समाचार संध्‍या 25/05/2015

मुख्य समाचार :- 
  • भारत और अमरीका ने असैन्‍य परमाणु समझौते को लागू करने में बने गतिरोध को दूर किया। अमरीका परमाणु और हथियार तथा तकनीकी निर्यात से संबद्ध चार बहुराष्‍ट्रीय समूहों में भारत की पूर्ण सदस्‍यता का समर्थन करेगा। दोनों देश रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत।
  • अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा-भारत के साथ मजबूत संबंध उनकी सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकता।
  • भारत और अमरीका, दोनों देशों के शासनाध्‍यक्षों के बीच हॉटलाइन व्‍यवस्‍था पर सहमत।
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा-बिना चर्चा के कानून लागू करना संसद के प्रति जनता के विश्‍वास का उल्‍लंघन।
  • पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा-लालकृष्‍ण आडवाणी, अभिताभ बच्‍चन, दिलीप कुमार सहित नौ को पद्म वि‍भूषण, बिल और मिलिन्‍दा गेट्स तथा जानू बरूआ सहित बीस को पद्मभूषण और 75 को पद्मश्री पुरस्‍कार।
  • सैय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स का खिताब बरकरार रखा। 
-------------
अमरीका और भारत असैन्‍य परमाणु सहयोग के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अौर अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज नई दिल्‍ली में सीधी वार्ता में असैन्‍य परमाणु समझौते के रास्‍ते की बाधाओं को दूर करने पर सहमति बनी।
श्री मोदी ने अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता के बाद संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि परमाणु समझौता भारत और अमरीका के बीच संबंधों का मुख्‍य आधार है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश इस दिशा में व्‍यापारिक सहयोग के भारतीय नियमों और अन्‍तरराष्‍ट्रीय जवाबदेही कानूनी तथा तकनीकी और व्‍यावसायिक  उपयोगिता के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री ओबामा ने चार बहुपक्षीय परमाणु निर्यात नियंत्रण समूह में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता के लिये समर्थन का आश्‍वासन दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका ने रक्षा के क्षेत्र में दस वर्षीय सहयोग करने पर सहमति जताई है। समुद्री सुरक्षा के मसले पर भी दोनों देश परस्‍पर संबंध बढ़ाने पर राजी हुये हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश अत्‍याधुनिक रक्षा परियोजनाओं के लिये सह विकास और सह निर्माण पर भी सहमत हुये हैं। इससे देश के रक्षा उद्योग को उन्‍नत बनाने तथा विनिर्माण क्षेत्र के विस्‍तार में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश उनन्‍त रक्षा प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में और संभावनायें भी तलाशेंगे।
श्री मोदी ने आतंकवाद को एक बड़ा वैश्‍विक खतरा बताते हुये कहा कि भारत और अमरीका इससे निपटने के लिये वैश्‍विक स्‍तर पर एक साझा रणनीति बनाने पर सहमत हो गये हैं।
अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भारत के साथ प्रगाढ़ रिश्‍ते उनकी सरकार की विदश नीति का अहम हिस्‍सा बने रहेंगे। उन्‍होंने ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के प्रयास में मदद करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत के साथ मजबूत रिश्‍ते अमरीका के लिये बेहद अहम हैं। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हो चुकी है, जिसमें और भी इजाफा करना जरूरी है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भारत में कारोबार आसान बनाने के लिये किये गये उपायों की सराहना की और कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार और आर्थिक साझेदारी का असली फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचना चाहिए।
-------------
पहली बार भारत और अमरीका अपने शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बीच हॉटलाईन टेलीफोनिक व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने पर सहमत हो गये हैं। आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं के समक्ष दोनों नेताओं के साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हॉट लाईन की यह व्‍यवस्‍था होगी। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच महत्‍वपूर्ण मुद्दों में भरोसेमंद और ठोस भागीदारी के एक हिस्‍से के तौर पर यह व्‍यवस्‍था की गई है। उन्‍होंने कहा कि भारत और अमरीका के बीच विचारों के निरंतर आदान-प्रदान के लिए यह समझौता किया गया है।
-------------
