दोपहर समाचार 25/01/2015

मुख्य समाचार
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत करने के लिए शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता।
  • राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करेंगे।
  • जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी बलों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्‍लंघन करते हुए आज अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर रणवीर सिंह पुरा सेक्‍टर में गोलीबारी की।
  • मोबाइल फोन उपभोक्‍ता ऑन लाइन या  एनड्रॉयड वाले मोबाइल फान से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को तुरंत फीडबैक दे सकेंगे।
  • पूर्वी यक्रेन में रॉकेट हमलों में तीस लोगों की मौत।  
  • खेलों में ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस में लिएंडर पेस मिक्‍सड डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे।
  • लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में सायना नेहवाल का सामना कैरोलीन मरिन से और के. श्रीकांत का मुकाबला पी कश्‍यप से।
...........
भारत यात्रा पर आये अमरीकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अब शिष्‍टमंडल स्‍तर की बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में भोजन के दौरान संक्षिप्‍त बातचीत की।      इससे पूर्व राष्‍ट्रपति भवन में श्री ओबामा को 21 तोपों की सलामी दी गई।
गार्ड ऑफ ऑनर के निरीक्षण और वहां मौजूद गणमान्‍य लोगों से मुलाकात के बाद श्री बाराक ओबामा ने कहा कि वे भारत में किए गए असाधारण अतिथ्यि सत्‍कार के लिए आभारी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता के दौरान श्री ओबामा और श्री मोदी के बीच असैन्‍य परमाणु संधि पर बातचीत होने की संभावना है।
दोनों नेता रक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ व्‍यापार क्षेत्र में संबंधों की मजबूती पर भी चर्चा करेंगे। अंतरिक्ष और साइबर रक्षा के साथ-साथ आंतकवाद का मुकाबला करने में सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर भी ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। भारत, दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास की असीम क्षमता देखता है। भारत वैश्विक और पड़ोसी स्‍तर पर शांति और स्थिरता को लेकर भी अपना पक्ष रखेगा। अमेरिका, पूंजी, प्रौद्योगिकी, ज्ञान और कौशल के क्षेत्र में भारत का एक महत्‍वपर्ण्‍ूा भागीदार है, इसलिए दोनों देशों की जनता को श्री मोदी और श्री ओबामा की आज की बातचीत से काफी उम्‍मीदें हैं। संत बहादुर के साथ शीला, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।
श्री ओबामा अपनी पत्‍नी मिशेल ओबामा के साथ तीन दिन की यात्रा पर आज सुबह नई दिल्‍ली पहुंचे। सामान्‍य प्रोटोकॉल से हटकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमरीकी राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा का स्‍वागत करने हवाई अड्डा गए।
दिल्‍ली पहुंचने के तुरंत बाद राष्‍ट्रपति ओबामा की राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद ने ट्वीटर पर संदेश दिया-- जयहिन्‍द । संदेश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्‍ली आने और अमरीका-भारत सहयोग में नये अध्‍याय की शुरूआत पर  ओबामा सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं।
श्री ओबामा राजघाट भी गए और वहां राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्‍होंने  वहां एक पीपल का पौधा भी रोपा। वे कल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्‍य अतिथि होंगे। पूर्व राजनयिक विनोद ग्रोवर का मानना है कि इससे भारत और अमरीका के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
रिपब्लिक डे के कुछ सिग्‍नेचर होते है उसके लिए कोई अमेरिकन राष्‍ट्रपति भारत नहीं आया है। इसलिए ये बहुत महत्‍वपूर्ण है और  अब आगे क्‍या होगा वो देखना पड़ेगा। एक तो हमें न्‍यूक्लिर डील का सॉल्‍व करना है दूसरा, ट्रेड इकॉनोमिक वट कैन वी डू। एक बात ओर महत्‍वपूर्ण है कि हमें अमेरिका को बिल्‍कुल साथ लाना पड़ेगा आतंकवादियों की लड़ाई में। आप देख रहे है सीरिया में क्‍या हो रहा है और इसके इफेक्‍ट इंडिया में भी होंगे। तो इसकी हमें बहुत जरूरत है भविष्‍य में। ये बहुत बड़ा इम्‍पोर्टेंट इशु है, इससे आशा है कुछ हल निकल आएगा।
...........
