दिन भर की दस प्रमुख खबरें पढ़ें :03/02/2015



1. रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के लिए एसएलआर में आधा प्रतिशत की कमी की। रेपो दर सात दशमलव सात पांच प्रतिशत पर बरकरार रखी।रिलायंस और आदित्‍य बिड़ला समूह लघु बचत और भुगतान बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों में।

2. पेट्रोल और डीजल के दाम घटे। पेट्रोल में दो रूपये 42 पैसे और डीजल में दो रूपये 25 पैसे प्रति लीटर की कमी।

3. भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आरोप कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने दिल्‍ली के 16 साल बरबाद किए। आम आदमी पार्टी ने उच्‍चतम न्‍यायालय से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के खातों की विशेष जांच दल से जांच की मांग की। वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा-न्‍यायालयों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए काले धन का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया।

4. राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्‍ली के वसंत कुंज में चर्चा पर कल हुए हमले के आरोपों के बारे में केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय और दिल्‍ली सरकार विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी।

5. इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने किसानों को गन्‍ने की बकाया राशि के भुगतान के बारे में पांच सितम्‍बर के अपने आदेश का पालन न करने के लिए उत्‍तर प्रदेश में दस जिला मजिस्‍ट्रेटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

6. जम्‍मू कश्‍मीर में भारी हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग फिर बंद।

7. पंजाब सरकार ने शिक्षा और धार्मिक संस्‍थानों के निकट तम्‍बाकू उत्‍पादों और मात्र एक सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी है।

8. Sergio Mattarella ने आज इटली के नये राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण कर ली ।

9. फिजी के प्रधानमंत्री वॉरैक बैनीमारामा ने कहा है कि उनका देश यूनियन जैक के स्‍थान पर अपना राष्‍ट्रीय ध्‍वज अपनाएगा।

10. 35वें राष्‍ट्रीय खेलों में ओलंपियन विजय कुमार ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता, जसवीर कौर ने महिलाओं की वेटलिफटिंग की 63 किलो वर्ग में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।