समाचार संध्या 26/01/2015

मुख्य समाचार :-
  • राष्‍ट्र ने अपना 66 वां गणतंत्र दिवस उत्‍साह के साथ मनाया। राजपथ पर देश की सैन्‍य शक्ति और सांस्‍कृतिक विवि‍धता प्रदर्शित। श्री बराक ओबामा समारोह के मुख्‍य अतिथि बनने वाले अमरीका के पहले राष्‍ट्रपति।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भरोसेमंद कर व्‍यवस्‍था का वायदा किया। कहा- प्रधानमंत्री कार्यालय सभी बड़ी परियोजनाओं की निगरानी करेगा।
  • जाने-माने कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण का निधन।
  • हरियाणा में हिसार में टैम्‍पो की रेलगाड़ी से भिडंत में बारह लोगों की मृत्‍यु। पांच घायल।
  • सिडनी में तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण रद्द।
  • ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में।
------------
राष्‍ट्र आज अपना 66वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्‍लास से मना रहा है। दिल्‍ली में राजपथ पर मुख्‍य समारोह में भारत की सैन्‍य शक्ति और विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धि तथा आधुनिकतम रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। भारत की सांस्‍कृतिक और सामाजिक परंपराओं की अनेक राज्‍यों और प्रदेशों की झांकियां  भी प्रदर्शित की गईं। परेड में हाल ही में हासिल किए गए लम्‍बी दूरी के निगरानी और पनडुबी रोधीविमान-पी आठआई और लम्‍बी दूरी के उन्‍नत मिग-उन्‍तीस के विमानों का भव्‍य प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा, उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उपस्थित थे। समारोह की शुरूआत इंडिया गेट पर अमर जवान ज्‍योति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई।
परेड से पहले राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शांतिकाल के सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार अशोक चक्र मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार सिंह को मरणोपरांत प्रदान किया।
महिला सशक्तिकरण इस वर्ष परेड का मुख्य विषय है। पहली बार सशस्त्र सेनाओं की महिला टुकडि़यों ने राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया।
परेड में स्वदेश निर्मित मध्य दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलमल्टी बैरल रॉकेट प्रक्षेपक पिनाकलेजर से निर्देशित मिसाइलटी-90 भीष्म टैंक और अन्य सैन्य साजो सामान प्रदर्शित किये गये।
परेड का मुख्य आकर्षण वायुसेना का फ्लाई पास रहा। भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाति विभिन्न प्रदेशों की झाकियां और स्कूली बच्चों के रंग-बिरंगे नृत्य प्रदर्शन ने सब का मन मोह लिया।
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित 24 बच्चे भी परेड में शामिल हुए। मेक इन इंडिया की झांकी ने भी लोगों को सम्मोहित किया।
-------------
राज्‍यों से भी गणतंत्र दिवस मनाने की खबरें मिली हैं। जम्‍मू कश्‍मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्‍य समारोह जम्‍मू में हुआ।
असम में मुख्‍यमंत्री तरूण गोगोई ने गुवाहाटी में राष्‍ट्रीय तिरंगा फहराया। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि हिंसा से किसी भी समस्‍या का समाधान नहीं हो सकता है। सरकार आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
-------------
झारखंड में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, पिछडे वर्गों और अल्‍पसंख्‍यकों के विकास में तेजी के लिए जल्‍द ही राज्‍य विकास परिषद का गठन किया जाएगा। राज्‍यपाल सैय्यद अहमद ने आज रांची में गणतंत्र दिवस समारोह में बताया कि इस परिषद में जन प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और इस विषय से संबंद्ध विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।
-------------
हिमाचल प्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय समारोह राजधानी शिमला में हुआ, जहां राज्‍यपाल उर्मिला सिंह ने तिरंगा फहराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समारोह का आर्कषण केंद्र कैदियों का बैंड और उनकी प्रस्‍तुति थी।
राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गवाह बना जहां कैदियों की बैंड पार्टी के लिए ये गौरवपूरक्षण रहे। इस बैंड पार्टी में रामकृष्‍ण के नेतृत्‍व में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्‍सा लिया। सफेद पोशाक पहले इस 13 सदस्‍यी दल ने बैंड पर अपनी कार गुजारी से सभी को प्रभावित किया। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
_____
नेपाल की राजधानी काठमांडू से हमारे संवाददाता ने बताया है कि वहां भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