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि बिना चर्चा कानून बनाने से संसद की कानून निर्माण की भूमिका को धक्‍का पहुंचता है। ये न तो लोकतंत्र के लिए अच्‍छा है और न ही कानून बनाने से संबंधित नीतियों के लिए ही अच्‍छा है। श्री मुखर्जी ने भूमि अधिग्रहण सहित हाल ही में जारी अध्‍यादेशों के आलोक में यह बात कही। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि अध्‍यादेश के मार्ग से कानून लाने से लोगा का भरोसा टूटता है। सक्रिय विधायिका के बिना शासन संभव नहीं है। यह विधायिका ही है जो जनता की इच्‍छाओं को प्रतिबिंबित करती है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि इसके लिए भागीदारी के बीच मतभेदों को दूर करने तथा बनाये जाने वाले कानूनों पर आम सहमति लाने की जरूरत होती है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि विभिन्‍न समुदाय के बीच बहुलतावाद, सहिष्‍णुता और सौहार्द को पूरी दृढ़ता और सतर्कता के साथ संरक्षित रखने की जरूरत है। महात्‍मा गांधी के वाक्‍य के हवाले से उन्‍होंने कहा कि धर्म, एकता  की एक शक्ति है और उसे टकराव का मुद्दा न बनाया जाय। उन्‍होंने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ राजनीतिक विचारों से लोगों में जुनून पैदा करने से बचना चाहिए।
सीमा के पास हाल ही में संघर्ष विराम के उल्‍लंघन की घटनाओं का उल्‍लेख करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि कारगर कूटनीति तथा अभेद्य सुरक्षा प्रणाली के माध्‍यम से उचित जवाब दिया जाना चाहिए। विश्‍व को आतंकवाद के इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए भारत का साथ देना चाहिए।
-------------
पदम पुरस्‍कारों की आज घोषणा की गई।  पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण्‍ आडवाणी, फिल्‍म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, दिलीप कुमार और पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित नौ लोगों को पदमविभूषण, दिया जायेगा।
पूर्व मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एन0 गोपालास्‍वामी, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्‍यप, हरीश साल्‍वे, बिल गेटस और उनकी पत्‍नी मिलिन्‍डा गेटस और जानू बरूआ  
सहित बीस लोगों को पदमभूषण और 75 को पदमश्री सम्‍मान  दिए जायेंगे।
-------------
देश कल 66वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। राजधानी में मुख्‍य गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 
इस साल अमरीका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्‍य अतिथि हैं। इस अवसर पर आयोजित परेड विजय चौक से होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी। कार्यक्रम में विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्र सरकार के विभागों की लगभग दो दर्जन झांकियां प्रस्‍तुत की जाएंगी। इस दौरान राष्‍ट्रपति सैन्‍य और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की परेड की सलामी भी लेंगे।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्‍ली पुलिस ने राजपथ और परेड मार्ग से जुडे यातायात में भी बदलाव किया है।
दिल्‍ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से कुछ मेट्रो स्‍टेशनों पर प्रवेश और निकास की सुविधा दोपहर तक बंद रखने का फैसला किया है।  मेट्रो ने कल दोपहर दो बजे तक स्‍टेशनों पर गाडियों की पार्किंग पर भी रोक लगा दी है।
-------------
कल राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड निकाली जायेगी और आकाशवाणी से इसका सीधा प्रसारण कल नौ बजकर बीस मिनट से प्रसारित किया जायेगा। इसे आकाशवाणी के सभी चैनल प्रसारित करेंगे।
-------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आकाशवाणी पर मन की बात के अगले संस्करण में मिलकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण एफएम गोल्ड और राजधानी चैनलों पर मंगलवार को रात आठ बजे से किया जाएगा। क्षेत्रीय चैनल इस कार्यक्रम का प्रसारण बुधवार को सुबह नौ बजे से करेंगे। आप अपने सवाल वेबसाइट mygov.nic.in पर भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री मन की बातकार्यक्रम के जरिए पिछले वर्ष अक्तूबर से हर महीने रेडियो पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
-------------
लखनऊ में सैय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रां-प्री गोल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स और पी कश्‍यप ने पुरूष सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में साइना ने स्‍पेन की मारिन कैरोलिना को पराजित कर दूसरी बार यह खिताब जीता। पुरूष सिंगल्‍स के खिताबी मुकाबले में परुपल्ली कश्यप ने के. श्रीकांत को शिकस्‍त दी।
-------------
सिडनी में त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में कल भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद आकाशवाणी से इस मैच का आंखो देखा हाल राजधानी और एफ.एम. गोल्‍ड चैनल से सुना जा सकेगा। भारत इस श्रृंखला में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। अपने सभी मैच जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
 -------------