श्री नरेंद्र मोदी और श्री बराक ओबामा आकाशवाणी पर मन की बात के अगले संस्करण में मिल कर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण एफएम गोल्ड और राजधानी चैनलों पर मंगलवार रात आठ बजे से किया जाएगा। क्षेत्रीय चैनल इस कार्यक्रम का प्रसारण बुधवार को सुबह नौ बजे से करेंगे। लोग अपने सवाल वेबसाइट mygov.nic.in पर भेज सकते है।
...........
राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर आज शाम 7 बजे राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। इसे आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क तथा दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से प्रसारित किया जाएगा। यह पहले अंग्रेजी में और बाद में इसका हिंदी अनुवाद प्रसारित होगा। आकाशवाणी से प्रादेशिक भाषाओं का रूपांतरण रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
इस वजह से शाम सात बजे से प्रसारित होने वाले कुछ हिन्‍दी और अंग्रेजी समाचार बुलेटिन और कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।
शाम सात बजे का हिन्‍दी समाचार बुलेटिन, शाम सात बजकर पांच मिनट का हिन्‍दी खेल समाचार, सात बजकर 35 मिनट पर प्रसारित होने वाला सामयिकी, रात आठ बजे का अंग्रेजी समाचार बुलेटिन, आठ बजकर पांच मिनट का स्‍पोट़र्स न्‍यूज , आठ बजकर 20 मिनट पर प्रसारित होने वाला समाचार दर्शन और 9 बजकर तीस मिनट पर प्रसारित होने वाला अखिल भारतीय रविवासरीय संगीत सभा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
...........
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कल गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आंशिक रूप से प्रभावित होंगी।  मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल आज सुबह छह बजे से कल दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे।
...........
जम्‍मू कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी बलों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्‍लंघन करते हुए आज अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर रणबीर सिंह पुरा सैक्‍टर में गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्‍तान की ओर से रात दो बजे टैंट और जुगनूचक की अग्रिम भारतीय चौकियों पर सीमापार से मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। सीमा सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी लगभग दो घंटे तक चली। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
...........
मोबाइल फोन उपभोक्‍ता अब ऑपरेटरों से उपलब्‍ध सेवा की गुणवत्‍ता के बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई को तुरंत फीडबैक दे सकेंगे। उपभोक्‍ता ऑनलाइन या एंड्रॉयड वाले मोबाइल फोन से ट्राई को शिकायत कर सकेंगे। ट्राई के सचिव सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि ट्राई द्वारा निर्धारित न्‍यूनतम सेवा मानक का पालन करने में नाकाम ऑपरेटरों को जुर्माना देना होगा। मौजूदा नियमों के अनुसार ट्राई मोबाइल सेवा के निर्धारित मानक का पालन नहीं करने पर दूरसंचार ऑपरेटर पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है। ऐसी नाकामी दुबारा होने पर एक लाख रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।
...........
आज पांचवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
...........
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से निर्वाचन आयोग की आसान मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया का उपयोग करने के लिए कहा है। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने संदेश में श्री मोदी ने देशवासियों और निर्वाचन आयोग को बधाई दी है। उन्‍होंने देश के सभी मतदाताओं से इस वर्ष की थीम आसान पंजीकरण आसान संशोधन का पूरा उपयोग करने का अनुरोध किया है। श्री मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्‍छा संकेत है कि हाल के चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है खास तौर से महिलाओं और युवा मतदाताओं में बहुत उत्‍साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने निर्वाचन आयोग को भी बधाई दी, जो आज अपना स्‍थापना दिवस मना रहा है। उन्‍होंने उन अधिकारियों और  कर्मचारियों को भी बधाई दी है जिन्‍हें आज मतदाताओं को शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के अभियान के लिए सम्‍मानित किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार भारत में इस समय लगभग 84 करोड़ मतदाता हैं।
...........