आज काठमांडू स्‍थित भारतीय राजदूत दूतावास में 66वां गणतंत्र दिवस सदभाव और उत्‍साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नेपाल में रहने वाले हजारों भारतीयों में जबर्दस्‍त उत्‍साह देखा गया। भारतीय शास्‍त्रीय संगीत एवं नृत्‍य के सुमधूर ध्‍वनियों के बीच यहां तिरंगा फहराया गया। राजदूत रंजीत रे ने इस अवसर पर राष्‍ट्रपति संदेश का वाचन किया। नेपाल स्‍थित वीरगंज व अन्‍य स्‍थलों से भी गणतंत्र दिवस मनाए जाने की जानकारी मिली है। मनीष गौतम, आकाशवाणी समाचार काठमांडू, नेपाल।
_______
पश्चिम एशिया में प्रवासी भारतीयों ने बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संयुक्त अरब अमारात में भारत के राजदूत एम.के. लोकेश ने अबुधाबी स्थित भारतीय दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
दुबई में भारत के महावाणिज्‍य दूत अनुराग भूषण ने भारत के महावाणिज्‍य दूतावास और सिकेंचे हाईस्‍कूल में तिरंगा लहराया। उन्‍होंने खासतौर से युवकों से संविधान के मूल्‍य और समृद्ध भारतीय परंपरा और संस्‍कृति की भावना को आत्‍मसात करने पर बल दिया। छात्रों के शानदान मार्च पास्‍ट के बाद रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्‍कूली बच्‍चों ने पेश किया। इसके जरिए नारी शक्‍ति का आह्वान करने कन्‍या भूण हत्‍या के खिलाफ आवाज उठाने और समाज में उनका योथोतित स्‍थान और सम्‍मान दिलाने का आह्वान किया गया। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
______
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक का विषय है- भारतीय गणतंत्र के 65 वर्ष : एक सफर यह कार्यक्रम एफ एम गोल्‍ड चैनल और अतिरिक्‍त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्‍बर 011-2331-4444 पर सवाल पूछ सकते हैं।
..........
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सभी बड़ी कारोबारी परियोजनाओं की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा। नई दिल्‍ली में भारत-अमरीका सीईओ फोरम की बैठक में उन्‍होंने कहा कि कारोबारी वर्ग की सभी समस्‍याओं का समाधान सुशासन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने कारोबारियों की सुविधा के लिए इसे सुगम बनाने की दिशा में पहल की है।
अभी हमने इनिशिएटिव लिया है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस कागजी कार्रवाई कम हो डिजिटल ऑनलाइन सिस्‍टिंग हो जाए और एक ही प्रकार के डाक्‍यूमेंट हरेक को ऐविलेबल हो। ये सारी चीजें हमने किया है और मैं समझता हूं कि इसमें हम सफलतापूर्वक धीरे-धीरे परिणाम ले आयेंगे। मुझे विश्‍वास है।
श्री मोदी ने कहा कि देश में क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भारी निवेश किया जाना चाहिए।
अगर भारतीयों का परचेजिंग पावर ही नहीं होगा तो दुनिया से क्‍या इंपोर्ट करेंगे। अगर मुझे परचेजिंग पावर बढ़ाना है। तो मेरी इकोनोमिकी को ग्रो करना पड़ेगा। इकोनोमी को ग्रो करने का सबसे पहला क्षेत्र दिखता है वो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर में इंवेस्‍टमेंट एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर मुझे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर चाहिए रिवरबेड का काम है। केनाल नेटवर्क हैं। एग्रो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी बहुत बड़ी आवश्‍यकता।

इस अवसर पर अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे इस बात से उत्‍साहित हैं कि भारत में अमरीकी निवेश बढ़ रहा है, साथ ही भारतीय भी अमरीका में निवेश कर रहे हैं।  श्री ओबामा ने कहा कि वे चाहते हैं कि व्‍यापार तथा निवेश और बढे, क्‍योंकि इससे दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा।
-------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि एशियाई बाजारों में भारत ऐसा देश है जहां कारोबार के लिए सबसे ज्‍यादा अनुकूल परिस्थि‍तियां हैं। भारत-अमरीका बिजनेस समिट में उन्‍होंने कहा कि भारत के पास युवाओं की शक्ति है,  उद्यमशीलता है और किसानों की प्रतिभा है। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र और कृषि में भारी निवेश की जरूरत है। श्री मोदी ने भरोसेमंद कर व्‍यवस्‍था का वायदा किया और कहा कि रेलवे क्रांति की प्रक्रिया भी जारी है।
अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस अवसर पर कहा कि भारत और अमरीका सच्‍चे वैश्विक भागीदार हैं और उनकी ये यात्रा केवल सांकेतिक रूप से ही नहीं, बल्कि वास्‍तव में महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि भारत और अमरीका के बीच व्‍यापार बढ़कर प्रति वर्ष एक सौ अरब डॉलर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
