।सेना 31 स्वर्ण , 12 रजत और 11 कांस्य पदक लेकर पदकतालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है।
---------
समाचार पत्रों से
- दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार थमने पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है--21 हजार से ज़्यादा रैलियों-सभाओं के बाद मंच से आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म, वोटिंग कल। विदेशों में जमा काले धन पर भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है--पंद्रह लाख की बात सिर्फ राजनीतिक जुमला। अमर उजाला कहता है--अंतिम दिन दलों ने झौंकी ताकत, पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क में जुटे। दिल्ली चुनाव पर दैनिक ट्रिब्यून के शब्द हैं--दिल्ली बदलती है तो सबको बदल देती है।
- बिहार में जनता दल यूनाइटेड में राजनीतिक दांव-पेंच पर दैनिक जागरण की टिप्पणी है--बागी हुए मांझी, पार्टी अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी विधायक दल की बैठक को बताया अवैध, लिखी जा चुकी मांझी को हटाने की पटकथा। उधर, जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास परपंजाब केसरी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हवाले से लिखा है--भाजपा और पीडीपी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम अंतिम चरण में।
- शारदा घोटाले की जांच की निगरानी से सुप्रीम कोर्ट के इंकार पर जनसत्ता की टिप्पणी है--पश्चिम बंगाल सरकार को झटका। अमर उजाला के अनुसार--गोस्वामी के हश्र से कई अफसर सतर्क, मतंग की चकाचौंध में फंसे हैं दर्जनों आई.ए.एस.-आई.पी.एस. अधिकारी। पत्र ने मंत्रालयों में अवांछित लोगों की आवाजाही पर केंद्र सरकार के सख्त रुख का जिक्र किया है।
- चर्च पर हमले के मामले पर हिंदुस्तान ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को सुर्खी दी है--धर्म आधारित भेदभाव बर्दाश्त नहीं। गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को सुरक्षा बढ़ाने के दिये निर्देश।