तेलंगाना और आन्‍ध्रप्रदेश के राज्‍यपाल ई0 एस0 एल0 नरसिम्‍हन ने आज कहा कि वोट न देने वाले नागरिकों को सरकार की आलोचना का कोई अधिकार नहीं है। हैदराबाद में आज पांचवें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्‍या पर आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि जो नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने की अपनी जिम्‍मेदारी नहीं निभाते उन्‍हें सरकार से बेहतर सेवाओं की उम्‍मीद नहीं करनी चाहिए। उन्‍होंने युवाओं से वोट डालने का आह्वान किया।
...........
हिमाचल प्रदेश में आज पूरे उत्‍साह के साथ राज्‍य का स्‍थापना दिवस मनाया जा रहा है। बिलासपुर कस्‍बे में राज्‍य स्‍तर का समारोह आयोजित किया गया जहां मुख्‍यमंत्री बीरभद्र सिंह ने तिरंगा फहराया। एक रिपोर्ट -
बिलासपुर शहर के लोगों के लिए ये एक यादगार दिन था। कंडाके ठंड के बावजूद बड़ी संख्‍या में लोग रंग-बिरंगी पोशाकों में इस प्रभावशाली समारोह के गवाह बने। मुख्‍यमंत्री बीरभद्र सिंह ने प्रथम मुख्‍यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्‍हें इस पहाड़ी प्रदेश का निर्माता बताया। उन्‍होंने राज्‍य के लोगों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वाधिक विकसित राज्‍य बनाया जा सके। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला 
...........
केरल में माओवादियों ने आज सुबह वायनाड जिले के तिरूनेल्‍ली में केरल राज्‍य पर्यटन विकास निगम के एक होटल पर हमला किया। जिला पुलिस प्रमुख पुट्टा विमलादित्‍या ने कहा कि छह लोगों के एक गुट ने हमला किया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी।  उन्‍होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
...........
मणिपुर में आज सुबह राजधानी इम्‍फाल में कीशमथौंग में बम विस्‍फोट हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह के पहले कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद पिछले तीन दिन में इम्‍फाल में यह ऐसी छठी घटना है।
पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट सुबह करीब साढ़े नौ बजे इम्‍फाल पुलिस थाने के तहत कीशमथौंग लाइसोम लीकै के नाम्‍बुल नदी तट पर हुआ। विस्‍फोट में कोई घायल नहीं हुआ।
...........
मराठी साहित्‍य के सुप्रसिद्ध लेखक, आलोचक और अनुवादक एम डी हटकांगलेकर का आज सुबह देहांत हो गया। वे 89 वर्ष के थे। वृद्धावस्‍था से संबंधित बीमारियों की वजह से उन्‍हें कुछ दिनों पहले अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। श्री हटकांगलेकर अखिल भारतीय मराठी साहित्‍य सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष थे। वे महाराष्‍ट्र की अनेक सा‍हित्यिक संस्‍थाओं से भी जुड़े हुए थे।
...........
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव बान की मून ने यूक्रेन सरकार के अधीन बंदरगाह शहर मरिउपोल पर विध्‍वंसक रॉकेट हमलों की निन्‍दा की है और रूस समर्थक अलगाववादी लड़ाकों के भडकाउ बयानों की आलोचना की है। पूर्वी यूक्रेन के मरिउपोल शहर में रूस समर्थक विद्रोहियों के  रॉकेट हमलों में 30 लोगों के मारे जाने और लगभग 100 के घायल होने के बाद श्री बान की मून का ये बयान आया है।
इससे पहले यूक्रेन ने हमलों के लिए रूस समर्थक विद्रोहियों को जिम्‍मेदार ठहराया था, लेकिन अलगाववादियों का कहना था कि हमलों के पीछे यूक्रेन की सेना का हाथ है।
...........