-------------
असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होने के छह वर्ष बाद भारत और अमरीका ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत की दूसरी यात्रा में जो महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की है, उसकी खबरें अमरीकी मीडिया में छाई हुई है। द वाल स्ट्रीट जर्नल की सुर्खी है- मोदी ने कहा, असैन्य परमाणु व्यापार पर बात आगे बढ़ी, जबकि द वांशिगटन पोस्ट की सुर्खी थी- ओबामा, मोदी ने परमाणु मुद्दे पर सफलता का दावा किया
-------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा आकाशवाणी के मन की बातकार्यक्रम में कल रात आठ बजे से देश को संयुक्‍त रूप से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। दोनों नेताओं का यह प्रसारण वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध रहेगा। क्षेत्रीय चैनल मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण बुधवार सुबह नौ बजे से करेंगे।                                         
--------

अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शाम राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेजबानी में एट होम समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्‍य बड़े नेता तथा राजनयिक भी उपस्थित थे।
-------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज ऑस्‍ट्रेलिया दिवस के मौके पर ऑस्‍ट्रेलिया के लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट पर कहा है कि वे पिछले वर्ष नवंबर में अपनी ऑस्‍ट्रेलिया यात्रा के दौरान वहां के लोगों द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी को हमेशा याद रखेंगे।
..........
हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के पास मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर एक टैम्‍पो की रेल से भिडंत के बाद बारह लोग घटना स्‍थल पर ही मारे गए और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों के अनुसार टैम्‍पो में कुल 19 यात्री सवार थे।
-------------
जाने माने कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण का लंबी बीमारी के बाद आज पुणे में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। पिछले हफ्ते उन्हें गंभीर अवस्था में पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक राष्ट्रीय अखबार में लक्ष्मण के कार्टून यू सेड इट शीर्षक के तहत 60 वर्ष से भी अधिक समय तक प्रकाशित होते रहे।
------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री लक्ष्मण के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा है कि उनके निधन से लोगों के जीवन में एक बड़ा शून्य छा गया है और देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।
-------------
सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन देशों के एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच आज बारिश के कारण रद्द हो गया।
बारिश की बूंदों ने जैसे भारतीय टीम को जीवनदान दे दिया। जब भारत ने 16 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बनाए थे, तब आखिरी बार मैच रुका और आखिरकार तीन घंटे के इंतजार के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया। इससे भारत को दो अंक मिल गए। यह दो अंक विश्‍व चैंपियन टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो वह अंकों के आधार पर इंग्‍लैंड को पीछे छोड़कर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के साथ खेलने की पात्रता हासिल कर लेगी। लेकिन मैच हारने, रद्द होने या टाई होने की स्थिति में भारत का सफर रुक जाएगा। धर्मेंद्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली
-------------
लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने-अपने जो‍ड़ीदारों के साथ ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जूनियर लड़कों के वर्ग में सुमित नगाल तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
-------------
माघ सप्‍तमी के अवसर पर ओडिशा में आज सवेरे कोणार्क के निकट चन्‍द्रभागा नाम से मशहूर अर्का क्षेत्र नदी में बड़ी संख्‍या में लोगों ने डुबकी लगाई। खबरों के अनुसार देश के विभिन्‍न भागों से आए ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्‍नान किया। माघ मेले में सूर्य भगवान के साथ-साथ महादेव की भी पूजा-अर्चना की जाती है।
........
दिल्‍ली मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 7 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को स्‍टेट आइकन बनाया है। सुशील कुमार मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
.........