यमन की राजधानी सना में आज संसद की आपात बैठक होगी। बैठक में राष्‍ट्रपति हादी और सरकार के इस्‍तीफों के बाद यमन में उत्‍पन्‍न राजनीतिक और सुरक्षा संकट पर चर्चा होने की संभावना है। कल राष्‍ट्रपति हादी के समर्थन में हजारों नागरिकों ने देश भर में सड़कों पर प्रदर्शन किए।
हैती विद्रोहियों ने राष्‍ट्रपति भवन और उनके निजी आवास को घेर लिया था जिसके बाद विद्रोहियों की मांग स्‍वीकार करते हुए राष्‍ट्रपति को सत्‍ता से हटना पड़ा था। इस घटनाक्रम से यमन में शांति और सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर संकट पैदा हो गया है। हैती विद्रोही सत्‍ता में अधिक भागीदारी की मांग कर रहे हैं तथा अलकायदा उन्‍हें उकसा रहा है।
...........
नाइजीरिया में अधिकारियों ने बताया है कि सुन्‍नी जेहादी ग्रुप बोको हराम ने 190 बंधकों को छोड दिया है।  छोडे गए लोग शुक्रवार और शनिवार के बीच उत्‍तरी-पूर्वी शहर योब लौट गए हैं। अब भी कम से कम 20 लोग बंधक हैं। जेहादी लड़ाकों ने उत्‍तर-पश्चिम में मैदीगुरी शहर के पास कम से कम 15 ग्रामीणों को मार डाला और पूरी बस्‍ती को आग लगा दी। बोको हराम देश के उत्‍तर-पूर्वी हिस्‍से में इस्‍लामिक राज्‍य की स्‍थापना के लिए पांच साल से विद्रोह कर रहा है। इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित बोर्नो राज्‍य हुआ है। 
...........
लिएण्‍डर पेस और मार्टिना हिंगिस इस वर्ष के पहले ग्रैंड स्‍लैम ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के प्री-क्‍वाटर फाइनल में पहुंच गए हैं। पेस और हिंगिस की जोड़ी ने सैम थॉमसन और मसा जोवानोविक को 6-2, 7-6 से हराया।  हालांकि रोहन बोपन्‍ना और उनकी जोड़ीदार आरम्भिक दौर में ही बाहर हो गए।
सिंगल्‍स में रॉफेल नॉडाल, मारिया शारापोवा, यूजिनी बुचार्ड, इकातेरीना माकारोआ और थॉमस बर्डिच क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
लखनऊ में सैय्यद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में तीसरी वरीयता प्राप्‍त सायना नेहवाल खिताब बरकरार रखने के लिए खेलेंगी। फाइनल में सायना का सामना कैरोलीन मारिन से हो रहा है।
पुरूष सिंगल्‍स खिताब के लिए के.श्रीकांत का सामना पी.कश्‍यप से होगा। मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में मनु अत्री का सामना के.मनीषा से होगा।
...........
तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला में कल भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार आठ बजकर 50 मिनट पर सिडनी में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद आकाशवाणी से इस मैच का आंखो देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। इसे राजधानी और एफ.एम. गोल्‍ड चैनल से सुना जा सकता है। भारत इस श्रृंखला में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। अपने सभी मैच जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है।
...........
पाकिस्‍तान में आतंकरोधी अदालत ने कल प्रतिबंधित लश्‍करे झांगवी के दो आतंकवादियों को 3 फरवरी को फांसी देने का वारंट जारी किया। इन पर जून, 2001 में सोल्‍डर बाजार इलाके में साम्‍प्रदायिकता के आधार पर एक डॉक्‍टर की हत्‍या करने का आरोप है।
...........